रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमशेदपुर में हुई सभा को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी की चुनावी सभा करार देते हुए करारा प्रहार किया है. रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कैंप कार्यालय में रविवार को पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर मंच से पीएम मोदी ने गलत बयानबाजी की है.
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम मोदी ने मंच से एक पार्टी के भूत को हमारी पार्टी में आ जाने की बात कही. दरअसल, ऐसा वह इसलिए बोले क्योंकि आज जमशेदपुर में उनकी सभा में मंच पर एक व्यक्ति को छोड़ बाकी सभी नेता दूसरे दलों से आये हुए भूत ही थे. असम के मुख्यमंत्री, मंच का संचालन कर रही पूर्व सांसद गीता कोड़ा, मंच पर विराजमान बाबूलाल मरांडी, लोकसभा चुनाव हार चुके अर्जुन मुंडा जैसे कई कई नेता दूसरे पार्टी से भाजपा में गए भूत ही हैं.
बकाया लौटने की घोषणा की थी उम्मीद
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे से हम सबको यह उम्मीद बनी थी कि वह राज्य को कोई बड़ी सौगात देने वाले हैं. झामुमो नेता ने कहा कि झारखंड का एक लाख 36000 करोड़ रुपये बकाया देने की घोषणा कर देने की भी उम्मीद थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस पर कोई बात नहीं की.
डीएमएफटी कोई चमत्कार नहीं
सुप्रियो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने भाषण में डीएमएफटी की बातें की. झामुमो नेता ने कहा कि यह कोई चमत्कार वाली चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस भी राज्य में माइंस और मिनिरिल्स है उन राज्यों को पहले रॉयल्टी आता था. अब उसका नाम बदलकर डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फाउंडेशन ट्रस्ट कर दिया गया है.
पीएम आवास योजना कर दिया था बंद
झामुमो नेता ने कहा कि 2022 तक सभी बेघरों को घर देने का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार ने 2021 के बाद पीएम आवास योजना को ही बंद कर दिया था.इस वजह से हमारी सरकार को अपने संसाधन पर अबुआ आवास की योजना शुरू करनी पड़ी. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम मोदी आज बुरी तरह से हताश और पराजित दिखे.
मंईयां और अबुआ आवास योजना से पीएम सहमे
झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि पोटो हो ग्रामीण खेल योजना के नाम पर हेमंत सोरेन ने एक योजना की शुरुआत की थी. उससे पहले भाजपा का कोई भी नेता महान क्रांतिकारी पोटो हो का नाम नहीं जानता था. सुप्रियो ने कहा कि हेमंत सरकार की मंईयां योजना और अबुआ आवास योजना से पीएम सहमे हुए हैं
हरियाणा विस चुनाव के नतीजे भांप गए हैं पीएम
झामुमो नेता ने कहा कि अभी कल ही कुरुक्षेत्र में अपनी पार्टी के लिए चुनावी सभा में पीएम ने देख लिया होगा कि जब 23 विधानसभा उम्मीदवार पांच हजार लोगों ही जुटा सकें तो उनकी स्थिति देख पीएम समझ गए होंगे कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में क्या होनेवाला है.
भूत वाले बयान पर कही ये बात
सुप्रियो ने कहा कि भाजपा के सिंबल पर इस वर्ष चुनाव जीत कर 240 सांसद लोकसभा पहुंचे थे, जबकि उसमें से 115 सांसद दूसरे दल से आये हुए भूत ही थे. जीतकर आए उनमें से 115 सांसद दूसरे दलों से आने वाले भूत हैं, जबकि 95 अकेले कांग्रेस से आये भूत हैं.इसलिए प्रधानमंत्री को आज जमशेदपुर में मंच पर सारे भूत नजर आ रहे थे कोई कांग्रेस से आया हुआ भूत कोई अन्य दलों से आया हुआ भूत ,केवल एक शिवराज सिंह को छोड़कर सारे जो लोग मंच पर थे वह भूत ही भूत थे.
16 लाख करोड़ लेकर मित्र देश से भाग गए
वंदे भारत ट्रेन को मध्यम वर्ग के लोगों के लिए सौगात बताने को हास्यास्पद बताते हुए झामुमो नेता ने कहा कि रांची से कोलकाता का किराया जिस वंदे भारत में 2500 रुपये हो, वह मध्यम वर्ग का कैसे हो सकता है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में मिले रुपये की याद तो पीएम को है, लेकिन उनके गुजरात वाले दोस्त 16 लाख करोड़ रुपये लेकर भाग गए,वह याद नहीं है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत ही होंगेः सुप्रियो
उन्होंने कहा कि भाजपा का सत्ता के नशे का भूत हमलोग ओझा बनकर उतारने का काम करेंगे. प्रधानमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे, लेकिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही होंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा 2024 के विधानसभा चुनाव में सिंगल डिजिट पर आएगी यह आश्वस्त करता हूं.
ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी की सुरक्षा से खिलवाड़!, झामुमो के आरोप पर भाजपा का पलटवार - PM Modi security
जमशेदपुर में खूब गरजे पीएम मोदी, जानिए किसे कहा- झारखंड का दुश्मन - PM MODI IN JAMSHEDPUR