रांची: झारखंड कांग्रेस ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई और उनके फरार होने की भ्रामक खबरें फैलाने की निंदा की है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सरकार की समन्वय समिति के सदस्य राजेश ठाकुर ने एक वीडियो क्लिपिंग जारी कर कहा कि भाजपा साजिश कर मुख्यमंत्री के बारे में मीडिया में भ्रामक खबरें फैला रही है. उन्होंने कहा कि ये खबरें मीडिया को कौन दे रहा है, हमें यह पता है.
'बीजेपी के इशारे पर फैलाया जा रहा भ्रम': प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों और यहां तक की संवैधानिक एजेंसियों का दुरुपयोग कर मुख्यमंत्री को फरार बता रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के इस खेल में राज्यपाल भी शामिल हो गये हैं और वह बयान दे रहे हैं कि राज्य में कानून व्यवस्था की समस्या हो सकती है, यह ठीक नहीं है.
'सरकार को परेशान करने की सुनियोजित साजिश': प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह पूरी कवायद राज्य की एक निर्वाचित और लोकप्रिय सरकार को परेशान करने और राष्ट्रपति शासन लगाने की स्थिति पैदा करने के लिए है. उन्होंने कहा कि जब महागठबंधन के मुखिया के तौर पर हेमंत सोरेन आम लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए उनके दरवाजे पर जाने लगे तो उससे डरकर बीजेपी ने यह साजिश रची है. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी को यह बात हजम नहीं हो रही है कि एक आदिवासी का बेटा मुख्यमंत्री के रूप में अपना पांच साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक कैसे पूरा कर सकता है.
'ईडी की कार्रवाई लोकतंत्र पर हमला': कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता निरंजन पासवान ने कहा कि 31 जनवरी तक का समय देने के बाद भी आज दिल्ली में ईडी की कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि देश में तानाशाही सरकार चल रही है. आज लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर की जा रही कार्रवाई का गांधीवादी तरीके से विरोध किया जाता रहेगा.
यह भी पढ़ें: ED Raid: दिल्ली में सीएम हेमंत के आवास पर पहुंची ईडी की टीम, अलर्ट पर झारखंड पुलिस
यह भी पढ़ें: ईडी की कार्रवाई को लेकर राज्यपाल का बड़ा बयान, कहा- आज नहीं तो कल सीएम हेमंत सोरेन को देना होगा जवाब
यह भी पढ़ें: ED Raid: सीएम हेमंत सोरेन का हो गया है अपहरण- निशिकांत दुबे