ETV Bharat / state

कांग्रेस सांसद जयप्रकाश के बिगड़े बोल, कहा- विरासत हमारी पुरूषों से चलती है औरतों से नहीं, किरण चौधरी बंसीलाल की वारिस नहीं - CONGRESS MP ANTI WOMEN REMARKS

CONGRESS MP ANTI WOMEN REMARKS: हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश के महिलाआों पर की गयी टिप्पणी से नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल जींद के उचाना में कार्यकर्ता सम्मेलन में जयप्रकाश ने कहा कि "किरण चौधरी वंशीलाल की विरासत नहीं है. विरासत हमेशा पुरुष के माध्यम से चलती है, महिला के माध्यम से नहीं".

कांग्रेस सांसद  के बिगड़े बोल
कांग्रेस सांसद के बिगड़े बोल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 22, 2024, 1:24 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 2:54 PM IST

कांग्रेस सांसद के विवादित बोल (ETV BHARAT)

जींद: जींद में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने किरण चौधरी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस के अन्य नेताओं पर भी प्रहार किया. किरण चौधरी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुई है.

विरासत हमारी पुरूषों से चलती है औरतों से नही : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने पूर्व मंत्री किरण चौधरी द्वारा खुद को चौ. बंसीलाल की राजनीतिक वारिस बताए जाने पर कहा कि "विरासत हमारी पुरूषों से चलती है औरतों से नहीं. चौधरी बंसीलाल का वारिस तो अनिरूद्ध है. चौधरी बंसीलाल का बेटा चौ. रणबीर महेंद्रा है जो कांग्रेस में है, वह वारिस है. किरण चौधरी अगर लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ जाती तो कांग्रेस अधिक सीट लेकर आती. पार्टी में रहकर विश्वासघात किया है, वो सबसे ज्यादा खतरनाक है. अब किरण चौधरी भाजपा में चली गई, ये भी एक षडयंत्र के तहत गई हैं. इतनी हिम्मत थी तो चुनाव से पहले जाती".

पूर्व सांसद बृजेंंद्र सिंह पर भी निशाना: जयप्रकाश ने भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद बृजेंंद्र सिंह और उनके समर्थकों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि "ये अभी कांग्रेस में आए थे लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा के बूथों पर बैठे थे. मेरे समर्थकों ने बताया कि बृजेंद्र सिंह के समर्थक, जिन्होंने भाजपा उम्मीदवार की खुल कर मदद की है. ये बूथों पर बैठे तो इनके परिवार के सदस्य तक भाजपा के एजेंट बने. उन लोगों का मैं जमकर विरोध करूंगा जिन्होंने इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी का विरोध किया है". सांसद जयप्रकाश ने कहा कि मुझे टिकट कांग्रेस हाईकमान ने दी है, इससे किसी को क्या दर्द.

ये भी पढ़ें: किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ने पर सुरजेवाला ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'हाईकमान को मंथन करने की जरूरत' - Surjewala on Kiran Chaudhary

ये भी पढ़ें: किरण चौधरी के समर्थन में कुमारी सैलजा, बोली- मां बेटी के साथ हुई नाइंसाफी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भी दी नसीहत - Kumari Selja on Kiran Chaudhary

कांग्रेस सांसद के विवादित बोल (ETV BHARAT)

जींद: जींद में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने किरण चौधरी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस के अन्य नेताओं पर भी प्रहार किया. किरण चौधरी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुई है.

विरासत हमारी पुरूषों से चलती है औरतों से नही : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने पूर्व मंत्री किरण चौधरी द्वारा खुद को चौ. बंसीलाल की राजनीतिक वारिस बताए जाने पर कहा कि "विरासत हमारी पुरूषों से चलती है औरतों से नहीं. चौधरी बंसीलाल का वारिस तो अनिरूद्ध है. चौधरी बंसीलाल का बेटा चौ. रणबीर महेंद्रा है जो कांग्रेस में है, वह वारिस है. किरण चौधरी अगर लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ जाती तो कांग्रेस अधिक सीट लेकर आती. पार्टी में रहकर विश्वासघात किया है, वो सबसे ज्यादा खतरनाक है. अब किरण चौधरी भाजपा में चली गई, ये भी एक षडयंत्र के तहत गई हैं. इतनी हिम्मत थी तो चुनाव से पहले जाती".

पूर्व सांसद बृजेंंद्र सिंह पर भी निशाना: जयप्रकाश ने भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद बृजेंंद्र सिंह और उनके समर्थकों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि "ये अभी कांग्रेस में आए थे लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा के बूथों पर बैठे थे. मेरे समर्थकों ने बताया कि बृजेंद्र सिंह के समर्थक, जिन्होंने भाजपा उम्मीदवार की खुल कर मदद की है. ये बूथों पर बैठे तो इनके परिवार के सदस्य तक भाजपा के एजेंट बने. उन लोगों का मैं जमकर विरोध करूंगा जिन्होंने इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी का विरोध किया है". सांसद जयप्रकाश ने कहा कि मुझे टिकट कांग्रेस हाईकमान ने दी है, इससे किसी को क्या दर्द.

ये भी पढ़ें: किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ने पर सुरजेवाला ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'हाईकमान को मंथन करने की जरूरत' - Surjewala on Kiran Chaudhary

ये भी पढ़ें: किरण चौधरी के समर्थन में कुमारी सैलजा, बोली- मां बेटी के साथ हुई नाइंसाफी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भी दी नसीहत - Kumari Selja on Kiran Chaudhary

Last Updated : Jun 22, 2024, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.