ETV Bharat / state

समय पूर्व विधानसभा चुनाव के विरोध में झामुमो, कहा- सरकार के अंदर अस्थिरता और अधिकारियों में भ्रम फैलाने का रचा जा रहा कुचक्र - Jharkhand assembly election

JMM opposed holding early assembly election. झारखंड में समय से पहले विधानसभा चुनाव कराने के आसार जताए जा रहे हैं. इन दिनों भारत चुनाव आयोग की टीम भी प्रदेश में बैठक कर रही है. प्रदेश में समय से पहले चुनाव के कयास पर राजनीति शुरू हो गयी है.

JMM opposed holding early assembly election in Jharkhand
रांची में प्रेस वार्ता करते झामुमो नेता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 11, 2024, 10:59 PM IST

रांचीः झारखंड में समय से पूर्व विधानसभा चुनाव का विरोध शुरू हो गया है और झामुमो इसके विरोध में उतरा आया है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के अंदर अस्थिरता और अधिकारियों में भ्रम फैलाने का कुचक्र रचा जा रहा है. वहीं भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही झामुमो डर गया है.

समय से पहले विधानसभा चुनाव के आसार पर झामुमो का विरोध (ETV Bharat)

झारखंड में आसन्न विधानसभा चुनाव 2024 के आलोक में भारत निर्वाचन आयोग की सक्रियता बढ़ी हुई है. इन सबके बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सितंबर-अक्टूबर महीने में राज्य में विधानसभा चुनाव कराने के किसी भी प्रयास को अलोकतांत्रिक और अन्यायपूर्ण बताया है. झामुमो केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन की.

इस प्रेस वार्ता के माध्यम से झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने राज्य में समय पूर्व चुनाव के किसी भी प्रयास की तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा कि मौसम और पर्व त्योहार की वजह से 10 नवंबर तक किसी भी स्थिति में चुनाव कराना ठीक नहीं होगा. ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग से आग्रह है कि 10 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच झारखंड में विधानसभा चुनाव कराना ठीक होगा.
झामुमो केंद्रीय महासचिव ने सावन में बाबा बैद्यनाथ धाम, बासुकीनाथ में लगने वाले मेले, शारदीय नवरात्र, दीपावली, छठ सहित कई त्योहारों का जिक्र करते हुए कहा कि 10 नवंबर से पहले वह कौन सी तिथि है, जब चुनाव कराना संभव है.

सरकार के अंदर अस्थिरता और अधिकारियों में भ्रम फैलाने का कुचक्र रचा जा रहा है- सुप्रियो

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह से चुनाव आयोग सभी डीसी के साथ बैठक कर रहा है. इन बैठकों से साफ है कि राज्य के अधिकारियों में भ्रम और सरकार के अंदर अस्थिरता का भाव लाने की कोशिश हो रही है. यह किसके इशारे पर हो रहा है यह बड़ा सवाल है.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं होते समय से पूर्व चुनाव- झामुमो

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि समय से पहले चुनाव की बात सिर्फ झारखंड के लिए ही क्यों होती है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में ऐसा क्यों नहीं होता. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड सबके लिए चुनाव का एक शेड्यूल बना हुआ था. इस शेड्यूल से किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ झारखंड की जनता की अस्मिता से छेड़छाड़ जैसा होगा.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य की सरकार अपनी जनता के लिए कई योजनाएं समर्पित करना चाहती है, जिसमें रोड़ा डालने का काम किया जा रहा है. सरकार संभालते ही पहले वैश्विक महामारी से परेशानी हुई और उसके बाद भाजपा के इशारे पर ईडी की कार्रवाई से जनहित के काम प्रभावित हुए और अब जब ईडी कुछ कमजोर पड़ी है तो इसी यानी इलेक्शन कमीशन घुस गया है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि राज्य की सरकार अपने युवाओं को नौकरियां समर्पित करना चाहती हैं, कई तरह की योजनाएं तैयार हैं. ऐसे में राज्य की जनता और झारखंड मुक्ति मोर्चा की इलेक्शन कमीशन से अपील है कि वह राज्य हित में 10 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच में किसी भी दिन चुनाव करा लें.

विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही डर गया झामुमो- रमाकांत महतो

झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर पलटवार करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि झामुमो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भयभीत है. यही कारण है कि सत्ता के मद में झामुमो अब देश की संवैधानिक संस्था भारत निर्वाचन आयोग को ही डिक्टेट करने लगा हैं. झामुमो के डीएनए में देश के संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करना एवं उसे आदेशात्मक तरीके से धमकी देने की प्रवृत्ति रही है.

भाजपा प्रवक्ता रमाकांत महतो ने कहा कि झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य की यादाश्त शक्ति शायद कमजोर हो चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमानत पर जेल से बाहर आते ही दंभ भर रहे थे कि राज्य में जब भी चुनाव हो जाए हम डरने वाले नहीं हैं. फिर आज झामुमो को चुनाव की घोषणा के पूर्व ही डर क्यों सताने लगा है.

इसे भी पढ़ें- अक्टूबर में झारखंड में विधानसभा चुनाव! बोली भाजपा- हैं तैयार हम, जानें, क्या है कांग्रेस और झामुमो का स्टैंड - Jharkhand Assembly election

इसे भी पढ़ें- अक्टूबर में हो सकता है झारखंड विधानसभा का चुनाव, आखिर क्या है इसकी वजह ? पढ़ें रिपोर्ट - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

इसे भी पढ़ें- पतरातू में भारत निर्वाचन आयोग की बैठक, झारखंड में पांच चरणों मे नहीं होगा चुनाव, शांतिपूर्ण चुनाव कराने पर रहेगा जोर - ECI meeting in Patratu

रांचीः झारखंड में समय से पूर्व विधानसभा चुनाव का विरोध शुरू हो गया है और झामुमो इसके विरोध में उतरा आया है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के अंदर अस्थिरता और अधिकारियों में भ्रम फैलाने का कुचक्र रचा जा रहा है. वहीं भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही झामुमो डर गया है.

समय से पहले विधानसभा चुनाव के आसार पर झामुमो का विरोध (ETV Bharat)

झारखंड में आसन्न विधानसभा चुनाव 2024 के आलोक में भारत निर्वाचन आयोग की सक्रियता बढ़ी हुई है. इन सबके बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सितंबर-अक्टूबर महीने में राज्य में विधानसभा चुनाव कराने के किसी भी प्रयास को अलोकतांत्रिक और अन्यायपूर्ण बताया है. झामुमो केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन की.

इस प्रेस वार्ता के माध्यम से झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने राज्य में समय पूर्व चुनाव के किसी भी प्रयास की तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा कि मौसम और पर्व त्योहार की वजह से 10 नवंबर तक किसी भी स्थिति में चुनाव कराना ठीक नहीं होगा. ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग से आग्रह है कि 10 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच झारखंड में विधानसभा चुनाव कराना ठीक होगा.
झामुमो केंद्रीय महासचिव ने सावन में बाबा बैद्यनाथ धाम, बासुकीनाथ में लगने वाले मेले, शारदीय नवरात्र, दीपावली, छठ सहित कई त्योहारों का जिक्र करते हुए कहा कि 10 नवंबर से पहले वह कौन सी तिथि है, जब चुनाव कराना संभव है.

सरकार के अंदर अस्थिरता और अधिकारियों में भ्रम फैलाने का कुचक्र रचा जा रहा है- सुप्रियो

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह से चुनाव आयोग सभी डीसी के साथ बैठक कर रहा है. इन बैठकों से साफ है कि राज्य के अधिकारियों में भ्रम और सरकार के अंदर अस्थिरता का भाव लाने की कोशिश हो रही है. यह किसके इशारे पर हो रहा है यह बड़ा सवाल है.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं होते समय से पूर्व चुनाव- झामुमो

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि समय से पहले चुनाव की बात सिर्फ झारखंड के लिए ही क्यों होती है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में ऐसा क्यों नहीं होता. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड सबके लिए चुनाव का एक शेड्यूल बना हुआ था. इस शेड्यूल से किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ झारखंड की जनता की अस्मिता से छेड़छाड़ जैसा होगा.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य की सरकार अपनी जनता के लिए कई योजनाएं समर्पित करना चाहती है, जिसमें रोड़ा डालने का काम किया जा रहा है. सरकार संभालते ही पहले वैश्विक महामारी से परेशानी हुई और उसके बाद भाजपा के इशारे पर ईडी की कार्रवाई से जनहित के काम प्रभावित हुए और अब जब ईडी कुछ कमजोर पड़ी है तो इसी यानी इलेक्शन कमीशन घुस गया है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि राज्य की सरकार अपने युवाओं को नौकरियां समर्पित करना चाहती हैं, कई तरह की योजनाएं तैयार हैं. ऐसे में राज्य की जनता और झारखंड मुक्ति मोर्चा की इलेक्शन कमीशन से अपील है कि वह राज्य हित में 10 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच में किसी भी दिन चुनाव करा लें.

विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही डर गया झामुमो- रमाकांत महतो

झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर पलटवार करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि झामुमो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भयभीत है. यही कारण है कि सत्ता के मद में झामुमो अब देश की संवैधानिक संस्था भारत निर्वाचन आयोग को ही डिक्टेट करने लगा हैं. झामुमो के डीएनए में देश के संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करना एवं उसे आदेशात्मक तरीके से धमकी देने की प्रवृत्ति रही है.

भाजपा प्रवक्ता रमाकांत महतो ने कहा कि झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य की यादाश्त शक्ति शायद कमजोर हो चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमानत पर जेल से बाहर आते ही दंभ भर रहे थे कि राज्य में जब भी चुनाव हो जाए हम डरने वाले नहीं हैं. फिर आज झामुमो को चुनाव की घोषणा के पूर्व ही डर क्यों सताने लगा है.

इसे भी पढ़ें- अक्टूबर में झारखंड में विधानसभा चुनाव! बोली भाजपा- हैं तैयार हम, जानें, क्या है कांग्रेस और झामुमो का स्टैंड - Jharkhand Assembly election

इसे भी पढ़ें- अक्टूबर में हो सकता है झारखंड विधानसभा का चुनाव, आखिर क्या है इसकी वजह ? पढ़ें रिपोर्ट - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

इसे भी पढ़ें- पतरातू में भारत निर्वाचन आयोग की बैठक, झारखंड में पांच चरणों मे नहीं होगा चुनाव, शांतिपूर्ण चुनाव कराने पर रहेगा जोर - ECI meeting in Patratu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.