ETV Bharat / state

मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने बकरीद की नमाज अदा की, लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में ईद उल अजहा मनाने की अपील - Bakrid 2024

Bakrid in Deoghar. देवघर में ईद उल अजहा का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने मधुपुर स्थित मस्जिद में बकरीद की नामज पढ़ी और लोगों को शांति और भाईचारे का पैगाम दिया.

Namaz On Bakrid In Deoghar
देवघर के मधुपुर में बकरीद की नमाज पढ़ने के बाद मंत्री हफीजुल हसन अंसारी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 17, 2024, 1:31 PM IST

देवघरः झारखंड के संथाल परगना प्रमंडल में कुर्बानी का पर्व बकरीद मनाया गया है. इस अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की. इसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद उल अजहा की मुबारकबाद थी. झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने अपने पैतृक स्थान देवघर जिला के मधुपुर के पिपरा गांव के मस्जिद में नमाज पढ़ी और लोगों से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी.

देवघर के मधुपुर में बकरीद की नमाज पढ़ने के बाद मंत्री हफीजुल हसन अंसारी राज्यवासियों को संदेश देते. (वीडियो-ईटीवी भारत)

शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में बकरीद मनाने की अपील

झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हुसैन ने देवघर जिला के अपने विधानसभा क्षेत्र मधुपुर स्थित पैतृक गांव पिपरा स्थित मस्जिद में नमाज अदा की. इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्यों के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

मंत्री ने सभी को गले लगाया और उन्हें बकरीद की मुबारकबाद दी. उन्होंने मधुपुर विधानसभा के साथ झारखंड में रहने वाले मुस्लिम धर्मावलंबियों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद मनाने की अपील की. उन्होंने नमाज पढ़ने के बाद लोगों को मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया. मंत्री हफीजुल ने कहा कि बकरीद ऐसा त्योहार है जो सभी इंसानों में एक-दूसरे के प्रति मोहब्बत का जज्बा पैदा करता है.

बकरीद को लेकर जिले में सुरक्षा के दिखे पुख्ता इंतजाम

वहीं बकरीद पर्व को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी. सुबह आठ बजे से ही बकरीद की नमाज मस्जिदों में शुरू हो गई थी. इस दौरान निर्धारित स्थानों में कुर्बानी भी दी गई और गरीबों के बीच जकात बांटा गया. जकात देना हर मुसलमान का फर्ज है. कुर्बानी का एक हिस्सा गरीबों को जकात के रूप में, दूसरा हिस्सा दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए तीसरा हिस्सा घर ले जाने का नियम है.

ये भी पढ़ें-

रांची में बकरीद को लेकर सज गया बकरों का बाजार, डेढ़ लाख में बिका शेरा - Bakrid 2024

बकरीद को लेकर बकरी बाजार में रौनक, 5 हजार से 55 हजार तक के बकरे उपलब्ध

बकरीद को लेकर राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती - Bakrid

देवघरः झारखंड के संथाल परगना प्रमंडल में कुर्बानी का पर्व बकरीद मनाया गया है. इस अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की. इसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद उल अजहा की मुबारकबाद थी. झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने अपने पैतृक स्थान देवघर जिला के मधुपुर के पिपरा गांव के मस्जिद में नमाज पढ़ी और लोगों से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी.

देवघर के मधुपुर में बकरीद की नमाज पढ़ने के बाद मंत्री हफीजुल हसन अंसारी राज्यवासियों को संदेश देते. (वीडियो-ईटीवी भारत)

शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में बकरीद मनाने की अपील

झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हुसैन ने देवघर जिला के अपने विधानसभा क्षेत्र मधुपुर स्थित पैतृक गांव पिपरा स्थित मस्जिद में नमाज अदा की. इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्यों के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

मंत्री ने सभी को गले लगाया और उन्हें बकरीद की मुबारकबाद दी. उन्होंने मधुपुर विधानसभा के साथ झारखंड में रहने वाले मुस्लिम धर्मावलंबियों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद मनाने की अपील की. उन्होंने नमाज पढ़ने के बाद लोगों को मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया. मंत्री हफीजुल ने कहा कि बकरीद ऐसा त्योहार है जो सभी इंसानों में एक-दूसरे के प्रति मोहब्बत का जज्बा पैदा करता है.

बकरीद को लेकर जिले में सुरक्षा के दिखे पुख्ता इंतजाम

वहीं बकरीद पर्व को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी. सुबह आठ बजे से ही बकरीद की नमाज मस्जिदों में शुरू हो गई थी. इस दौरान निर्धारित स्थानों में कुर्बानी भी दी गई और गरीबों के बीच जकात बांटा गया. जकात देना हर मुसलमान का फर्ज है. कुर्बानी का एक हिस्सा गरीबों को जकात के रूप में, दूसरा हिस्सा दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए तीसरा हिस्सा घर ले जाने का नियम है.

ये भी पढ़ें-

रांची में बकरीद को लेकर सज गया बकरों का बाजार, डेढ़ लाख में बिका शेरा - Bakrid 2024

बकरीद को लेकर बकरी बाजार में रौनक, 5 हजार से 55 हजार तक के बकरे उपलब्ध

बकरीद को लेकर राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती - Bakrid

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.