रांची: देश के उत्तर पश्चिम भाग में आए पश्चिमी विक्षोभ और उससे बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन को बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है. इस पूरे सिस्टम के प्रभाव से आज झारखंड के ज्यादातर इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है. राज्य के उत्तर पश्चिमी कुछ जिलों को छोड़कर राज्य भर में आसमान में बादल छाए हुए हैं. साथ ही कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. मौसम केंद्र ने कई जिलों में गरज और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.
राजधानी में सुबह से हो रही बारिश
आज रांची में दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई. राजधानी के कई इलाकों में बारिश हो रही है. वहीं, कुछ जगहों पर बादल के साथ कोहरा छाया हुआ है. मौसम खराब होने की वजह से सुबह सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हुई. वहीं, वाहन चालकों को विजिबिलिटी की समस्या हो रही थी.
खेतों में रखे धान की फसल को घर ले आएं किसान: मौसम केंद्र
मौसम केंद्र, रांची ने खराब मौसम और बारिश को देखते हुए अन्नदाताओं को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि वह अपनी तैयार धान की फसल को घर ले आएं. बारिश के साथ मौसम का रुख बदलने वाला वाला है, जो फसल को नुकसान पहुंचा सकता है.
बारिश की वजह से तापमान में आएगी गिरावट
मौसम केंद्र, रांची के निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुकेशन की वजह से आसमान में बने बादल की वजह से राज्य में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. वहीं, अधिकतम तापमान में कमी आएगी. तापमान में उतार चढ़ाव और बदलाव का असर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है. ऐसे में उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के पलामू और गढ़वा सहित कई इलाकों में बारिश के आसार, बढ़ेगी ठिठुरन
ये भी पढ़ें: झारखंड में साइक्लोन फेंगल का असर, कई इलाकों में हुई बारिश, इस दिन से बढ़ेगी ठंड