रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य की दो और सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. राजमहल सीट पर मौजूदा सांसद विजय हांसदा को एक बार फिर मैदान में उतारा गया है, जबकि सिंहभूम सीट पर पूर्व मंत्री जोबा मांझी को प्रत्याशी बनाया गया है. पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पांडेय की ओर से मंगलवार शाम इस संबंध में पत्र जारी किया गया.
झामुमो ने अब तक कुल चार सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. इसके पहले गिरिडीह सीट पर मथुरा महतो और दुमका सीट पर नलिन सोरेन की उम्मीदवारी का ऐलान किया गया था. इंडिया गठबंधन के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा के हिस्से पांच सीटें आई हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक एक अन्य सीट जमशेदपुर के लिए प्रत्याशी की घोषणा जल्द कर दी जाएगी.
सिंहभूम सीट पर झामुमो की उम्मीदवार बनाई गईं जोबा मांझी का मुकाबला मौजूदा सांसद भाजपा की गीता कोड़ा से होगा. राजमहल सीट पर विजय हांसदा के मुकाबले में भाजपा ने पूर्व विधायक ताला मरांडी की उम्मीदवारी एक माह पहले ही घोषित की है.
वहीं, कांग्रेस ने खूंटी, लोहरदगा और हजारीबाग पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है. कांग्रेस ने खूंटी से कालीचरण मुंडा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि लोहरदगा से सुखदेव भगत और हजारीबाग से जेपी पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है.
इधर, राजद ने भी पलामू से ममता भुइंया को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. राजद चतरा सीट पर भी उम्मीदवार उतारना चाहता है. हालांकि अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि गठबंधन की अन्य पार्टियों का इस पर क्या रुख है.
ये भी पढ़ें: