ETV Bharat / state

वेटलिफ्टर दीपक लाठर ने सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, गांव में खुशी का माहौल - WEIGHTLIFTER DEEPAK LATHER WON GOLD

जींद के शादीपुर गांव के दीपक लाठर ने सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

WEIGHTLIFTER DEEPAK LATHER WON GOLD
WEIGHTLIFTER DEEPAK LATHER WON GOLD (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 10, 2024, 11:00 PM IST

जींद: जिले के जुलाना क्षेत्र के शादीपुर गांव निवासी दीपक लाठर ने सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. दीपक लाठर के मेडल जीतने से गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी का जमकर स्वागत करेंगे और इस मौके पर स्वागत कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे. बता दें कि दीपक के पिता बिजेंद्र सिंह एक किसान हैं और माता एक गृहणी हैं. दीपक लाठर के पिता बिजेंद्र ने बताया कि 7 से 9 अक्टूबर तक हिमाचल में आयोजित सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है. दीपक ने इससे पहले कॉमनवेल्थ में भी मेडल जीता था. दीपक को भीम अवार्ड भी मिल चुका है.

पिता बोले- चाहता हूं बेटा ओलंपिक में गोल्ड जीते : उन्होंने बताया कि दीपक ने चैंपियनशिप में 297 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड पर कब्जा जमाया है. बिजेंद्र लाठर ने कहा कि उनके परिवार का सपना है कि दीपक ओलंपिक में खेलकर देश के नाम गोल्ड मेडल जीते. दीपक परिवार के सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है. गांव पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया जाएगा.

जींद: जिले के जुलाना क्षेत्र के शादीपुर गांव निवासी दीपक लाठर ने सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. दीपक लाठर के मेडल जीतने से गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी का जमकर स्वागत करेंगे और इस मौके पर स्वागत कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे. बता दें कि दीपक के पिता बिजेंद्र सिंह एक किसान हैं और माता एक गृहणी हैं. दीपक लाठर के पिता बिजेंद्र ने बताया कि 7 से 9 अक्टूबर तक हिमाचल में आयोजित सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है. दीपक ने इससे पहले कॉमनवेल्थ में भी मेडल जीता था. दीपक को भीम अवार्ड भी मिल चुका है.

पिता बोले- चाहता हूं बेटा ओलंपिक में गोल्ड जीते : उन्होंने बताया कि दीपक ने चैंपियनशिप में 297 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड पर कब्जा जमाया है. बिजेंद्र लाठर ने कहा कि उनके परिवार का सपना है कि दीपक ओलंपिक में खेलकर देश के नाम गोल्ड मेडल जीते. दीपक परिवार के सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है. गांव पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश ने जीती हॉकी चैंपियनशिप, हरियाणा को हराया - Chandigarh Hockey Championship

इसे भी पढ़ें : सीनियर मिक्स स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप : भिवानी के स्कूली छात्रों ने जीता पदक, हुआ सम्मान

इसे भी पढ़ें : चंडीगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन, 28 राज्यों के 650 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा - hockey competition in chandigarh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.