ETV Bharat / state

झारखंड की 11 सीटों पर JDU की तैयारी, खीरू महतो ने नीतीश कुमार को सौंपी लिस्ट - Khiru Mahto met Nitish kumar - KHIRU MAHTO MET NITISH KUMAR

Jharkhand JDU state president झारखंड में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसको लेकर सभी पार्टी अपने-अपने तरह से तैयारी कर रही है. झारखंड में इस बार जनता दल यूनाइटेड ने ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है. फिलहाल झारखंड में संगठन को मजबूत करने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर झारखंड के जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. पढ़ें, विस्तार से.

खीरू महतो
खीरू महतो. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 27, 2024, 3:39 PM IST

झारखंड से आए जदयू नेताओं ने नीतीश से मुलाकात की. (ETV Bharat)

पटना: जनता दल यूनाइटेड के झारखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने शनिवार को जदयू प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री आवास से बाहर आए झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि झारखंड के कुर्मी संघ कुशवाहा महासंघ की कुछ मांग थी उसको लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हमने बातचीत की. साथ ही झारखंड में बहुत जल्द विधानसभा का चुनाव होने वाला है, उस पर भी चर्चा की गई.

झारखंड में चुनाव की तैयारीः खीरू महतो ने कहा कुर्मी जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलवाना की उनलोगों की मांग है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात हुई है. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी विधानसभा सीट पर हमारी पार्टी चुनाव की तैयारी कर रही है. जिस सहयोगी दल के साथ हमारा गठबंधन होगा जो जो सीट हमें मिलेगी उस पर हम चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल झारखंड की 11 सीटों पर कौन-कौन उम्मीदवार होंगे उसकी सूची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपी है.

मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलते जदयू नेता.
मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलते जदयू नेता. (ETV Bharat)

"झारखंड में किस-किस के साथ गठबंधन होगा और किस तरह का गठबंधन होगा, यह समय आने पर पता चलेगा. फिलहाल हम झारखंड के सभी विधानसभा सीटों पर अपनी तैयारी कर रहे हैं."- खीरू महतो, जदयू प्रदेश अध्यक्ष, झारखंड

झारखंड में दल को मजबूत करने की तैयारीः इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी जनता दल यूनाइटेड को चुनाव लड़ना है. उसको लेकर हम लोग तैयारी कर रहे हैं. फिलहाल हम लोग गठबंधन के साथ हैं. झारखंड चुनाव में भी उस तरह का ही गठबंधन रहेगा और जिस सीट पर हमें चुनाव लड़ने के लिए कहा जाएगा, वहां से हम लोग चुनाव लड़ेंगे. आज झारखंड से हमारी पार्टी के नेता आए हुए थे. मुख्यमंत्री से बहुत सारे मसलों पर बातचीत हुई है. आगे देखिए क्या होता है.

झारखंड से आए जदयू नेताओं ने नीतीश से मुलाकात की.
झारखंड से आए जदयू नेताओं ने नीतीश से मुलाकात की. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः 'JDU उनकी मांगों का समर्थन नहीं करती', BJP MP निशिकांत दुबे के केंद्र शासित प्रदेश वाली मांग पर भड़के नीरज कुमार - JDU Reaction On Nishikant Dubey

झारखंड से आए जदयू नेताओं ने नीतीश से मुलाकात की. (ETV Bharat)

पटना: जनता दल यूनाइटेड के झारखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने शनिवार को जदयू प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री आवास से बाहर आए झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि झारखंड के कुर्मी संघ कुशवाहा महासंघ की कुछ मांग थी उसको लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हमने बातचीत की. साथ ही झारखंड में बहुत जल्द विधानसभा का चुनाव होने वाला है, उस पर भी चर्चा की गई.

झारखंड में चुनाव की तैयारीः खीरू महतो ने कहा कुर्मी जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलवाना की उनलोगों की मांग है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात हुई है. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी विधानसभा सीट पर हमारी पार्टी चुनाव की तैयारी कर रही है. जिस सहयोगी दल के साथ हमारा गठबंधन होगा जो जो सीट हमें मिलेगी उस पर हम चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल झारखंड की 11 सीटों पर कौन-कौन उम्मीदवार होंगे उसकी सूची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपी है.

मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलते जदयू नेता.
मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलते जदयू नेता. (ETV Bharat)

"झारखंड में किस-किस के साथ गठबंधन होगा और किस तरह का गठबंधन होगा, यह समय आने पर पता चलेगा. फिलहाल हम झारखंड के सभी विधानसभा सीटों पर अपनी तैयारी कर रहे हैं."- खीरू महतो, जदयू प्रदेश अध्यक्ष, झारखंड

झारखंड में दल को मजबूत करने की तैयारीः इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी जनता दल यूनाइटेड को चुनाव लड़ना है. उसको लेकर हम लोग तैयारी कर रहे हैं. फिलहाल हम लोग गठबंधन के साथ हैं. झारखंड चुनाव में भी उस तरह का ही गठबंधन रहेगा और जिस सीट पर हमें चुनाव लड़ने के लिए कहा जाएगा, वहां से हम लोग चुनाव लड़ेंगे. आज झारखंड से हमारी पार्टी के नेता आए हुए थे. मुख्यमंत्री से बहुत सारे मसलों पर बातचीत हुई है. आगे देखिए क्या होता है.

झारखंड से आए जदयू नेताओं ने नीतीश से मुलाकात की.
झारखंड से आए जदयू नेताओं ने नीतीश से मुलाकात की. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः 'JDU उनकी मांगों का समर्थन नहीं करती', BJP MP निशिकांत दुबे के केंद्र शासित प्रदेश वाली मांग पर भड़के नीरज कुमार - JDU Reaction On Nishikant Dubey

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.