धनबाद: निरसा में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जेएलकेएम प्रत्याशी अशोक मंडल के पक्ष में आयोजित रैली में स्थानीय लोगों का जन समूह दिखाई दिया. रैली बरमुड़ी कलियासोल से शुरू हुई और कई रास्तों से होती हुई गुजरी. अशोक मंडल खुली जीप में लोगों का अभिवादन करते हुए आहिस्ता -आहिस्ता आगे बढ़ रहे थे. कई जगहों पर उनका स्वागत लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर एवं तिलक लगाकर गर्मजोशी के साथ किया.
वहीं उनके पीछे हजारों की संख्या में मोटरसाइकल पर सवार होकर कार्यकर्ता नारेबाजी करते नजर आए. इस लंबे रोड शो में स्थानीय लोगों की भीड़ देखकर अशोक मंडल काफी गदगद दिखे, तो वहीं दूसरी ओर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निरसा की जनता से मैं अपील करता हूं कि निरसा को अब तक सभी ने ठगने का काम किया है, एक बार धरतीपुत्र अशोक मंडल को वोट देकर जिताने का काम करें. फिर देखिए निरसा में किस तरह विकास की गंगा बहेगी.
अशोक मंडल ने कहा कि राज्य की राजनीति परिवारवाद में आकर खड़ी हो गया है. यहां विकास की बातें नहीं की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि यदि मैं जीत जाता हूं तो विकास से कार्य अवश्य करूंगा. अशोक मंडल की चुनावी रैली कलियासोल से निकलकर पतलाबाड़ी मोड़, जूनकुदर, चिरकुण्डा, तालड़ांगा, कुमारधुबी से होते हुए मुगमा पार्टी कार्यालय में समाप्त हुई. निरसा उत्तर एवं निरसा दक्षिण में उमड़े जनसैलाब ने निरसा के चुनाव को दिलचस्प बना दिया है जो कि अब त्रिकोणीय मुकाबले की ओर इशारा कर रहा है.
यह भी पढ़ें:
जेएलकेएम प्रत्याशी का दावा डुमरी और गिरिडीह में होगी जीत, गोगो-मंइयां योजना पर ये क्या कहा