ETV Bharat / state

झुमका डैम का पानी हो रहा दूषित, कोल माइंस का गंदा पानी बना मुसीबत - dirty Water problem - DIRTY WATER PROBLEM

Jhumka Dam water contaminated by dirty water कोरिया जिले का झुमका डैम इन दिनों कोल माइंस के गंदे पानी के कारण अपनी सुंदरता खो रहा है. इस इलाके में रहने वाले किसान भी दूषित पानी से परेशान हैं.क्योंकि ये पानी उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है.साथ ही साथ मवेशी भी इस पानी के कारण बीमार पड़ रहे हैं.

Charcha colliery dirty Water problem
झुमका डैम का पानी हो रहा दूषित (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 4, 2024, 12:32 PM IST

कोरिया : कोरिया जिले की शान झुमका डैम इन दिनों गंदे पानी की समस्या से जूझ रहा है. झुमका जलाशय में गंदा पानी जाने से रोकने के लिए 10 करोड़ की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एसईसीएल ने बनवाया था.ताकि खदान के दूषित पानी को शुद्ध करके उसे जलाशय में मिलाया जाए.लेकिन इसके बाद भी गंदा पानी झुमका जलाशय में पहुंच रहा है.इस पानी में खदान के अंदर से निकलने वाला दूषित पानी भी शामिल है.

क्या थी शर्त ?: पर्यावरण शर्तों के मुताबिक एसईसीएल को चरचा अंडर ग्राउंड माइंस से निकलने वाले गंदे पानी को फिल्टर करके नाला में छोड़ना था.क्योंकि यही पानी नाला में बहकर जिला मुख्यालय सागरपुर स्थित झुमका डेम में मिलता है. लेकिन शिवपुर-चरचा खदान से निकलने वाला गंदा पानी अब भी नाला में बहकर सीधे झुमका डेम में मिल रहा है. इससे ना सिर्फ जलीय जीवन खतरे में है बल्कि ये पानी जानवरों के पीने लायक भी नहीं रह गया है.

Jhumka Dam water contaminated by dirty water
गंदे पानी के कारण किसान परेशान (ETV Bharat Chhattisgarh)

पीएचई विभाग की रिपोर्ट में पानी मिला दूषित : झुमका के पानी की गुणवक्ता खराब होने की पुष्टि कोरिया पीएचई विभाग की लैब जांच के दौरान हुआ है. जबकि एसईसीएल अफसरों का कहना है कि झुमका में खदान का पानी नहीं मिल रहा. खदान से निकलने वाले गंदे पानी को एसईसीएल सीएचपी समेत खदान में मशीनी वर्क के लिए उपयोग में लाया जा रहा है. पहले खदान से निकलने वाले गंदे पानी को सीधे बरसाती नाले में छोड़ा जाता था, लेकिन अब डेम का पानी प्रदूषित नहीं हो रहा है.मामले में कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह ने कहा कि एसईसीएल प्रबंधन से लगातार बात हो रही है.

कोल माइंस का गंदा पानी बना मुसीबत (ETV Bharat Chhattisgarh)

अंबिकापुर से आई पर्यावरण विभाग की टीम ने भी इसकी जांच की है. कुछ कमियां हैं जिन्हें दूर करने के लिए एसईसीएल को समय दिया गया है. खदान और निस्तार का पानी झुमका को प्रदूषित न करें इसे लेकर एसईसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.- विनय कुमार लंगेह,कलेक्टर

गंदा पानी फसल कर रहा चौपट : वहीं चरचावासियों का कहना है कि फूलपुर के रास्ते एसईसीएल के खदानों से निकलने वाला पानी और गंदे नालों का पानी आगे बहकर बांध में मिल रहा है.पानी गंदा होने से किसानों की फसल भी प्रभावित हो रही है

''SECL और नाला का गंदा पानी सीधा बांध के साफ पानी में मिल रहा है.पानी के कारण मवेशी और किसान की फसल भी प्रभावित हो रहे हैं.''- नंदलाल, स्थानीय निवासी

आपको बता दें कि एसईसीएल ने एसटीपी का भी निर्माण करवाया है ताकि कॉलोनी और रहवासी क्षेत्र का गंदा पानी बरसाती नालों में ना बहे, लेकिन यह भी अनुपयोगी साबित हो रहा है. बरसाती नालों में अब भी नालों का गंदा पानी बहाया जा रहा है, जो पानी आगे जाकर खदान के पानी के साथ जलाशय को प्रदूषित कर रहा है. ऐसे में अब देखना ये होगा कि प्रशासन के निर्देश को एसईसीएल कितने दिनों बाद अमल में लाता है.

