दुमकाः झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने दुमका लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे को उन्होंने अपना नामांकन पत्र दिया. नलिन सोरेन के नामांकन के समय स्थानीय विधायक सह राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन और मंत्री बादल पत्रलेख मौजूद थे.
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद नलिन सोरेन ने कहा कि उनकी जीत निश्चित है. जनता उनके साथ है. वो फिर से एक बार जेएमएम को ही चुनेगी. बता दें कि नलिन सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता हैं. वो शिकारीपाड़ा से सात बार के विधायक हैं. पार्टी ने इस बार उन पर भरोसा जताया है. पिछली बार जेएमएम की तरफ से इस सीट पर दिशोम गुरू शिबू सोरेन ने चुनाव लड़ा था. उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
2019 के चुनाव में शिबू सोरेन को भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन हराया था. इस बार का समीकरण अलग है. इस बार नलिन सोरेन के सामने बीजेपी की सीता सोरेन हैं. सीता सोरेन शिबू सोरेन की बहू हैं. वो हाल में ही झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ बीजेपी में शामिल हुई हैं. मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. दोनों ही प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे हैं. नलिन सोरेन ने कहा है कि बीजेपी की साजिश का जनता जवाब देगी.
ये भी पढ़ेंः
दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने किया नामांकन, बाबूलाल मरांडी भी रहे मौजूद
नॉमिनेशन के एक दिन पहले सीता सोरेन पहुंची गुरुजी के आवास, बसंत सोरेन से की मुलाकात, कही ये बात