रांचाी: डॉ. सरफराज अहमद झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. बुधवार 25 सितंबर को कडरू स्थित हज हाउस में हुए चुनाव में सरफराज अहमद ने इबरार अहमद को एक वोट से हराकर चुनाव जीतने में सफलता पाई. इस चुनाव में वक्फ बोर्ड के नौ सदस्यों ने वोट डाला जिसमें डॉक्टर सरफराज अहमद को पांच वोट मिले. वहीं इबरार अहमद को चार वोट मिले. इस तरह से एक वोट से सरफराज अहमद चुनाव जीतने में सफल हो गए.
सरकार द्वारा नियुक्त अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के विशेष सचिव सुधीर बाड़ा ने इस चुनाव परिणाम की घोषणा की. इससे पहले बंद कमरे में बोर्ड की पहली बैठक में अध्यक्ष के निर्वाचन का कार्य संपन्न कराया गया. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन प्राप्त हुए. इस दौरान बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मुमताज अली अहमद के अलावा आठ निर्वाचित और एक नामित सदस्य ने वोट डाला. जिन सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया उसमें पूर्व विधायक मोहम्मद निजामुद्दीन, स्टेट बार काउंसिल से एके रसीदी, महबूब आलम, इबरार अहमद, मोहम्मद फैज, मौलाना तजीबुल हसन रिजवी, शकील अख्तर आदि शामिल हैं.
राज्य सभा सांसद है सरफराज अहमद
राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद लंबे समय से राजनीतिक जीवन में हैं. राज्य सरकार के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने बीते 13 अगस्त को 9 सदस्यीय झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड को गठित करते हुए अधिसूचना जारी की थी. गौरतलब है कि राज्य में वक्फ बोर्ड का कार्यकाल पांच साल के लिए होता है जिसका कार्यक्षेत्र पूरा झारखंड होगा. अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों को सुविधाएं सरकार के प्रावधान अनुसार दिए जाते हैं, साथ ही ये अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कार्य करते हैं.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएगा महागठबंधन, राज्यसभा सांसद ने कही ये बातें