ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस पीएसी की बैठक में बनी चुनाव की रणनीति, समाजसेवी दयामनी और पुष्पा हुईं पार्टी में शामिल - पार्लियामेंट्री अडवाइजरी कमेटी

Jharkhand Congress PAC meeting in Ranchi. रांची में कांग्रेस की बैठक हुई. झारखंड कांग्रेस पार्लियामेंट्री अडवाइजरी कमेटी की बैठक में लोकसभा और राज्यसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन की गयी. इसके साथ ही इस दौरान समाजसेवी दयामनी बारला और पुष्पा टेटे ने पार्टी का दामन थामा.

Jharkhand Congress Parliamentary Advisory Committee meeting in Ranchi
रांची में झारखंड कांग्रेस पार्लियामेंट्री एडवाइजरी कमेटी की बैठक
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 1, 2024, 9:08 PM IST

रांची में झारखंड कांग्रेस पार्लियामेंट्री एडवाइजरी कमेटी की बैठक

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्लियामेंट्री अडवाइजरी कमेटी (PAC) की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की. लोकसभा चुनाव 2024 और इसी महीने होने वाली राज्यसभा की दो सीटों के चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी 14 निर्वाचन क्षेत्र का क्षेत्रवार विश्लेषण किया गया.

PAC की बैठक के माध्यम से यह तय किया गया कि झारखंड में महागठबंधन की चल रही सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों को जनता के बीच ले जाया जाएगा. जिससे अपनी उपलब्धियों का ढोल पीटने वाले प्रधानमंत्री और भाजपा की पोल खुल सके. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पीएसी के सदस्यों को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.

प्रदेश प्रभारी ने गुलाम अहमद मीर कहा कि पीएससी की सदस्यों की भूमिका चुनाव से पहले बहुत ही महत्वपूर्ण है और राज्य में इस भूमिका को आपको एक रोल मॉडल के रूप में निभाना है. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि राज्यसभा की एक सीट कांग्रेस कोटे की खाली हो रही है, इसलिए उस पर कांग्रेस का दावा बनता है. उन्होंने ने कहा कि इस बार झारखंड का परिणाम चौंकाने वाला होगा, जिसकी कल्पना भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी नहीं की होगी.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में ओछी राजनीति कर रही है, जिसका नुकसान लोकतंत्र और जनता दोनों को उठाना पड़ रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर आज हमने लोगों को जगाने का काम नहीं किया तो भावी पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी और नई पीढ़ी के लिए लोकतंत्र का नाम सिर्फ इतिहास मे ही मिलेगा. PAC की बैठक में मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, सुखदेव भगत, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, फुरकान अंसारी, केएन त्रिपाठी, बृजेंद्र सिंह, कालीचरण मुंडा, भीम कुमार, संजय लाल पासवान, राजीव रंजन प्रसाद, रविंद्र सिंह, जयशंकर पाठक, गीताश्री उरांव, मदन मोहन शर्मा, हृदयानंद यादव, गजेंद्र कुमार सिंह, राकेश सिन्हा, अमूल्य नीरज खलको, योगेंद्र साहू, अभिलाष साहू, केदार पासवान, जयशंकर पाठक, मानस सिन्हा, अशोक चौधरी समेत कई लोग उपस्थित रहे.

दयामनी बारला और पुष्पा टेटे कांग्रेस में हुईं शामिलः

रांची के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में समाजसेवी और आंदोलनकारी दयामनी बरला, सेंगल पार्टी की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा टेटे ने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गयीं. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पार्टी का अंग वस्त्र और माला पहना कर उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. दयामनी बारला और पुष्पा टेटे के पार्टी में शामिल होने पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि ऐसे समाजसेवी और आंदोलनकारी जो पंचायत के अंतिम व्यक्ति की आवाज के रूप में पूरे झारखंड में हमेशा संघर्षरत रही हैं. जल जंगल और जमीन के लिए झारखंड में आंदोलन कर इन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रेरित होकर कांग्रेस के विचारधारा से जुड़कर पार्टी में शामिल होना हम सबके लिए गर्व की बात है.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि दयामनी बारला की पहचान झारखंड में एक सामाजिक आंदोलनकारी की रही है. इन्होंने समय-समय पर समाज को दिशा देने के लिए आंदोलन कर अपनी क्षमता का परिचय दिया है. झारखंड के जन मानस में गरीब आदिवासियों, वंचित लोगों की एक मुखर आवाज के रूप में दयामनी जानी जाती हैं. वहीं राजेश ठाकुर ने कहा कि पुष्पा टेटे ने जनता की हक की लडाई के लिए पार्टी का गठन कर संघर्ष करना प्रारंभ किया था और संघर्ष की बदौलत इन्होंने अपनी अलग पहचान बनायी है. जिन अन्य लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली, उनमें प्रेमलता इंदुवार, सुषमा बिरूली, बसंत टोपनो, रिता टूडू, पीटर होरो, एनएन टोपनो, हीरामणि भेंगरा, जॉन कच्छप, जादू सिंह मुंडा, बुधराम बोदरा, जोलेन टोपनो, फ्रांसिंग, अमर सोई आदि सैकड़ों की संख्या में शामिल रहे. इस सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कालीचरण मुंडा, संगठन महासचिव अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, सोनाल शांति, राकेश किरण महतो, गजेन्द्र सिंह, ममता देवी, निरंजन पासवान उपस्थित रहे.

