रांची: 17 मार्च को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा समापन कार्यक्रम में भाग लेकर रांची लौटे झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टचार्या ने कहा कि तमाम बाधाओं के बावजूद राहुल गांधी की पहले कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा और फिर मणिपुर से मुम्बई तक की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ऐतिहासिक रही है.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में इंडिया दलों के नेताओं की एक मंच पर उपस्थिति और कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब को ऐतिहासिक बताते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह से उनके युवा नेता ने भाजपा के सामने झुकने की जगह संघर्ष का रास्ता चुना उससे देशभर में यह संदेश गया है कि झारखंड ने समझौता विहीन संघर्ष का जो रास्ता चुना है उसी रास्ते पर देश आगे बढ़ेगा.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि रामगढ़ की धरती से 1939 में सुभाषचंद्र बोस ने समझौता विहीन संघर्ष का नारा दिया था. उसी रामगढ़ के नेमरा के एक युवा हेमंत सोरेन ने सत्ता के मद में मस्त भाजपा को बता दिया कि हम समझौता विहीन संघर्ष के लिए तैयार हैं. सुप्रियो ने कहा कि हम जेल जा सकते हैं, कष्ट सह सकते हैं लेकिन भाजपा, पूंजीपतियों से अपने जल जंगल जमीन, अपनी माटी का समझौता नहीं कर सकते. मुम्बई में राहुल गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे देश में यह संदेश गया है कि झारखंड नहीं झुका है और अब देश भी नहीं झुकेगा.
मुद्दाविहीन हो गया है एनडीए
झामुमो नेता ने कहा कि मुम्बई में इंडिया दलों की एकता से भाजपा और एनडीए मुद्दाविहीन हो गया है. इसलिये राहुल गांधी द्वारा असुरी शक्तियों के खात्मे की बात पर पीएम तिलमिला गए हैं.
2019 में हमारे जवानों की शहादत से चुनाव जीती थी बीजेपीः झामुमो
झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि 2019 का चुनाव मोदी जी ने जवानों की शहादत पर जीत लिया था. पठानकोट के मुद्दे पर पाकिस्तान के सैन्य एक्सपर्ट को अपने सैन्य ठिकानों पर एंट्री और गलवान घाटी में 20 वीर जवानों को शहीद करा देने वाली भाजपा की सरकार का पोल इलेक्टोरल बांड मामले से खुल गया है. इन्होंने पाकिस्तान की कंपनी से भी चंदा लेने का पाप किया है. इसलिए आज तक पुलवामा का सच किसी के सामने नहीं आया.
नई ऊर्जा के साथ जल्द राज्य में चुनाव अभियान की होगी शुरुआत
सुप्रियो भट्टाचार्य ने जल्द सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने की बात की. उन्होंने कहा कि जल्द ही नई ऊर्जा के साथ राज्य में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत होगी.
ये भी पढ़ेंः