ETV Bharat / state

नीट और यूजीसी नेट परीक्षा में अनियमितता को लेकर कांग्रेस का विरोध मार्चः इसके तार भाजपा शासित राज्यों से जुड़े हैं- राजेश ठाकुर - NEET Paper Leak

Jharkhand Congress protest on NEET paper leak. रांची में झारखंड कांग्रेस का विरोध मार्च हुआ. नीट पेपर लीक और यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ पार्टी ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस केंद्र और भाजपा पर जमकर प्रहार किया. वहीं इसको लेकर बीजेपी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 21, 2024, 5:25 PM IST

Jharkhand Congress protest in Ranchi against NEET paper leak and irregularities in UGC NET exam
रांची में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन (Etv Bharat)

रांची: नीट और यूजीसी नेट परीक्षा में भ्रष्टाचार के खिलाफ शुक्रावर को कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन हुआ. इसके तहत झारखंड की राजधानी रांची में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध मार्च के साथ साथ प्रदर्शन किया गया.

रांची में झारखंड कांग्रेस का विरोध मार्च (ETV Bharat)

रांची के शहीद चौक से राजभवन तक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च और प्रदर्शन में भाग लिया. यह विरोध मार्च शहीद चौक से सुभाष चौक, कचहरी चौक होते हुए राजभवन जाकर सभा में तब्दील हो गया. इस सभा से शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया.

पिछले पांच वर्षों में 43 भर्ती परीक्षा के पेपर हुए लीक- राजेश ठाकुर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पिछले पांच वर्ष में 43 भर्ती परीक्षाओं का पेपर लीक हुआ है. युवाओं का देश कहे जाने वाले भारत में आज युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित है. क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार इन युवाओं को कुशल और सक्षम बनाने की जगह उन्हें कमजोर बनाने पर तुली है. देश के करोड़ों प्रतिभावान छात्र-छात्राएं अथक परिश्रम कर अपना भविष्य संवारना चाहते हैं, छात्र दिन-रात मेहनत करते हैं, माता पिता अपना पेट काटकर बच्चों को पढ़ाई करा रहे हैं. माता पिता को यह आशा रहता है कि पढ़ लिखकर उनका बेटा उनके सपनों को पूरा करेगा लेकिन यहां तो पिछले 10 साल में युवाओं का भविष्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जा रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा की तरफ से बार-बार यह दावा किया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन का युद्ध रुकवा दिया. ऐसे में कांग्रेस का सवाल है कि युद्ध रुकवा देने वाले पीएम पेपर लीक क्यों नहीं रुकवा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ. इसी घोटाले को पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पूरे देश में फैला रही है. पेपर लीक का सबसे बड़ा कारण है बीजेपी ने पूरे सिस्टम को कैप्चर कर रखा है, इसलिए इसके तार भाजपा शासित राज्यों से जुड़े हुए हैं. जब तक पूरा सिस्टम दुरूस्त नहीं होगा तब तक पेपर लीक चलता रहेगा.

हम छात्रों का भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगे- कांग्रेस

झारखंड कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी. पेपर लीक मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को अविलंब इस्तीफा की मांग कांग्रेस ने की है. नीट की परीक्षा रद्द करनी चाहिए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, परीक्षा पर चर्चा करते रहते हैं पर पेपर लीक पर कुछ नहीं बोलते हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी ने न्याय की लड़ाई के लिए 11 हजार किमी पैदल चलकर पूरा किया है, वे आगे भी लड़ाई लड़ते रहेंगे. उन्होंने आह्वान किया है हम लोग इस आंदोलन को अंजाम तक पहुंचा कर रहेंगे.

इस विरोध मार्च सह सभा में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक प्रदीप यादव, रामचंद्र सिंह, डॉ. प्रदीप बालमुचू ने संबोधित किया. वहीं विरोध मार्च में प्रदीप तुलस्यान, भीम कुमार सुल्तान अहमद, अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, राजीव रंजन प्रसाद, संजय लाल पासवान, जयशंकर पाठक, मानस सिन्हा, गजेन्द्र सिंह, अभिलाष साहू, सोनाल शांति, कमल ठाकुर, राकेश किरण महतो, आभा सिन्हा, जगदीश साहु सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस- बीजेपी

नीट पेपर लीट और यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर झारखंड बीजेपी ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इसे कांग्रेस द्वारा घड़ियाली आंसू बहाना करार दिया. उन्होंने कहा कि जब जेएसएससी के पेपर लीक हुए थे तब कांग्रेस के नेता चुप क्यों थे.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय शिक्षा मंत्री और एनटीए चेयरमैन को गिरफ्तार करे सीबीआई, राज्य सरकार सभी कोचिंग संस्थानों की कराए ऑडिट- झामुमो - UGC NET exam

इसे भी पढ़ें- नीट-यूजी 2024: सामने आया पेपर लीक के आरोपी का स्कोरकार्ड, जानें कितने मिले थे नंबर - NEET UG 2024

इसे भी पढ़ें- 18 जून को हुई यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द, गड़बड़ी की आशंका के बाद फैसला, CBI करेगी जांच - UGC NET Exam Cancelled

रांची: नीट और यूजीसी नेट परीक्षा में भ्रष्टाचार के खिलाफ शुक्रावर को कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन हुआ. इसके तहत झारखंड की राजधानी रांची में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध मार्च के साथ साथ प्रदर्शन किया गया.

