जींद: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जींद में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वो संगठन को मजबूत करने के साथ संगठन की नीतियों को लोगों तक पहुंचाएं. इसके अलावा दुष्यंत चौटाला ने जोन प्रभारियों से चुनाव की तैयारियों को लेकर सुझाव भी मांगे. जींद में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर जेजेपी नव संकल्प रैली कर रही है. अब तक 6 रैली हो चुकी हैं.
13 मार्च को हिसार में जेजेपी की रैली: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार में पार्टी सुप्रीमो डॉक्टर अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन पर 13 मार्च को रैली आयोजित की जा रही है. हिसार लोकसभा के सभी हलकों से लोग इस रैली का हिस्सा बनेंगे. डिप्टी सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो रैली में अधिक से अधिक संख्या में बढ़चढ़ कर भाग लें. जींद में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किसानों से फसलों के नुकसान के बारे में भी जानकारी ली.
गठबंधन सरकार पूरी तरह किसानों के साथ: बीते दिनों बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसल खराब हो गई थी. इसपर डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ है. ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपने किसान अपने नुकसान की जानकारी दे सकता है. सरकार किसान हित में निरंतर सरकार योजनाएं बना रही है. हरियाणा प्रदेश पूरे देश में ऐसा प्रदेश है. जहां सबसे अधिक 14 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है.
'कांग्रेस ने किया किसानों को साथ मजाक': गठबंधन सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि रख रही है. किसान की आमदनी बढ़े. ये प्रयास हमारी सरकार के रहते है. कांग्रेस के राज में तो पांच-पांच रुपये के चेक फसलों के नुकसान के दिए जाते थे. डिप्टी सीएम ने कहा कि उचाना हलका उनका परिवार है. हर दौरे में उचाना हलके के लोगों ने उनका साथ दिया है. यहां के लोगों का अहसान वो ताउम्र नहीं उतार सकते हैं.
जींद दौरे पर रहे डिप्टी सीएम: जेजेपी पार्टी भी जींद की पावन धरा पांडू पिंडारा में बनी. जींद, उचाना उनके लिए बहुत अहम है. जींद पार्टी का शरीर है, तो उचाना उस शरीर का दिल है. उचाना को विकास के मामले में आगे लेकर जाना उनकी सोच है. यहां निरंतर विकास की गति बढ़ाई जा रही है. एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य यहां हो चुके हैं. डिप्टी सीएम ने अलग-अलग 57 जगहों पर आयोजित जलपान कार्यक्रम में हिस्सा लिया.