झुमका डैम बना उपद्रवियों का अड्डा, बदइंतजामी और गंदगी से रुठे पर्यटक

कोरिया जिले के बैकुंठपुर में महिला अफसरों का जलवा,हर क्षेत्र में खुद को किया साबित
कोरिया जिले में जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार, टैंक में पानी भरते ही होने लगा रिसाव

कोरिया : कोरिया जिले की शान झुमका डैम इन दिनों गंदे पानी की समस्या से जूझ रहा है. झुमका जलाशय में गंदा पानी जाने से रोकने के लिए 10 करोड़ की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एसईसीएल ने बनवाया था.ताकि खदान के दूषित पानी को शुद्ध करके उसे जलाशय में मिलाया जाए.लेकिन इसके बाद भी गंदा पानी झुमका जलाशय में पहुंच रहा है.इस पानी में खदान के अंदर से निकलने वाला दूषित पानी भी शामिल है.

क्या थी शर्त ?: पर्यावरण शर्तों के मुताबिक एसईसीएल को चरचा अंडर ग्राउंड माइंस से निकलने वाले गंदे पानी को फिल्टर करके नाला में छोड़ना था.क्योंकि यही पानी नाला में बहकर जिला मुख्यालय सागरपुर स्थित झुमका डेम में मिलता है. लेकिन शिवपुर-चरचा खदान से निकलने वाला गंदा पानी अब भी नाला में बहकर सीधे झुमका डेम में मिल रहा है. इससे ना सिर्फ जलीय जीवन खतरे में है बल्कि ये पानी जानवरों के पीने लायक भी नहीं रह गया है.

Jhumka Dam water contaminated by dirty water
गंदे पानी के कारण किसान परेशान (ETV Bharat Chhattisgarh)

पीएचई विभाग की रिपोर्ट में पानी मिला दूषित : झुमका के पानी की गुणवक्ता खराब होने की पुष्टि कोरिया पीएचई विभाग की लैब जांच के दौरान हुआ है. जबकि एसईसीएल अफसरों का कहना है कि झुमका में खदान का पानी नहीं मिल रहा. खदान से निकलने वाले गंदे पानी को एसईसीएल सीएचपी समेत खदान में मशीनी वर्क के लिए उपयोग में लाया जा रहा है. पहले खदान से निकलने वाले गंदे पानी को सीधे बरसाती नाले में छोड़ा जाता था, लेकिन अब डेम का पानी प्रदूषित नहीं हो रहा है.मामले में कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह ने कहा कि एसईसीएल प्रबंधन से लगातार बात हो रही है.

कोल माइंस का गंदा पानी बना मुसीबत (ETV Bharat Chhattisgarh)

अंबिकापुर से आई पर्यावरण विभाग की टीम ने भी इसकी जांच की है. कुछ कमियां हैं जिन्हें दूर करने के लिए एसईसीएल को समय दिया गया है. खदान और निस्तार का पानी झुमका को प्रदूषित न करें इसे लेकर एसईसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.- विनय कुमार लंगेह,कलेक्टर

गंदा पानी फसल कर रहा चौपट : वहीं चरचावासियों का कहना है कि फूलपुर के रास्ते एसईसीएल के खदानों से निकलने वाला पानी और गंदे नालों का पानी आगे बहकर बांध में मिल रहा है.पानी गंदा होने से किसानों की फसल भी प्रभावित हो रही है

''SECL और नाला का गंदा पानी सीधा बांध के साफ पानी में मिल रहा है.पानी के कारण मवेशी और किसान की फसल भी प्रभावित हो रहे हैं.''- नंदलाल, स्थानीय निवासी

आपको बता दें कि एसईसीएल ने एसटीपी का भी निर्माण करवाया है ताकि कॉलोनी और रहवासी क्षेत्र का गंदा पानी बरसाती नालों में ना बहे, लेकिन यह भी अनुपयोगी साबित हो रहा है. बरसाती नालों में अब भी नालों का गंदा पानी बहाया जा रहा है, जो पानी आगे जाकर खदान के पानी के साथ जलाशय को प्रदूषित कर रहा है. ऐसे में अब देखना ये होगा कि प्रशासन के निर्देश को एसईसीएल कितने दिनों बाद अमल में लाता है.

झुमका डैम बना उपद्रवियों का अड्डा, बदइंतजामी और गंदगी से रुठे पर्यटक

कोरिया जिले के बैकुंठपुर में महिला अफसरों का जलवा,हर क्षेत्र में खुद को किया साबित
कोरिया जिले में जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार, टैंक में पानी भरते ही होने लगा रिसाव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.