धनबादः बाघमारा सीट से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो ने अपनी जीत के लिए बाघमारा की जनता को धन्यवाद दिया है, साथ ही अपने छोटे भाई ढुल्लू महतो को जो वर्तमान में धनबाद के सांसद हैं उनको भी जीत का श्रेय दिया है. उन्होंने कहा कि छोटे भाई ढुल्लू महतो और बहु ने लगातार बीस वर्षों तक बाघमारा इलाके की जनता की सेवा करने का काम किया है. जनता की सेवा जो मेरे भाई ने की है उसका फल मुझे मिला है.
ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में पानी की बहुत बड़ी समस्या है. पानी के लिए हमने योजना लाई थी मगर 2019 में जेएमएम की सरकार बनने के बाद उस योजना पर रोक लगा दी गयी. उस योजना को फिर से शुरू करेंगे तथा क्षेत्र की पानी की समस्या को दूर करने का काम करेंगे. इस के साथ ही स्थानीय स्तर पर 75 फीसदी युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे.
कोयला चोरी पर उन्होंने कहा कि हजारों हजार जानें चली गयीं. अवैध खनन के दौरान लोग माइंस के नीचे दबकर मर गए. इस पर अंकुश लगाने का काम करेंगे. विपक्ष में रहकर कोयला चोरी का विरोध करेंगे. वहीं शत्रुघ्न महतो के छोटे भाई और वर्तमान सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि देवतुल्य जनता ने आशीर्वाद के रूप में अपना वोट भारतीय जनता पार्टी को दिया है. उन्होंने कहा कि धनबाद की तीन सीटें, टुंडी, सिंदरी और निरसा पर हार मिली है, उसके लिए आकलन किया जाएगा कि आखिर कहां चूक हुई है.
बताते चलें कि ढुल्लू महतो बाघमारा सीट से तीन बार विधायक रहें हैं, फिलहाल वह सांसद हैं. उनके बड़े भाई शत्रुध्न महतो को भाजपा ने इस बार प्रत्याशी बनाया और वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरे.
ये भी पढ़ेंः