लखनऊ : जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमेर) में ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 209 पदों पर भर्ती निकली है. यह पद जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, जूनियर ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर, टेक्निकल असिस्टेंट, एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों की है. जारी विज्ञापन के अनुसार ग्रुप बी के पदों की कुल 169 और ग्रुप सी के कुछ 40 पदों पर भर्ती होगी. इन सभी पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त निर्धारित की गई है. इच्छुक अभ्यर्थी जिपमेर की ऑफिशल वेबसाइट jipmar.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
12वीं पास से लेकर डिग्री डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. जिपमेर की तरफ से जारी विज्ञापन के अनुसार सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. अभ्यर्थियों को जिन पदों के लिए आवेदन करना है, उन पदों के लिए निर्धारित योग्यता को पूर्ण करना आवश्यक है. इन सभी पदों के लिए 12वीं पास, संबंधित विश्वविद्यालय से स्नातक, परास्नातक की डिग्री डिप्लोमा मेडिकल फील्ड में डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 30 वर्ष, अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है. आवेदन शुल्क अलग-अलग है. आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹1500 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹1200 आवेदन फीस देना होगा. जबकि फिजिकल हैंडीकैप वर्ग के लिए फीस पूरी तरह से माफ होगी.
यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से, सूखा-बाढ़, बिजली कटौती और कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर हंगामे के आसार
यह भी पढ़ें : रेलवे कर्मचारी नेता ज्ञापन विवाद, झांसी रेल मंडल के ADRM हटाए गए, कार्रवाई से मची खलबली