रांची:बिहार सरकार में मंत्री और झारखंड जनता दल यूनाइटेड के प्रभारी अशोक चौधरी रविवार को रांची पहुंचें. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में फिर से विधायक बनने की इच्छा रखने वाले राजद विधायकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क में रहना ही होगा.
भ्रम फैला रहे हैं राजद नेता
उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और भाजपा के बीच मजबूत गठबंधन की वजह से वहां अब राष्ट्रीय जनता दल की सरकार नहीं बनने वाली है, इसलिए राजद के नेता और विधायक सोशल मीडिया पर पुराना वीडियो डालकर भ्रम फैला रहे हैं. अशोक चौधरी ने कहा कि आखिर कोई न कोई बात होगी, जिसकी वजह से राजद के नेता ऐसा कर रहे हैं.झारखंड जदयू प्रभारी अशोक चौधरी ने कहा कि राजद के नेता अपने विधायकों को अपनी पार्टी में बनाए रखने के लिए इस तरह की अफवाह उड़ा रहे हैं.
प्रशांत किशोर पर 25 के बाद बोलूंगा-अशोक
झारखंड जदयू के प्रभारी और बिहार में ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर द्वारा एक नई राजनीतिक पार्टी बनाए जाने की घोषणा के सवाल पर कहा कि वह प्रशांत किशोर पर वह 25 तारीख के बाद बोलेंगे.
कल रांची में जदयू की अहम बैठक
झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की सोमवार को बड़ी बैठक रांची में होगी. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी शिरकत करेंगे. यह जानकारी प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी ने दी है.
सीट शेयरिंग पर दिल्ली में फैसला
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को केंद्र में रखकर कल की बैठक में जदयू झारखंड के सभी जिलाध्यक्ष,पूर्व विधायक,पूर्व सांसद,पूर्व मंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे. अशोक चौधरी ने स्पष्ट किया कि यह बैठक विधानसभा चुनाव को केंद्र में रखकर की जा रही है, लेकिन भाजपा के साथ सीट शेयरिंग जैसे मुद्दे पर फैसला दिल्ली में ही होगा.
सरयू पर राजनीतिक मुकदमा हुआ है-अशोक
बिहार सरकार में मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के झारखंड प्रभारी अशोक चौधरी ने झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय पर अरगोड़ा थाने में दर्ज प्राथमिकी को पॉलिटिकल करार दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड के साथ-साथ पूरे बिहार की जनता जानती है कि सरयू राय किस तरह के नेता हैं. वह हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सशक्त आवाज उठाने वाले नेता माने जाते रहे हैं. इस कारण उनसे जिन लोगों को दिक्कत हो रही है, वही लोग उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-