ETV Bharat / state

भाजपा ने उठाया संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोटर बनने का मामला, झामुमो और कांग्रेस का पलटवार! - BANGLADESHI INFILTRATORS IN SANTHAL - BANGLADESHI INFILTRATORS IN SANTHAL

JMM and Congress counterattack on BJP. भाजपा ने संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोटर बनाने का मामले उठाया है. इसको लेकर झामुमो और कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार किया है.

JMM and Congress counterattack on BJP over issue raised about making voters of Bangladeshi
भाजपा द्वारा उठाए संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोटर बनाने के मामले पर झामुमो और कांग्रेस का पलटवार
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 28, 2024, 10:56 PM IST

संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठिये मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी

रांची: लोकसभा आम चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं. झारखंड की राजनीति में भी वोटों की गोलबंदी के लिए राजनीतिक दलों की बयानबाजी तेज हो गयी है. झारखंड भारतीय जनता पार्टी ने फिर एक बार संथाल परगना के कई जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से डेमोग्राफी चेंज होने, चुनावी नतीजे तक प्रभावित होने का आरोप लगाया है. इसको लेकर निर्वाचन आयोग से अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की जांच कर उनका वोटर पहचान पत्र रद्द करने की मांग की है.

भाजपा नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि भाजपा के अभियान पर संज्ञान लेते हुए हैदराबाद में करीब पांच लाख गलत और अवैध वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से डिलीट किया गया. उसी तरह से संथाल परगना के जिले दुमका, साहिबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा में गलत तरीके से आये बांग्लादेशी घुसपैठियों का राशन कार्ड और वोटर कार्ड रद्द किया जाए. भाजपा लगातार यह मांग करती रही हैं लेकिन कांग्रेस, राजद और झामुमो की महागठबंधन की सरकार में प्रशासन खामोश बैठा हुआ है. हम राजनीतिक दल होने के नाते संस्थाओं के पास अपनी मांग ही रखेंगे.

पाकिस्तान, कब्रिस्तान के अलावा भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं- कांग्रेस

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बांग्लादेशी घुसपैठियों के गलत तरीके से वोटर बन जाने का मुद्दा भाजपा द्वारा उठाये जाने पर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में संभावित हार भाजपा नेताओं को दिखने लगा है. इसलिए अब ये महंगाई, बेरोजगारी, सरना धर्म कोड और अन्य मुद्दों की जगह पाकिस्तान, कब्रिस्तान, मंगल सूत्र, मटन मछली पर उतर आए हैं. लेकिन इसका अब कोई फायदा भाजपा को नहीं होनेवाला है.

बांग्लादेश को बिजली देकर कौन समृद्ध कर रहा है- झामुमो

भाजपा द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाने पर झामुमो नेता सुप्रियो भट्टचार्य ने कहा कि भाजपा को यह बताना चाहिए कि गोड्डा के अडाणी पावर प्रोजेक्ट से बांग्लादेश को बिजली देकर कौन उन्हें समृद्ध कर रहा है. उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर बीएसएफ के रहते हुए अगर घुसपैठियों का प्रवेश हो रहा है. भाजपा नेताओं को विपक्ष पर हमलावर होने की जगह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सवाल पूछना चाहिए, क्योंकि उन्हीं के अंदर में बीएसएफ आता है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा- संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर सीएए के तहत सीधा एक्शन हो सकता है? - Bangladeshi infiltration in Santhal

इसे भी पढ़ें- संथाल परगना में नहीं है बांग्लादेशी घुसपैठ, यह भाजपा की राजनीतिक बयानबाजीः वृंदा करात

इसे भी पढ़ें- संथाल के बाद कोल्हान में बांग्लादेशी घुसपैठिये जमा रहे अपना डेरा: अनंत ओझा

संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठिये मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी

रांची: लोकसभा आम चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं. झारखंड की राजनीति में भी वोटों की गोलबंदी के लिए राजनीतिक दलों की बयानबाजी तेज हो गयी है. झारखंड भारतीय जनता पार्टी ने फिर एक बार संथाल परगना के कई जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से डेमोग्राफी चेंज होने, चुनावी नतीजे तक प्रभावित होने का आरोप लगाया है. इसको लेकर निर्वाचन आयोग से अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की जांच कर उनका वोटर पहचान पत्र रद्द करने की मांग की है.

भाजपा नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि भाजपा के अभियान पर संज्ञान लेते हुए हैदराबाद में करीब पांच लाख गलत और अवैध वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से डिलीट किया गया. उसी तरह से संथाल परगना के जिले दुमका, साहिबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा में गलत तरीके से आये बांग्लादेशी घुसपैठियों का राशन कार्ड और वोटर कार्ड रद्द किया जाए. भाजपा लगातार यह मांग करती रही हैं लेकिन कांग्रेस, राजद और झामुमो की महागठबंधन की सरकार में प्रशासन खामोश बैठा हुआ है. हम राजनीतिक दल होने के नाते संस्थाओं के पास अपनी मांग ही रखेंगे.

पाकिस्तान, कब्रिस्तान के अलावा भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं- कांग्रेस

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बांग्लादेशी घुसपैठियों के गलत तरीके से वोटर बन जाने का मुद्दा भाजपा द्वारा उठाये जाने पर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में संभावित हार भाजपा नेताओं को दिखने लगा है. इसलिए अब ये महंगाई, बेरोजगारी, सरना धर्म कोड और अन्य मुद्दों की जगह पाकिस्तान, कब्रिस्तान, मंगल सूत्र, मटन मछली पर उतर आए हैं. लेकिन इसका अब कोई फायदा भाजपा को नहीं होनेवाला है.

बांग्लादेश को बिजली देकर कौन समृद्ध कर रहा है- झामुमो

भाजपा द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाने पर झामुमो नेता सुप्रियो भट्टचार्य ने कहा कि भाजपा को यह बताना चाहिए कि गोड्डा के अडाणी पावर प्रोजेक्ट से बांग्लादेश को बिजली देकर कौन उन्हें समृद्ध कर रहा है. उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर बीएसएफ के रहते हुए अगर घुसपैठियों का प्रवेश हो रहा है. भाजपा नेताओं को विपक्ष पर हमलावर होने की जगह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सवाल पूछना चाहिए, क्योंकि उन्हीं के अंदर में बीएसएफ आता है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा- संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर सीएए के तहत सीधा एक्शन हो सकता है? - Bangladeshi infiltration in Santhal

इसे भी पढ़ें- संथाल परगना में नहीं है बांग्लादेशी घुसपैठ, यह भाजपा की राजनीतिक बयानबाजीः वृंदा करात

इसे भी पढ़ें- संथाल के बाद कोल्हान में बांग्लादेशी घुसपैठिये जमा रहे अपना डेरा: अनंत ओझा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.