जींद: हरियाणा के जींद में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई. जबकि मां और चाचा गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, जुलाना के बुढ़ाखेड़ा मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है. हादसे में घायल हुए व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आरोपी चालक फरार: गांव पोली निवासी सोमबीर अपने तीन माह के बीमार भतीजे सोहम को दवा दिलाने के लिए अपनी भाभी दीपी को लेकर बाइक से जुलाना आ रहा था. बढ़ाखेड़ा मोड पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों लोग बाइक समेत नीचे गिर गए. ट्रक का टायर सोहम तथा उसकी मां दीपी के ऊपर से गुजर गया. घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
इलाज के दौरान बच्चे की मौत: राहगीरों ने तीनों को जुलाना सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने सोहम तथा उसकी मां दीपी को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान सोहम की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया. जुलाना थाना पुलिस सोमबीर की शिकायत पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: पानीपत में तेज रफ्तार का कहर, सूप बेचने वाले युवक को बस ने कुचला, मौत