धनबादः लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में धनबाद लोकसभा सीट पर मतदान होगा. इसे जीतने के लिए तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सभी दल के स्टार प्रचारक जनता के बीच में पहुंचकर अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं.
रविवार को धनबाद लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह (बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की पत्नी) के लिए चुनाव सभा आयोजित की गयी. जिसमें सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने निरसा के राम कनाली मैदान में जनसभा को संबोधित किया. सर्वप्रथम कल्पना सोरेन ने अपने चॉपर से उतरकर जनता का अभिवादन किया, उसके बाद मंच से लोगों को संबोधित किया. यहां इंडिया गठबंधन के सभी दलों के नेता वकार्यकर्ता उपस्थित रहे.
जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने कहा कि 2014 से देश की स्थिति बद से बदतर हो गई है, जब से केंद्र में जुमले की सरकार आई है तब से देश काफी पीछे चला गया है. राज्य में हमारी सरकार बनी तब कोरोना का तांडव झेलना पड़ा और बाहर प्रदेशों में जो भी झारखंड के मजदूर फंसे हुए थे उन्हें हमने लाया. जब हमारी सरकारे काम करने लगी तो और बीजेपी वालों ने षड्यंत्र के तहत हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया.
कल्पना सोरेन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं जनता से निवेदन करने आई हूं कि इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं और इंडिया गठबंधन की ताकत को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि तानाशाही सरकार को उखाड़ कर फेंकेंगे तभी जेल का ताला टूटेगा और हेमंत सोरेन छूटेगा.