गढ़वा: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए झामुमो या इंडिया गठबंधन की ओर से अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है. बावजूद इसके प्रत्याशी नामांकन करने लगे हैं. आज भवनाथपुर विधानसभा सीट से अनंत प्रताप देव ने अपना नामांकन दाखिल किया है. वह भी बिना सिंबल के ही उन्होंने नामांकन दाखिल किया है. वहीं गढ़वा से मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी नामांकन करने पहुंचे हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के तीसरे दिन भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी व पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने अपना नामांकन दाखिल किया. अनंत प्रताप देव ने सुबह 11:30 बजे निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रभाकर मिर्धा के समक्ष एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया. एसडीओ ने नामांकन की औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद अनंत प्रताप देव को शपथ दिलाई. उस मौके पर झामुमो नेता ताहिर अंसारी, सोगरा बीबी, दीपक प्रताप देव व बबलू पांडेय मौजूद थे.
बिना पार्टी सिंबल के ही दाखिल किया नामांकन
गौर करने वाली बात है कि अनंत प्रताप देव ने अपना नामांकन तो दाखिल कर दिया है, लेकिन उन्होंने अभी पार्टी का सिंबल जमा नहीं किया है. मतलब उन्होंने बिना सिंबल के ही अपना नामांकन दाखिल किया है. इस बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल कर दिया है, सिंबल भी जमा करेंगे.
बता दें कि नामांकन दाखिल करने से पहले अनंत प्रताप देव अपने समर्थकों के साथ श्री बंशीधर मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कचहरी पहुंचे. कचहरी परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन में नामांकन पत्र भरने की कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्होंने अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया.
पावर प्लांट बनाना मेरा सपना : अनंत
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से पलायन रोकने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे. क्षेत्र में पावर प्लांट बनाना मेरा सपना है. पिछले कार्यकाल 2009 से 2014 में सीएम हेमंत सोरेन ने पावर प्लांट का शिलान्यास किया था, लेकिन निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है. जनता मौका देगी तो हर हाल में भवनाथपुर में पावर प्लांट लगाया जाएगा और क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देकर पलायन रोकने का काम किया जाएगा.
विधायक भानु प्रताप शाही पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विधायक ने क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्री खोलने के नाम पर युवाओं को सिर्फ ठगा है. विधायक पर झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि विधायक ने नगर उंटारी को जिला और भवनाथपुर को अनुमंडल बनाने का वादा किया था. लेकिन उनके 15 साल के कार्यकाल में न तो नगर उंटारी जिला बना और न ही भवनाथपुर अनुमंडल बना. वे झूठ के सहारे राजनीति करते हैं.
नामांकन से पहले माता गढ़देवी के दरबार में माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया।
— Mithilesh Kumar Thakur 🇮🇳 (@MithileshJMM) October 21, 2024
अब बस आप सभी देवतुल्य जनता-जनार्दन का आशीर्वाद अपेक्षित है।
जय माँ।। pic.twitter.com/0YjCJqH7LP
मिथिलेश ठाकुर भी आज करेंगे नामांकन
वहीं झारखंड सरकार में मंत्री और गढ़वा के वर्तमान विधायक मिथिलेश ठाकुर भी आज नामांकन करने वाले हैं. कल ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी थी. नामांकन से पहले उन्होंने गढ़देवी मंदिर में पूजा कर भगवान का आशीर्वाद लिया.
नमस्कार,
— Mithilesh Kumar Thakur 🇮🇳 (@MithileshJMM) October 20, 2024
मैं आपका विधायक और सेवक, मिथिलेश ठाकुर, आप सभी से एक विशेष निवेदन करने आया हूँ। पिछले पाँच सालों में आपने मुझे जो समर्थन, स्नेह और आशीर्वाद दिया है, वह मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है। आपके साथ मिलकर हमने गढ़वा को एक नई दिशा दी है और यह सफर अभी भी जारी है।
कल, 21 October… pic.twitter.com/wgqxr23iS4
यह भी पढ़ें:
Jharkhand Election 2024: 3-4 से काम नहीं चलेगा, राज्य की 22 सीट जीतने की ताकत- मनोज झा
Jharkhand Election 2024: झारखंड में टूटने की कगार पर इंडिया गठबंधन! राजद ले सकता है बड़ा फैसला