ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्र तिवारी का नामांकन रद्द करने की मांग, JMM ने आयोग को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

झामुमो ने चुनाव आयोग से गढ़वा से भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी का नामांकन रद्द करने की मांग की है.

Jharkhand Election 2024
प्रेस वार्ता के दौरान झामुमो नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 28, 2024, 8:06 PM IST

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए मांग की है कि गढ़वा विधानसभा सीट से भाजपा के आधिकारिक उम्मीदवार सत्येंद्रनाथ तिवारी की उम्मीदवारी 24 घंटे के अंदर रद्द की जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो झारखंड मुक्ति मोर्चा कानून का सहारा लेगा.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने प्रेस वार्ता में कहा कि चुनाव आयोग बराबरी का मौका देने की बात जरूर करता है लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है, ऐसे में यह शब्द अब मजाक का विषय बन गया है.

प्रेस वार्ता के दौरान झामुमो नेता (ईटीवी भारत)

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र (80) से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी द्वारा जो पर्चा दाखिल किया गया है उसका एक महत्वपूर्ण अंग होता है शपथ पत्र यानी फॉर्म 26. इसमें एक भी कॉलम छोड़ना नहीं होता है, इसका एक अहम पार्ट होता है नो ड्यूज सर्टिफिकेट. लेकिन पिछले 10 वर्षों से रांची के एचईसी धुर्वा स्थित जिस सरकारी आवास में सत्येंद्रनाथ तिवारी 2019 तक रहे उन्होंने अपने नामांकन हलफनामे में उस सरकारी आवास के लिए कोई नो ड्यूज सर्टिफिकेट नहीं दिया है.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो के अधिकृत प्रत्याशी और उनके एजेंट ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की और सत्येंद्र नाथ तिवारी का नामांकन रद्द करने की मांग की, लेकिन लिखित शिकायत के बाद भी रिटर्निंग ऑफिसर ने कोई संज्ञान नहीं लिया. झामुमो नेता ने कहा कि हमारे सोर्स बताते हैं कि भारत निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि नामांकन भाजपा प्रत्याशी का है तो उसे खारिज नहीं करना है और यदि विपक्षी दलों का है तो दूरबीन लगाकर उनके नामांकन पत्रों में खामियां ढूंढी जाए.

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए मांग की है कि गढ़वा विधानसभा सीट से भाजपा के आधिकारिक उम्मीदवार सत्येंद्रनाथ तिवारी की उम्मीदवारी 24 घंटे के अंदर रद्द की जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो झारखंड मुक्ति मोर्चा कानून का सहारा लेगा.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने प्रेस वार्ता में कहा कि चुनाव आयोग बराबरी का मौका देने की बात जरूर करता है लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है, ऐसे में यह शब्द अब मजाक का विषय बन गया है.

प्रेस वार्ता के दौरान झामुमो नेता (ईटीवी भारत)

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र (80) से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी द्वारा जो पर्चा दाखिल किया गया है उसका एक महत्वपूर्ण अंग होता है शपथ पत्र यानी फॉर्म 26. इसमें एक भी कॉलम छोड़ना नहीं होता है, इसका एक अहम पार्ट होता है नो ड्यूज सर्टिफिकेट. लेकिन पिछले 10 वर्षों से रांची के एचईसी धुर्वा स्थित जिस सरकारी आवास में सत्येंद्रनाथ तिवारी 2019 तक रहे उन्होंने अपने नामांकन हलफनामे में उस सरकारी आवास के लिए कोई नो ड्यूज सर्टिफिकेट नहीं दिया है.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो के अधिकृत प्रत्याशी और उनके एजेंट ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की और सत्येंद्र नाथ तिवारी का नामांकन रद्द करने की मांग की, लेकिन लिखित शिकायत के बाद भी रिटर्निंग ऑफिसर ने कोई संज्ञान नहीं लिया. झामुमो नेता ने कहा कि हमारे सोर्स बताते हैं कि भारत निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि नामांकन भाजपा प्रत्याशी का है तो उसे खारिज नहीं करना है और यदि विपक्षी दलों का है तो दूरबीन लगाकर उनके नामांकन पत्रों में खामियां ढूंढी जाए.

झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि परिस्थितियां बताती हैं कि भाजपा हताश और मुद्दाविहीन हो गई है और अब उनके पास साजिश का ही सहारा है.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: गढ़वा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में शिवराज सिंह ने मांगे वोट, मंत्री मिथिलेश पर लगाया बड़ा आरोपट

Jharkhand Election 2024: गढ़वा से भाजपा प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, बोले- लोगों की मांग, मेरा सत्येंद्र मुझको लौटा दो

Jharkhand Election 2024: मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दाखिल किया नामांकन, भीड़ के कारण बाइक से पहुंचे SDM ऑफिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.