गोड्डाः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में शामिल तमाम दल अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इस कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस की ओर से पोड़ैयाहाट विधानसभा स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में झारखंड यूथ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी इशिता सेढ़ा ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में करेंः इशिता
सम्मेलन में इशिता सेढ़ा ने कहा कि हमें सबसे पहले हर बूथ पर भाजपा के 10 कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में करना है. इसके लिए पहले ये पता करना है कि उन्होंने राज्य में चल रही कल्याणकारी योजना का लाभ लिया है या नहीं. अगर लिया है तो उन्हें हम अपने पक्ष में कर सकते हैं.
मंईयां योजना के असर से वाकिफ हैं शिवराजः इशिता
झारखंड यूथ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी इशिता सेढ़ा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को पता है कि मंईयां योजना का क्या असर हो सकता है, क्योंकि ऐसी ही योजना के दम पर मध्यप्रदेश में भाजपा ने पुनः वापसी की है. इसलिए अब हम अपनी नीतियों में भाजपा में सेंधमारी को भी शामिल करेंगे.
बूथ स्तर पर रणनीति के तहत काम करेंः प्रदीप यादव
वहीं सम्मेलन में मौजूद पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि युवा की ताकत से हम सभी वाकिफ हैं और उन्हें हमेशा से युवाओं का समर्थन मिलता रहा है. ऐसे में वे चाहेंगे कि एक-एक कार्यकर्ता अभी से बूथ स्तर पर रणनीति के तहत काम करना शुरू कर दें और इस बार फिर लगातार छठी बार पोड़ैयाहाट में बड़े अंतर से आगे रहें.
आईटी विंग को मजबूत बनाने पर जोर
वहीं मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विकास कुमार सिंह ने युवा मोर्चा का उत्साह बढ़ाया. साथ ही कार्यकर्ताओं को तकनीकी रूप से और दक्ष होने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आईटी विंग को और भी दुरुस्त करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-