ETV Bharat / state

झामुमो ने सिंहभूम लोकसभा सीट पर जोबा मांझी को उतारा, विजय हांसदा राजमहल में ठोकेंगे ताल - Lok Sabha Election 2024

झामुमो ने सिंहभूम सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. यहां से पार्टी ने गीता कोड़ा के सामने जोबा मांझी पर अपना भरोसा जताया है. वहीं राजमहल से विजय हांसदा पर एक बार फिर से भरोसा जताया है.

LOK SABHA ELECTION 2024
LOK SABHA ELECTION 2024
author img

By IANS

Published : Apr 9, 2024, 9:04 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 10:17 PM IST

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य की दो और सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. राजमहल सीट पर मौजूदा सांसद विजय हांसदा को एक बार फिर मैदान में उतारा गया है, जबकि सिंहभूम सीट पर पूर्व मंत्री जोबा मांझी को प्रत्याशी बनाया गया है. पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पांडेय की ओर से मंगलवार शाम इस संबंध में पत्र जारी किया गया.

JMM CANDIDATE
झामुमो द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

झामुमो ने अब तक कुल चार सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. इसके पहले गिरिडीह सीट पर मथुरा महतो और दुमका सीट पर नलिन सोरेन की उम्मीदवारी का ऐलान किया गया था. इंडिया गठबंधन के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा के हिस्से पांच सीटें आई हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक एक अन्य सीट जमशेदपुर के लिए प्रत्याशी की घोषणा जल्द कर दी जाएगी.

सिंहभूम सीट पर झामुमो की उम्मीदवार बनाई गईं जोबा मांझी का मुकाबला मौजूदा सांसद भाजपा की गीता कोड़ा से होगा. राजमहल सीट पर विजय हांसदा के मुकाबले में भाजपा ने पूर्व विधायक ताला मरांडी की उम्मीदवारी एक माह पहले ही घोषित की है.

वहीं, कांग्रेस ने खूंटी, लोहरदगा और हजारीबाग पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है. कांग्रेस ने खूंटी से कालीचरण मुंडा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि लोहरदगा से सुखदेव भगत और हजारीबाग से जेपी पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है.

इधर, राजद ने भी पलामू से ममता भुइंया को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. राजद चतरा सीट पर भी उम्मीदवार उतारना चाहता है. हालांकि अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि गठबंधन की अन्य पार्टियों का इस पर क्या रुख है.

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव 2024: सिंहभूम लोकसभा सीट पर किसी भी पार्टी के लिए लड़ाई नहीं है आसान, जानिए इस क्षेत्र का इतिहास

सिंहभूम सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर गीता कोड़ा ने जताया आभार, कहा - पीएम मोदी ने आदिवासियों को दिया सम्मान

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य की दो और सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. राजमहल सीट पर मौजूदा सांसद विजय हांसदा को एक बार फिर मैदान में उतारा गया है, जबकि सिंहभूम सीट पर पूर्व मंत्री जोबा मांझी को प्रत्याशी बनाया गया है. पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पांडेय की ओर से मंगलवार शाम इस संबंध में पत्र जारी किया गया.

JMM CANDIDATE
झामुमो द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

झामुमो ने अब तक कुल चार सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. इसके पहले गिरिडीह सीट पर मथुरा महतो और दुमका सीट पर नलिन सोरेन की उम्मीदवारी का ऐलान किया गया था. इंडिया गठबंधन के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा के हिस्से पांच सीटें आई हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक एक अन्य सीट जमशेदपुर के लिए प्रत्याशी की घोषणा जल्द कर दी जाएगी.

सिंहभूम सीट पर झामुमो की उम्मीदवार बनाई गईं जोबा मांझी का मुकाबला मौजूदा सांसद भाजपा की गीता कोड़ा से होगा. राजमहल सीट पर विजय हांसदा के मुकाबले में भाजपा ने पूर्व विधायक ताला मरांडी की उम्मीदवारी एक माह पहले ही घोषित की है.

वहीं, कांग्रेस ने खूंटी, लोहरदगा और हजारीबाग पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है. कांग्रेस ने खूंटी से कालीचरण मुंडा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि लोहरदगा से सुखदेव भगत और हजारीबाग से जेपी पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है.

इधर, राजद ने भी पलामू से ममता भुइंया को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. राजद चतरा सीट पर भी उम्मीदवार उतारना चाहता है. हालांकि अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि गठबंधन की अन्य पार्टियों का इस पर क्या रुख है.

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव 2024: सिंहभूम लोकसभा सीट पर किसी भी पार्टी के लिए लड़ाई नहीं है आसान, जानिए इस क्षेत्र का इतिहास

सिंहभूम सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर गीता कोड़ा ने जताया आभार, कहा - पीएम मोदी ने आदिवासियों को दिया सम्मान

Last Updated : Apr 9, 2024, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.