ETV Bharat / state

जीतन राम मांझी ने शराबबंदी पर नीतीश को किया इशारा, SC-ST आरक्षण पर चिराग को दी सलाह - Jitan Ram Manjhi

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी रविवार को जमुई में नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शराबबंदी, एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर और बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर बेवाकी से बात की. इस दौरान चिराग को सलाह दी तो एनडीए का हिस्सा होने के कारण शराबबंदी के मुद्दे को जोर शोर से नहीं उठा पाने की अपनी विवशता भी जाहिर की. पढ़ें, विस्तार से.

Jitan Ram Manjhi
जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2024, 8:15 PM IST

जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री. (ETV Bharat)

जमुईः केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी रविवार को जमुई पहुंचे थे. नागरिक अभिनंदन सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर जीतन राम मांझी ने आजकल शराबबंदी को समाप्त करने के मुद्दे को जोर शोर से नहीं उठा पाने की वजह बतायी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभी वो और नीतीश कुमार दोनों एनडीए गठबंधन के हिस्सा हैं, इसलिए इस मुद्दे पर बहुत नहीं बोला जा सकता. उन्होंने, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समझदार आदमी बताते हुए इस सवाल से पीछा छुड़ाया.

"कबीर दास की उल्टी वाणी, बरसे कंबल भीगें पानी. बोलने का तरीका होता है. जब वहां थे तो बोलते थे दूसरे ढंग का. आज यहां हैं तो....नीतीश कुमार समझदार आदमी हैं, समझ जाएंगे."- जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

Jitan Ram Manjhi
जमुई में नागरिक अभिनंदन समारोह (ETV Bharat)

मांझी ने चिराग को दी सलाहः जीतन राम मांझी ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान के विरोध को बचपना बताया. रामविलास पासवान को अपना भाई बताते हुए उन्होंने चिराग पासवान को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने की सलाह दी. जीतन राम मांझी ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के समर्थन में तर्क देते हुए कहा कि बिहार में करीब 22 एससी जातियां हैं, इनमें से 18 जातियों के लोगों के पास बहुत कम नौकरी है. इन जातियों के लोग बड़े पद पर नहीं हैं. सिर्फ गिनी चुनी जातियों के लोगों के पास ही नौकर है. ऐसे में उन्होंने चिराग पासवान से सहानुभूति पूर्वक इस पर विचार करने का आग्रह किया, जिससे पीछे छूट गयी जातियों को विकास हो सके.

लॉ एंड ऑर्डर पर लालू यादव पर हमलाः राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव हमलावर हैं. इस पर जीतनराम मांझी ने लालू यादव पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब लालू जी की सरकार थी उस समय एक अणे मार्ग में किडनैपर को संरक्षण मिलता था. उन्होंने कहा कि वो खुद इसके गवाह हैं. एक वाकया भी सुनाया. कहा कि उनकी सरकार में एक डॉक्टर का अपहरण हुआ था. अन्य डॉक्टर लालू जी के पहुंचे थे. लालू जी ने किडनैपर को बुलाया और डॉक्टर के सामने बोले कि 'डॉक्टर साहब इ सब (किडनैपर) भुखल बानी जी कुछ दे दहो'. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं छिटपुट अपराध हो रहे हैं, लेकिन कार्रवाई भी तुरंत हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः 'तेजस्वी यादव को शर्म आनी चाहिए और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं'- आभार यात्रा पर जीतन राम मांझी का तंज - Tejashwi Yadav abhar yatra

इसे भी पढ़ेंः 'स्वार्थी लोग..', आरक्षण के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर NDA में मचा घमासान, मांझी का चिराग पर जोरदार हमला - Jitan Ram Manjhi

जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री. (ETV Bharat)

जमुईः केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी रविवार को जमुई पहुंचे थे. नागरिक अभिनंदन सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर जीतन राम मांझी ने आजकल शराबबंदी को समाप्त करने के मुद्दे को जोर शोर से नहीं उठा पाने की वजह बतायी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभी वो और नीतीश कुमार दोनों एनडीए गठबंधन के हिस्सा हैं, इसलिए इस मुद्दे पर बहुत नहीं बोला जा सकता. उन्होंने, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समझदार आदमी बताते हुए इस सवाल से पीछा छुड़ाया.

"कबीर दास की उल्टी वाणी, बरसे कंबल भीगें पानी. बोलने का तरीका होता है. जब वहां थे तो बोलते थे दूसरे ढंग का. आज यहां हैं तो....नीतीश कुमार समझदार आदमी हैं, समझ जाएंगे."- जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

Jitan Ram Manjhi
जमुई में नागरिक अभिनंदन समारोह (ETV Bharat)

मांझी ने चिराग को दी सलाहः जीतन राम मांझी ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान के विरोध को बचपना बताया. रामविलास पासवान को अपना भाई बताते हुए उन्होंने चिराग पासवान को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने की सलाह दी. जीतन राम मांझी ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के समर्थन में तर्क देते हुए कहा कि बिहार में करीब 22 एससी जातियां हैं, इनमें से 18 जातियों के लोगों के पास बहुत कम नौकरी है. इन जातियों के लोग बड़े पद पर नहीं हैं. सिर्फ गिनी चुनी जातियों के लोगों के पास ही नौकर है. ऐसे में उन्होंने चिराग पासवान से सहानुभूति पूर्वक इस पर विचार करने का आग्रह किया, जिससे पीछे छूट गयी जातियों को विकास हो सके.

लॉ एंड ऑर्डर पर लालू यादव पर हमलाः राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव हमलावर हैं. इस पर जीतनराम मांझी ने लालू यादव पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब लालू जी की सरकार थी उस समय एक अणे मार्ग में किडनैपर को संरक्षण मिलता था. उन्होंने कहा कि वो खुद इसके गवाह हैं. एक वाकया भी सुनाया. कहा कि उनकी सरकार में एक डॉक्टर का अपहरण हुआ था. अन्य डॉक्टर लालू जी के पहुंचे थे. लालू जी ने किडनैपर को बुलाया और डॉक्टर के सामने बोले कि 'डॉक्टर साहब इ सब (किडनैपर) भुखल बानी जी कुछ दे दहो'. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं छिटपुट अपराध हो रहे हैं, लेकिन कार्रवाई भी तुरंत हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः 'तेजस्वी यादव को शर्म आनी चाहिए और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं'- आभार यात्रा पर जीतन राम मांझी का तंज - Tejashwi Yadav abhar yatra

इसे भी पढ़ेंः 'स्वार्थी लोग..', आरक्षण के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर NDA में मचा घमासान, मांझी का चिराग पर जोरदार हमला - Jitan Ram Manjhi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.