इसे भी पढे़ं- कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इरफान अंसारी ने प्रभारी से कहा- चार मंत्रियों का परफॉर्मेन्स देख लिया अब हमें दीजिए एनर्जी

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर, लोकसभा और राज्यसभा चुनाव की बनेगी रणनीति

रांची में झारखंड कांग्रेस पार्लियामेंट्री एडवाइजरी कमेटी की बैठक

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्लियामेंट्री अडवाइजरी कमेटी (PAC) की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की. लोकसभा चुनाव 2024 और इसी महीने होने वाली राज्यसभा की दो सीटों के चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी 14 निर्वाचन क्षेत्र का क्षेत्रवार विश्लेषण किया गया.

PAC की बैठक के माध्यम से यह तय किया गया कि झारखंड में महागठबंधन की चल रही सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों को जनता के बीच ले जाया जाएगा. जिससे अपनी उपलब्धियों का ढोल पीटने वाले प्रधानमंत्री और भाजपा की पोल खुल सके. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पीएसी के सदस्यों को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.

प्रदेश प्रभारी ने गुलाम अहमद मीर कहा कि पीएससी की सदस्यों की भूमिका चुनाव से पहले बहुत ही महत्वपूर्ण है और राज्य में इस भूमिका को आपको एक रोल मॉडल के रूप में निभाना है. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि राज्यसभा की एक सीट कांग्रेस कोटे की खाली हो रही है, इसलिए उस पर कांग्रेस का दावा बनता है. उन्होंने ने कहा कि इस बार झारखंड का परिणाम चौंकाने वाला होगा, जिसकी कल्पना भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी नहीं की होगी.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में ओछी राजनीति कर रही है, जिसका नुकसान लोकतंत्र और जनता दोनों को उठाना पड़ रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर आज हमने लोगों को जगाने का काम नहीं किया तो भावी पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी और नई पीढ़ी के लिए लोकतंत्र का नाम सिर्फ इतिहास मे ही मिलेगा. PAC की बैठक में मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, सुखदेव भगत, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, फुरकान अंसारी, केएन त्रिपाठी, बृजेंद्र सिंह, कालीचरण मुंडा, भीम कुमार, संजय लाल पासवान, राजीव रंजन प्रसाद, रविंद्र सिंह, जयशंकर पाठक, गीताश्री उरांव, मदन मोहन शर्मा, हृदयानंद यादव, गजेंद्र कुमार सिंह, राकेश सिन्हा, अमूल्य नीरज खलको, योगेंद्र साहू, अभिलाष साहू, केदार पासवान, जयशंकर पाठक, मानस सिन्हा, अशोक चौधरी समेत कई लोग उपस्थित रहे.

दयामनी बारला और पुष्पा टेटे कांग्रेस में हुईं शामिलः

रांची के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में समाजसेवी और आंदोलनकारी दयामनी बरला, सेंगल पार्टी की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा टेटे ने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गयीं. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पार्टी का अंग वस्त्र और माला पहना कर उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. दयामनी बारला और पुष्पा टेटे के पार्टी में शामिल होने पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि ऐसे समाजसेवी और आंदोलनकारी जो पंचायत के अंतिम व्यक्ति की आवाज के रूप में पूरे झारखंड में हमेशा संघर्षरत रही हैं. जल जंगल और जमीन के लिए झारखंड में आंदोलन कर इन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रेरित होकर कांग्रेस के विचारधारा से जुड़कर पार्टी में शामिल होना हम सबके लिए गर्व की बात है.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि दयामनी बारला की पहचान झारखंड में एक सामाजिक आंदोलनकारी की रही है. इन्होंने समय-समय पर समाज को दिशा देने के लिए आंदोलन कर अपनी क्षमता का परिचय दिया है. झारखंड के जन मानस में गरीब आदिवासियों, वंचित लोगों की एक मुखर आवाज के रूप में दयामनी जानी जाती हैं. वहीं राजेश ठाकुर ने कहा कि पुष्पा टेटे ने जनता की हक की लडाई के लिए पार्टी का गठन कर संघर्ष करना प्रारंभ किया था और संघर्ष की बदौलत इन्होंने अपनी अलग पहचान बनायी है. जिन अन्य लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली, उनमें प्रेमलता इंदुवार, सुषमा बिरूली, बसंत टोपनो, रिता टूडू, पीटर होरो, एनएन टोपनो, हीरामणि भेंगरा, जॉन कच्छप, जादू सिंह मुंडा, बुधराम बोदरा, जोलेन टोपनो, फ्रांसिंग, अमर सोई आदि सैकड़ों की संख्या में शामिल रहे. इस सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कालीचरण मुंडा, संगठन महासचिव अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, सोनाल शांति, राकेश किरण महतो, गजेन्द्र सिंह, ममता देवी, निरंजन पासवान उपस्थित रहे.

इसे भी पढे़ं- कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इरफान अंसारी ने प्रभारी से कहा- चार मंत्रियों का परफॉर्मेन्स देख लिया अब हमें दीजिए एनर्जी

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर, लोकसभा और राज्यसभा चुनाव की बनेगी रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.