रांची: झारखंड विधानसभा 2024 के लिए आज बाबूलाल मरांडी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. माना जा रहा है कि आज वे उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकते हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए आज से नामाकंन की प्रक्रिाया शुरू हो गई है. 13 नवंबरको पहले फेज में 43 सीटों पर मतदान होना है. हालांकि महागठबंधन या एनडीए में से किसी ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम का खुलासा नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि आज बीजेपी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी. माना जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रांची के कार्यालय में प्रत्याशियों का एलान कर सकते हैं.
झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने चुनाव तिथि को घोषणा होने के 48 घंटों के अंदर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने की बात कही थी. हालांकि माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग फार्मूला नहीं बन पाने के कारण इसमें देरी हो रही है. इस बात की भी चर्चा है कि चिराग पासवान जेडीयू से अधिक कम से कम 3 सीटें चाहते हैं. वहीं आजसू भी 10 सीट दिए जाने से खुश नहीं है. माना जा रहा है कि बीजेपी जेडीयू को दो सीटें दे सकती है. बीजेपी कम से कम 66 से 68 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.
बीजेपी की संभावित सूची
- रांची- नवीन जायसवाल
- कांके- कमलेश राम
- हटिया- नया चेहरा
- चंदनकियारी- अमर बाउरी
- धनवार- बाबूलाल मरांडी
- सरायकेला- चंपाई सोरेन
- जगन्नाथपुर-गीता कोड़ा
- बोकारो- बिरंची नारायण
- निरसा- अपर्णा सेनगुप्ता
- गिरिडीह- निर्भय शाहबादी
- खिजरी-रामकुमार पाहन
- झरिया- रागिनी सिंह
- बरकट्ठा- अमित यादव
- पोटका- मीरा मुंडा
- दुमका- सुनील सोरेन
- गुमला- सुर्दशन भगत
- बेरमो- रविंद्र पांडे
- अरुण उरांव- सिसई
- मनोज यादव-बरही
- नागेंद्र महतो- बगोदर
- गंगा नारायण सिंह- मधुपुर
झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होना है. इसके लिए अधिसूचना आज जारी हो गई है. 25 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया होगी. 28 अक्टूबर तक स्क्रूटनी होगी. इसके बाद 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. वहीं दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है. इशके लिए अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी हो जाएगी. नामांकन की तारीख 29 अक्टूबर तक होंगे, जबकि 30 अक्टूबर को स्क्रूटनी की जाएगी. 1 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
ये हैं झामुमो के किले, जिसे आज तक नहीं भेद पाई बीजेपी, इस बार जीत की उम्मीद!
झारखंड में राजद की चुनौतियां, इकलौते विधायक का चतरा से चुनाव लड़ना नामुमकिन!