ETV Bharat / state

प्रभु श्री राम की शरण में जीतन राम, बनारस की थीम पर की आरती, 56 भोग का प्रसाद लगाया - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Jitan Ram Manjhi : बिहार के गया में जीतन राम मांझी एनडीए से हम प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में है. गया लोकसभा चुनाव में आमने-सामने की टक्कर है. राजद के कुमार सर्वजीत मांझी के सामने है. इस बीच मांझी ने गया में बनारस की थीम पर भगवान श्री राम की आरती की. वहीं भगवान श्री राम को 56 भोग का प्रसाद लगाया.

JITAN RAM MANJHI Etv Bharat
JITAN RAM MANJHI Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 4:02 PM IST

गया : बिहार के पूर्व सीएम व गया लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी का चुनाव प्रचार तेज हो गया है. इसी क्रम में जीतन राम मांझी को श्री आदर्श लीला समिति के द्वारा समर्थन दिया गया है. वही, मांझी ने समिति द्वारा आयोजित आरती में भाग लिया. जीतन मांझी ने खुद आरती की. बनारस की गंगा आरती थीम की तरह यहां प्रभु श्री राम की आरती हुई. बनारस के ब्राह्मण ने आरती संपन्न कराया.

मांझी ने आरती शुरू की तो जय श्री राम के नारे गूंजे : जीतन राम मांझी ने जैसे ही श्री राम की आरती शुरू की, जय श्री राम के नारे गूंंजने लगे. इस दौरान भगवान को 56 प्रसाद का भोग लगाया गया. पूरे भक्ति वातावरण के बीच एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने प्रभु श्री राम की आरती की और 56 भोग का प्रसाद लगाया.

''इस बार 400 के पार जाना है और नरेंद्र मोदी की सरकार बनानी है. हम चाहते हैं कि बिहार की 40 सीटों पर एनडीए जीते और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें. पहले पिछड़े, दलित के नेता का कम होते थे, लेकिन चिराग पासवान उभरते हुए नेता हैं और बिहार के भविष्य हैं.''- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम व गया लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी

'जीतन राम मांझी की जीत निश्चित' : वहीं, श्री आदर्श लीला समिति के अध्यक्ष गौरव सिन्हा ने बताया कि बनारस की थीम पर प्रभु श्री राम की आरती हुई. खुद पूर्व सीएम व लोकसभा के प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने आरती की. वहीं, 56 भोग का प्रसाद लगाया. कहा कि जीतन राम मांझी की जीत निश्चित है, बस हमें जीत का अंतर और बड़ा करना है.

मांझी Vs सर्वजीत : बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में जीतन राम मांझी का मुकाबला आरजेडी के कुमार सर्वजीत से है. कुमार सर्वजीत बिहार के पूर्व कृषि मंत्री रहे हैं. साथ ही उनकी इलाके में काफी पैठ है. ऐसे में साफ है कि मुकाबला काफी दिलचस्प होगा. हालांकि जीत किसकी होगी यह तो ईवीएम के पिटारा खुलने के बाद ही पता चलेगा.

गया : बिहार के पूर्व सीएम व गया लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी का चुनाव प्रचार तेज हो गया है. इसी क्रम में जीतन राम मांझी को श्री आदर्श लीला समिति के द्वारा समर्थन दिया गया है. वही, मांझी ने समिति द्वारा आयोजित आरती में भाग लिया. जीतन मांझी ने खुद आरती की. बनारस की गंगा आरती थीम की तरह यहां प्रभु श्री राम की आरती हुई. बनारस के ब्राह्मण ने आरती संपन्न कराया.

मांझी ने आरती शुरू की तो जय श्री राम के नारे गूंजे : जीतन राम मांझी ने जैसे ही श्री राम की आरती शुरू की, जय श्री राम के नारे गूंंजने लगे. इस दौरान भगवान को 56 प्रसाद का भोग लगाया गया. पूरे भक्ति वातावरण के बीच एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने प्रभु श्री राम की आरती की और 56 भोग का प्रसाद लगाया.

''इस बार 400 के पार जाना है और नरेंद्र मोदी की सरकार बनानी है. हम चाहते हैं कि बिहार की 40 सीटों पर एनडीए जीते और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें. पहले पिछड़े, दलित के नेता का कम होते थे, लेकिन चिराग पासवान उभरते हुए नेता हैं और बिहार के भविष्य हैं.''- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम व गया लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी

'जीतन राम मांझी की जीत निश्चित' : वहीं, श्री आदर्श लीला समिति के अध्यक्ष गौरव सिन्हा ने बताया कि बनारस की थीम पर प्रभु श्री राम की आरती हुई. खुद पूर्व सीएम व लोकसभा के प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने आरती की. वहीं, 56 भोग का प्रसाद लगाया. कहा कि जीतन राम मांझी की जीत निश्चित है, बस हमें जीत का अंतर और बड़ा करना है.

मांझी Vs सर्वजीत : बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में जीतन राम मांझी का मुकाबला आरजेडी के कुमार सर्वजीत से है. कुमार सर्वजीत बिहार के पूर्व कृषि मंत्री रहे हैं. साथ ही उनकी इलाके में काफी पैठ है. ऐसे में साफ है कि मुकाबला काफी दिलचस्प होगा. हालांकि जीत किसकी होगी यह तो ईवीएम के पिटारा खुलने के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें :

मांझी ने एक साल पहले राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया, अब बोले- 'राम-कृष्ण की पूजा करने वालों का चरण स्पर्श करते हैं'

'राम को नहीं मानता' बोलने वाले जीतनराम अयोध्या रवाना, नामांकन से पहले करेंगे रामलला के दर्शन

NDA को मिला भारतीय अवाम पार्टी का समर्थन, बोले मांझी- 'अयोध्या और काशी की तर्ज पर करेंगे गया का विकास'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.