दुमकाः आगामी दो फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा अपना 45 वां स्थापना दिवस समारोह मनाने जा रहा है. इसकी तैयारी को लेकर रविवार को दुमका में झामुमो कार्यकर्ताओं की प्रमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई. जिसमें संथाल परगना क्षेत्र के कई विधायक के साथ जिला और प्रखंड स्तर के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.
झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपीलः बैठक में पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को दो फरवरी को होने वाले झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. साथ ही इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद झामुमो नेताओं ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. बैठक में दुमका विधायक बसंत सोरेन, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी उपस्थित रहे.
जेएमएम कार्यकर्ता आंदोलन के लिए रहें तैयार- विधायक स्टीफन मरांडीः कार्यक्रम के दौरान झामुमो के वरीय नेता सह महेशपुर के विधायक स्टीफन मरांडी ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि राज्य में जो स्थिति है, उसमें केंद्र सरकार कभी भी कोई बड़ा कदम उठा सकती है. ऐसे में आप हमेशा आंदोलन के लिए तैयार रहें. जरूरत पड़ी तो रांची जाने के लिए भी रेडी रहें. उन्होंने कहा कि हमें अपनी ताकत दिखानी है, ताकि यह बात पुलिस के खुफिया तंत्र के द्वारा केंद्र सरकार तक पहुंचे कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अपनी रक्षा के लिए आक्रामक हो सकती है. उन्होंने कहा कि हमें पश्चिम बंगाल की तरह उग्र नहीं होना है. हम डेमोक्रेटिक वे में सड़कों पर उतरेंगे और आर्थिक नाकेबंदी करेंगे. स्टीफन मरांडी ने कहा कि अपनी ताकत दिखाने के लिए आप अधिक से अधिक संख्या में दो फरवरी को दुमका में आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे, ताकि सभी को हमारी शक्ति का अंदाजा लग सके.
बसंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने की सलाह दीः दुमका विधायक बसंत सोरेन ने बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को भाजपाइयों की तरह सक्रिय रहने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि आप भाजपा के कार्यकर्ताओं से सीख लें. उन्होंने कहा कि आज सभी मंदिरों को सजाया जा रहा है, जबकि यह कोई मुद्दा नहीं है. कहीं कोई स्कूलों को नहीं सजाया जा रहा है, अस्पताल को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है, लेकिन भाजपा के द्वारा मंदिर के मुद्दे को काफी जोरदार ढंग से प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है, जबकि हमारे पास हेमंत सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की लंबी फेहरिस्त है, पर आप इन कार्यों की लिस्ट को लेकर जनता के पास नहीं जाते हैं. उन्होंने दावा किया कि बैठक में जितने भी कार्यकर्ता हैं, कोई भी यह नहीं बता सकता कि हेमंत सोरेन के द्वारा जनता के विकास के लिए कितने कार्य किए गए हैं , कोई नहीं बता पाएंगे.
जनता को वर्तमान स्थिति से कराएं अवगतः बसंत सोरेन ने कहा कि सरकार बनने के बाद पहले हम लोग कोरोना की वजह से परेशान रहे, फिर कुछ संस्थानों में हमारे नेताओं और पार्टी कैडर को काफी परेशान किया और आज भी कर रहे हैं, पर हम लोग इससे उबरते हुए जनता के लिए लगातार काम कर रहे हैं. अब हमारे कार्यकर्ताओं का यह काम है कि वे इन बातों को जनता तक पहुंचाएं.
ये भी पढ़ें-
Video: सीएम से ईडी की पूछताछ के विरोध में पाकुड़ में सड़क पर उतरे झामुमो कार्यकर्ता