गिरिडीह: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चुनना भाजपा का काम है. वे विधानसभा चलाते हैं, पार्टी नहीं. ऐसे में भाजपा विधायक जिसे अपना नेता चुनेंगे, उसे ही नेता प्रतिपक्ष मानेंगे. जहां तक सूचना आयुक्त की नियुक्ति का सवाल है तो इस मामले को लेकर पिछले विधानसभा में पत्र लिखा गया था कि राज्य में कई आयोगों के सदस्यों की नियुक्ति नहीं हो रही है.
उन्होंने कहा कि आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो रही है, ऐसे में जब तक नेता प्रतिपक्ष का पद विवादित स्थिति में है, भाजपा को अपने दल के किसी विधायक को अधिकृत करना चाहिए, ताकि सूचना आयुक्त समेत अन्य महत्वपूर्ण आयोगों के अध्यक्ष और सदस्य का मनोनयन किया जा सके. सूचना आयुक्त के नहीं रहने से थोड़ी परेशानी हो रही है. जिस समय यह पत्र लिखा गया था, उस समय मुझ पर कई तरह की टिप्पणी की गयी थी. अब नेता प्रतिपक्ष भाजपा का मामला है. उक्त बातें विधानसभा स्पीकर में गिरिडीह में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद कही. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की.
इससे पहले गिरिडीह डीसी नमन प्रियश लकड़ा समेत अन्य अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया. यहां विधानसभा अध्यक्ष ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर डीसी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई. कार्यक्रम के बाद डीसी ने कहा कि जनवरी 2025 को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है. जिसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. लोगों को सुरक्षित वाहन चलाना चाहिए. इस अवसर पर एसपी डॉ. बिमल कुमार, डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, डीएसओ गुलाम समदानी समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: गिरिडीह में कोयले के उत्पादन को हरी झंडी, बस एक आदेश का इंतजार, जानें मंत्री ने क्या कहा!
ये भी पढ़ें: पहली दफा एक साथ डीसी - एसपी पहुंचे नक्सल प्रभावित नौकनिया, कहा मिलकर हर समस्या होगी दूर