रांची में झारखंड कांग्रेस का विरोध मार्च (ETV Bharat)

रांची के शहीद चौक से राजभवन तक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च और प्रदर्शन में भाग लिया. यह विरोध मार्च शहीद चौक से सुभाष चौक, कचहरी चौक होते हुए राजभवन जाकर सभा में तब्दील हो गया. इस सभा से शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया.

पिछले पांच वर्षों में 43 भर्ती परीक्षा के पेपर हुए लीक- राजेश ठाकुर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पिछले पांच वर्ष में 43 भर्ती परीक्षाओं का पेपर लीक हुआ है. युवाओं का देश कहे जाने वाले भारत में आज युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित है. क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार इन युवाओं को कुशल और सक्षम बनाने की जगह उन्हें कमजोर बनाने पर तुली है. देश के करोड़ों प्रतिभावान छात्र-छात्राएं अथक परिश्रम कर अपना भविष्य संवारना चाहते हैं, छात्र दिन-रात मेहनत करते हैं, माता पिता अपना पेट काटकर बच्चों को पढ़ाई करा रहे हैं. माता पिता को यह आशा रहता है कि पढ़ लिखकर उनका बेटा उनके सपनों को पूरा करेगा लेकिन यहां तो पिछले 10 साल में युवाओं का भविष्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जा रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा की तरफ से बार-बार यह दावा किया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन का युद्ध रुकवा दिया. ऐसे में कांग्रेस का सवाल है कि युद्ध रुकवा देने वाले पीएम पेपर लीक क्यों नहीं रुकवा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ. इसी घोटाले को पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पूरे देश में फैला रही है. पेपर लीक का सबसे बड़ा कारण है बीजेपी ने पूरे सिस्टम को कैप्चर कर रखा है, इसलिए इसके तार भाजपा शासित राज्यों से जुड़े हुए हैं. जब तक पूरा सिस्टम दुरूस्त नहीं होगा तब तक पेपर लीक चलता रहेगा.

हम छात्रों का भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगे- कांग्रेस

झारखंड कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी. पेपर लीक मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को अविलंब इस्तीफा की मांग कांग्रेस ने की है. नीट की परीक्षा रद्द करनी चाहिए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, परीक्षा पर चर्चा करते रहते हैं पर पेपर लीक पर कुछ नहीं बोलते हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी ने न्याय की लड़ाई के लिए 11 हजार किमी पैदल चलकर पूरा किया है, वे आगे भी लड़ाई लड़ते रहेंगे. उन्होंने आह्वान किया है हम लोग इस आंदोलन को अंजाम तक पहुंचा कर रहेंगे.

इस विरोध मार्च सह सभा में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक प्रदीप यादव, रामचंद्र सिंह, डॉ. प्रदीप बालमुचू ने संबोधित किया. वहीं विरोध मार्च में प्रदीप तुलस्यान, भीम कुमार सुल्तान अहमद, अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, राजीव रंजन प्रसाद, संजय लाल पासवान, जयशंकर पाठक, मानस सिन्हा, गजेन्द्र सिंह, अभिलाष साहू, सोनाल शांति, कमल ठाकुर, राकेश किरण महतो, आभा सिन्हा, जगदीश साहु सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस- बीजेपी

नीट पेपर लीट और यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर झारखंड बीजेपी ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इसे कांग्रेस द्वारा घड़ियाली आंसू बहाना करार दिया. उन्होंने कहा कि जब जेएसएससी के पेपर लीक हुए थे तब कांग्रेस के नेता चुप क्यों थे.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय शिक्षा मंत्री और एनटीए चेयरमैन को गिरफ्तार करे सीबीआई, राज्य सरकार सभी कोचिंग संस्थानों की कराए ऑडिट- झामुमो - UGC NET exam

इसे भी पढ़ें- नीट-यूजी 2024: सामने आया पेपर लीक के आरोपी का स्कोरकार्ड, जानें कितने मिले थे नंबर - NEET UG 2024

इसे भी पढ़ें- 18 जून को हुई यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द, गड़बड़ी की आशंका के बाद फैसला, CBI करेगी जांच - UGC NET Exam Cancelled

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.