रांची: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव को 24 घंटे के अंदर ही जारी एक लिस्ट को स्थगित करना पड़ा. विधानसभा चुनाव को केन्द्र में रखकर बनाये गए प्रमंडलवार प्रभारी और सह प्रभारी के नामों वाली सूची को स्थगित करना पड़ा है.
पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो बुधवार शाम इस सूची के जारी होने पर राजद के अंदर विरोध के स्वर तेज हो गए थे. पार्टी के अति विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि सूची जारी होते ही 40 से अधिक नेताओं ने सूची में शामिल किए गए नाम पर आपत्ति जताया. वे इस बात से नाराज थे कि प्रमंडलवार प्रभारी और सह प्रभारी में ऐसे लोगों का नाम शामिल था जो पार्टी के प्रति समर्पित नहीं रहे थे. वे कई बार पार्टी छोड़ कर चले गए थे जबकि पार्टी के प्रति समर्पित नेताओं की इसमें अनदेखी की गई.
क्या कहते हैं प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव
24 घंटे के अंदर ही विधानसभा चुनाव के लिए प्रमंडलवार प्रभारी और सह प्रभारी की सूची के क्रियान्वयन को स्थगित करने पर ETV BHARAT को फोन पर बताया कि उनसे कई वरिष्ठ नेताओं ने इस सूची में शामिल नाम पर आपत्ति जताई थी. इस वजह से सूची को स्थगित किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मुंबई में हैं, उनके पटना लौटने पर उनसे बात कर अब चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किये जाएंगे. प्रदेश राजद अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले किसी भी विवाद को पार्टी में बढ़ावा न मिले, इसलिए उन्होंने पूरी सूची को स्थगित कर दिया है.
ये थी जारी झारखंड राजद के प्रमंडलवार प्रभारी एवं सह प्रभारी का नाम वाली सूची
- उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, कैलाश यादव- प्रभारी, फैजुल हक रसीद- सह प्रभारी.
- दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल, आबिद अली- प्रभारी, रामकुमार यादव- सह प्रभारी
- कोल्हान प्रमंडल, विक्रम प्रसाद यादव- प्रभारी, ममता भुइयां- सह प्रभारी
- संथाल परगना, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान- प्रभारी
- पलामू प्रमंडल, गिरधारी गोप- प्रभारी, सुखदेव विद्रोही- सह प्रभारी.
इसे भी पढ़ें- राजद ने जारी की पांचों प्रमंडल के प्रभारियों और सह प्रभारियों की लिस्ट, संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य - RJD division incharge
इसे भी पढ़ें- पलामू प्रमंडल के नेताओं संग राजद प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक, चर्चा में छाया रहा कोल्हान - Jharkhand RJD