ETV Bharat / state

रांची में जेएमएम की प्रेस वार्ताः हेमंत सोरेन को अमानवीय स्थिति में रखा गया है, 15 फरवरी से पंचायत स्तर पर आवाज बुलंद करेंगे कार्यकर्ता - रांची में जेएमएम की प्रेस वार्ता

JMM press conference in Ranchi. रांची में जेएमएम की प्रेस वार्ता हुई. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को रिमांड में अमानवीय स्थिति में रखा गया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जेएमएम 16 फरवरी के देशव्यापी हड़ताल को समर्थन देगा.

JMM held press conference in Ranchi and supported nationwide strike on 16th February
रांची में जेएमएम की प्रेस वार्ता
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2024, 9:53 PM IST

रांची में जेएमएम की प्रेस वार्ता

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को ED की रिमांड के दौरान अमानवीय स्थिति में रखने का आरोप लगाया है. झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय ने उनके नेता को ऐसे तहखाने में रखा है, जहां न तो पर्याप्त रौशनी आती है और न ही पर्याप्त हवा.

रांची में जेएमएम की प्रेस वार्ता में पार्टी नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश के इतिहास में संभवतः ऐसा पहली बार हुआ होगा कि लगातार 13 दिन की रिमांड ED ने ली हो. लेकिन शायद भाजपा और उसके टूल के रूप में काम कर रहे ED को पता नहीं है कि यह झारखंड की धरती है और हेमंत सोरेन आंदोलनकारी का बेटा है, हम लड़ेंगे और जीतेंगे. झामुमो नेता ने कहा कि जब तक हमारे नेता के खिलाफ रची गयी साजिश की असलियत सामने नहीं आ जाती, तब तक 15 फरवरी से पंचायत स्तर पर प्रतिरोध कार्यक्रम चलता रहेगा.

'नीतीश कुमार और जयंत चौधरी की राजनीतिक निर्लज्जता का जवाब नहीं दिया जा सकता'

संवाददाता सम्मेलन के दौरान मीडियाकर्मियों द्वारा बिहार में नीतीश कुमार द्वारा विश्वासमत प्राप्त कर लेने और जयंत चौधरी द्वारा मोदी सरकार के गुणगान करने को लेकर पूछे गए सवाल पर जेएमएम नेता ने तीखी प्रतिक्रिया दी. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा जब भी 2024 के फरवरी महीने की 12 तारीख इतिहास लिखा आएगा तो उसमें नीतीश कुमार का जिक्र जरूर किया जाएगा. जिसमें यह जिक्र होगा कि अपनी कुर्सी के लिए वैशाली और पाटलिपुत्र की वीर भूमि को नीतीश कुमार ने व्यवसायियों, साहूकारों, पूंजीपतियों के हाथों बेच दिया. झामुमो नेता ने कहा कि नीतीश कुमार भले ही बार बार अपना जमीर बेच दें लेकिन बिहार के लोग लोकतंत्र की धरती की जमीन नहीं बेचने देंगे. जयंत चौधरी पर निशाना साधते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस चौधरी चरण सिंह को जनसंघियों ने दोहरी सदस्यता के नाम पर मंत्रिमंडल से बाहर करवा दिया था. आज उस महान नेता का पोता भारत रत्न का हवाला देकर कहता है कि किस मुंह से भाजपा और मोदी का विरोध करूं.

16 फरवरी के राष्ट्रव्यापी हड़ताल को झामुमो का समर्थनः

जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश के किसान, मजदूर, PSU को बेचने, बैंक-एलआईसी के निजीकरण के प्रयास, लोकतंत्र को बचाने और ED के सेलेक्टिव और टार्गेटेड कार्रवाई के विरोध में विभिन्न संगठनों का 16 फरवरी के देशव्यापी हड़ताल है, जिसका झामुमो समर्थन करता है. झामुमो के नेता और कार्यकर्ता इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश के किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर बैरियर लगाए जा रहे हैं. वह न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि यूक्रेन-रूस युद्ध में कीव जैसा है.

चंपई सोरेन सरकार ने पकड़ी रफ्तार-हताश हैं भाजपा के नेताः

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार द्वारा खींची गई विकास की रेखा को मिटा पाना भारतीय जनता पार्टी के लिए संभव नहीं है. चंपई सोरेन की सरकार ने जिस तरह से हेमंत सोरेन के किए काम को आगे बढ़ाया है, उससे भारतीय जनता पार्टी में हताशा और निराशा का भाव है.

इसे भी पढ़ें- जेएमएम का वारः राज्यपाल बताएं कि सत्ताधारी दल के किन विधायकों ने उन्हें किया था फोन, सरकार बनाने का न्योता देने में क्यों लगा वक्त- सुप्रियो

इसे भी पढे़ं- झामुमो के निशाने राजभवन और बीजेपी, सुप्रियो ने पूछा- बहुमत के बावजूद किसके इशारे पर मौन थे महामहिम

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन की रिहाई और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए झामुमो करेगी पदयात्रा, धर्मस्थलों में पूजा-पाठ कर मांगी जाएगी दुआ

रांची में जेएमएम की प्रेस वार्ता

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को ED की रिमांड के दौरान अमानवीय स्थिति में रखने का आरोप लगाया है. झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय ने उनके नेता को ऐसे तहखाने में रखा है, जहां न तो पर्याप्त रौशनी आती है और न ही पर्याप्त हवा.

रांची में जेएमएम की प्रेस वार्ता में पार्टी नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश के इतिहास में संभवतः ऐसा पहली बार हुआ होगा कि लगातार 13 दिन की रिमांड ED ने ली हो. लेकिन शायद भाजपा और उसके टूल के रूप में काम कर रहे ED को पता नहीं है कि यह झारखंड की धरती है और हेमंत सोरेन आंदोलनकारी का बेटा है, हम लड़ेंगे और जीतेंगे. झामुमो नेता ने कहा कि जब तक हमारे नेता के खिलाफ रची गयी साजिश की असलियत सामने नहीं आ जाती, तब तक 15 फरवरी से पंचायत स्तर पर प्रतिरोध कार्यक्रम चलता रहेगा.

'नीतीश कुमार और जयंत चौधरी की राजनीतिक निर्लज्जता का जवाब नहीं दिया जा सकता'

संवाददाता सम्मेलन के दौरान मीडियाकर्मियों द्वारा बिहार में नीतीश कुमार द्वारा विश्वासमत प्राप्त कर लेने और जयंत चौधरी द्वारा मोदी सरकार के गुणगान करने को लेकर पूछे गए सवाल पर जेएमएम नेता ने तीखी प्रतिक्रिया दी. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा जब भी 2024 के फरवरी महीने की 12 तारीख इतिहास लिखा आएगा तो उसमें नीतीश कुमार का जिक्र जरूर किया जाएगा. जिसमें यह जिक्र होगा कि अपनी कुर्सी के लिए वैशाली और पाटलिपुत्र की वीर भूमि को नीतीश कुमार ने व्यवसायियों, साहूकारों, पूंजीपतियों के हाथों बेच दिया. झामुमो नेता ने कहा कि नीतीश कुमार भले ही बार बार अपना जमीर बेच दें लेकिन बिहार के लोग लोकतंत्र की धरती की जमीन नहीं बेचने देंगे. जयंत चौधरी पर निशाना साधते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस चौधरी चरण सिंह को जनसंघियों ने दोहरी सदस्यता के नाम पर मंत्रिमंडल से बाहर करवा दिया था. आज उस महान नेता का पोता भारत रत्न का हवाला देकर कहता है कि किस मुंह से भाजपा और मोदी का विरोध करूं.

16 फरवरी के राष्ट्रव्यापी हड़ताल को झामुमो का समर्थनः

जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश के किसान, मजदूर, PSU को बेचने, बैंक-एलआईसी के निजीकरण के प्रयास, लोकतंत्र को बचाने और ED के सेलेक्टिव और टार्गेटेड कार्रवाई के विरोध में विभिन्न संगठनों का 16 फरवरी के देशव्यापी हड़ताल है, जिसका झामुमो समर्थन करता है. झामुमो के नेता और कार्यकर्ता इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश के किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर बैरियर लगाए जा रहे हैं. वह न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि यूक्रेन-रूस युद्ध में कीव जैसा है.

चंपई सोरेन सरकार ने पकड़ी रफ्तार-हताश हैं भाजपा के नेताः

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार द्वारा खींची गई विकास की रेखा को मिटा पाना भारतीय जनता पार्टी के लिए संभव नहीं है. चंपई सोरेन की सरकार ने जिस तरह से हेमंत सोरेन के किए काम को आगे बढ़ाया है, उससे भारतीय जनता पार्टी में हताशा और निराशा का भाव है.

इसे भी पढ़ें- जेएमएम का वारः राज्यपाल बताएं कि सत्ताधारी दल के किन विधायकों ने उन्हें किया था फोन, सरकार बनाने का न्योता देने में क्यों लगा वक्त- सुप्रियो

इसे भी पढे़ं- झामुमो के निशाने राजभवन और बीजेपी, सुप्रियो ने पूछा- बहुमत के बावजूद किसके इशारे पर मौन थे महामहिम

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन की रिहाई और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए झामुमो करेगी पदयात्रा, धर्मस्थलों में पूजा-पाठ कर मांगी जाएगी दुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.