ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Elections 2024: धनबाद के निरसा में जेएलकेएम प्रत्याशी अशोक मंडल ने किया रोड शो, लोगों से मांगा समर्थन - JHARKHAND ELECTION 2024

धनबाद के निरसा में अशोक मंडल से आने से चुनाव हुआ दिलचस्प, चुनावी सभा में उमड़ा जनसैलाब. अशोक मंडल भीड़ देखकर हुए गदगद.

JLKM candidate Ashok Mandal did road show in Nirsa Dhanbad
धनबाद के निरसा में जेएलकेएम प्रत्याशी अशोक मंडल का रोड शो (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 18, 2024, 5:09 PM IST

Updated : Nov 18, 2024, 5:27 PM IST

धनबाद: निरसा में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जेएलकेएम प्रत्याशी अशोक मंडल के पक्ष में आयोजित रैली में स्थानीय लोगों का जन समूह दिखाई दिया. रैली बरमुड़ी कलियासोल से शुरू हुई और कई रास्तों से होती हुई गुजरी. अशोक मंडल खुली जीप में लोगों का अभिवादन करते हुए आहिस्ता -आहिस्ता आगे बढ़ रहे थे. कई जगहों पर उनका स्वागत लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर एवं तिलक लगाकर गर्मजोशी के साथ किया.

वहीं उनके पीछे हजारों की संख्या में मोटरसाइकल पर सवार होकर कार्यकर्ता नारेबाजी करते नजर आए. इस लंबे रोड शो में स्थानीय लोगों की भीड़ देखकर अशोक मंडल काफी गदगद दिखे, तो वहीं दूसरी ओर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निरसा की जनता से मैं अपील करता हूं कि निरसा को अब तक सभी ने ठगने का काम किया है, एक बार धरतीपुत्र अशोक मंडल को वोट देकर जिताने का काम करें. फिर देखिए निरसा में किस तरह विकास की गंगा बहेगी.

धनबाद के निरसा में जेएलकेएम प्रत्याशी अशोक मंडल का रोड शो (Etv Bharat)

अशोक मंडल ने कहा कि राज्य की राजनीति परिवारवाद में आकर खड़ी हो गया है. यहां विकास की बातें नहीं की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि यदि मैं जीत जाता हूं तो विकास से कार्य अवश्य करूंगा. अशोक मंडल की चुनावी रैली कलियासोल से निकलकर पतलाबाड़ी मोड़, जूनकुदर, चिरकुण्डा, तालड़ांगा, कुमारधुबी से होते हुए मुगमा पार्टी कार्यालय में समाप्त हुई. निरसा उत्तर एवं निरसा दक्षिण में उमड़े जनसैलाब ने निरसा के चुनाव को दिलचस्प बना दिया है जो कि अब त्रिकोणीय मुकाबले की ओर इशारा कर रहा है.

यह भी पढ़ें:
जेएलकेएम प्रत्याशी का दावा डुमरी और गिरिडीह में होगी जीत, गोगो-मंइयां योजना पर ये क्या कहा

Jharkhand Election 2024: जेएलकेएम प्रत्याशी का दावा, कांग्रेस-भाजपा के झूठे वादों से आहत जनता बदलाव के मूड में

Jharkhand Election 2024: इंटर पास सलीम कैसे बन गए डॉक्टर, जानिए एफआईआर पर क्या बोले जेएलकेएम उम्मीदवार

धनबाद: निरसा में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जेएलकेएम प्रत्याशी अशोक मंडल के पक्ष में आयोजित रैली में स्थानीय लोगों का जन समूह दिखाई दिया. रैली बरमुड़ी कलियासोल से शुरू हुई और कई रास्तों से होती हुई गुजरी. अशोक मंडल खुली जीप में लोगों का अभिवादन करते हुए आहिस्ता -आहिस्ता आगे बढ़ रहे थे. कई जगहों पर उनका स्वागत लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर एवं तिलक लगाकर गर्मजोशी के साथ किया.

वहीं उनके पीछे हजारों की संख्या में मोटरसाइकल पर सवार होकर कार्यकर्ता नारेबाजी करते नजर आए. इस लंबे रोड शो में स्थानीय लोगों की भीड़ देखकर अशोक मंडल काफी गदगद दिखे, तो वहीं दूसरी ओर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निरसा की जनता से मैं अपील करता हूं कि निरसा को अब तक सभी ने ठगने का काम किया है, एक बार धरतीपुत्र अशोक मंडल को वोट देकर जिताने का काम करें. फिर देखिए निरसा में किस तरह विकास की गंगा बहेगी.

धनबाद के निरसा में जेएलकेएम प्रत्याशी अशोक मंडल का रोड शो (Etv Bharat)

अशोक मंडल ने कहा कि राज्य की राजनीति परिवारवाद में आकर खड़ी हो गया है. यहां विकास की बातें नहीं की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि यदि मैं जीत जाता हूं तो विकास से कार्य अवश्य करूंगा. अशोक मंडल की चुनावी रैली कलियासोल से निकलकर पतलाबाड़ी मोड़, जूनकुदर, चिरकुण्डा, तालड़ांगा, कुमारधुबी से होते हुए मुगमा पार्टी कार्यालय में समाप्त हुई. निरसा उत्तर एवं निरसा दक्षिण में उमड़े जनसैलाब ने निरसा के चुनाव को दिलचस्प बना दिया है जो कि अब त्रिकोणीय मुकाबले की ओर इशारा कर रहा है.

यह भी पढ़ें:
जेएलकेएम प्रत्याशी का दावा डुमरी और गिरिडीह में होगी जीत, गोगो-मंइयां योजना पर ये क्या कहा

Jharkhand Election 2024: जेएलकेएम प्रत्याशी का दावा, कांग्रेस-भाजपा के झूठे वादों से आहत जनता बदलाव के मूड में

Jharkhand Election 2024: इंटर पास सलीम कैसे बन गए डॉक्टर, जानिए एफआईआर पर क्या बोले जेएलकेएम उम्मीदवार

Last Updated : Nov 18, 2024, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.