गिरिडीहः झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में गिरिडीह विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण सीट मानी जा रही है. इस सीट पर वर्तमान में झारखंड मुक्ति मोर्चा का कब्जा है. वर्तमान में यहां के विधायक झामुमो नेता सुदिव्य कुमार हैं.
वहीं इस सीट पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने नवीन आनंद चौरसिया को अपना प्रत्याशी बनाया है. ईटीवी भारत संवाददाता ने नवीन से बात की. जिसमें उन्होंने चुनाव में कौन-कौन से मुद्दे अहम रहेंगे इस बारे में जानकारी साझा की है.
विकास के नाम पर जनता को ठगा गयाः नवीन
नवीन का कहना है कि झारखंड गठन के बाद से विकास के नाम पर यहां की जनता को सिर्फ छला गया है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकार की तरह हेमंत सोरेन की सरकार ने भी झारखंड की जनता को ठगा है. मुख्यमंत्री बनने से पहले हेमंत ने एक वादा किया था. वादा था कि वह जैसे ही सत्ता में आएंगे तो गैर मजरूआ खास जमीन की रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में खासकर गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ शिलान्यास हुआ है, विकास का काम नहीं हुआ है.
प्रदूषण से परेशान है गिरिडीह की जनता
नवीन आनंद चौरसिया का कहना है कि गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है. गिरिडीह औद्योगिक इलाके में प्रदूषण इस कदर फैला हुआ है कि यहां की जनता पूरी तरह से त्रस्त हो गई है. यहां फैक्ट्रियों से प्रदूषण फैल रहा है. बड़ी बात यह है कि यहां की फैक्ट्री में स्थानीय लोगों को नौकरी भी नहीं मिलती है. नवीन का आरोप है कि स्थानीय विधायक ने इस दिशा में कभी कोई पहल नहीं की.
बिजली समस्या का भी समाधान नहीं
गिरिडीह विधानसभा के जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने कहा कि गिरिडीह में बिजली की व्यापक समस्या है. छठ जैसे महापर्व में भी बिजली की कटौती की गई है. वहीं स्वास्थ्य की व्यवस्था भी काफी बदहाल है. सदर अस्पताल में न तो उचित चिकित्सा व्यवस्था है और न ही किसी प्रकार की सुविधा. लोगों को इलाज के लिए गिरिडीह से बाहर जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य महकमा भी पूरी तरह से लापरवाह है.
जयराम की पार्टी के नेता नवीन आनंद का आरोप है कि गिरिडीह के कोलियरी में खुलेआम रंगदारी मांगी जाती है. नगर निगम में और टोल टैक्स में गड़बड़ी है. बिजली का निजीकरण हुआ तो है, लेकिन दलाल हावी हैं. नवीन आनंद का आरोप है कि सुदिव्य कुमार जब विधायक बने थे तो उन्होंने एक घोषणा की थी कि झरियागादी से अंटा बंगला तक ओवरब्रिज का निर्माण एक साल में कर दिया जाएगा, लेकिन अब तक नहीं हुआ.
स्थानीय लोगों का आरक्षण तय नहीं
नवीन आनंद चौरसिया ने कहा कि पूरे झारखंड स्तर पर बात करें तो यहां स्थानीय लोगों का आरक्षण अब तक तय नहीं किया गया है. देशभर में सबसे अधिक खनिज संपदा का उत्पादन झारखंड करता है और यहां के लोग फटेहाल हैं. नवीन ने कहा कि 24 वर्षों से यहां की जनता को ठगा और छला गया है, लेकिन जयराम महतो इकलौते ऐसे नेता हैं जो यहां के लोगों के हित में सोच रहे हैं. जयराम महतो के साथ पूरा युवा वर्ग है और इस बार जनता का समर्थन भी पूरा मिल रहा है. नवीन आनंद ने दावा करते हुए कहा कि जयराम महतो झारखंड के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. इन्होंने बताया कि उनकी टक्कर किसी से नहीं है. लोग लगातार उनसे जुड़ रहे हैं. सभी वर्ग का सहयोग मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-
गिरिडीह में फिर रहेगा तीर-कमान का जोर या खिलेगा कमल, जानें कैसा रहा वर्तमान विधायक का सफरनामा