ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: रांची विधानसभा सीट पर किसका कटेगा पत्ता? कौन लहराएगा परचम

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए रांची विधानसभा सीट जीतने के लिए पार्टियां तैयारी कर रही हैं. हालांकि अभी यहां कैडिडेट भी फाइनल नहीं हैं.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 10, 2024, 2:01 PM IST

Updated : Oct 10, 2024, 2:21 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की घोषणा अब कभी भी हो सकती है. इससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. चुनाव प्रचार के साथ साथ टिकटों के लिए भी सरगर्मी बढ़ गई है. रांची विधानसभा सीट की बात करें तो अब तक यह बीजेपी की दबदबे वाली सीट मानी जाती है. इस सीट पर क्या किस पार्टी से कौन हो सकता है उम्मीदवार और बीजेपी-झामुमो में कितनी टक्कर होगी इस रिपोर्ट में जानिए.


रांची विधानसभा सीट बीजेपी के दबदबे वाली सीट मानी जाती है. हालांकि पिछली बार झामुमो ने कड़ी चुनौती दी थी. 2024 विधानसभा चुनाव के लिए भी दोनों पार्टियों ने तैयारी की है. एक तरफ जहां चर्चा चल रही है कि झामुमो रांची विधानसभा सीट से अपने राज्यसभा सांसद महुआ माजी को उतार सकता है. हालांकि इस सीट पर कांग्रेस भी दावा कर रही है और महागठबंधन में अभी ये भी तय नहीं हुआ है कि रांची सीट झामुमो को मिलेगी या फिर फिर कांग्रेस के खाते में.

बीजेपी की सेफ सीट मानी जाती है रांची
रांची विधानसभा सीट बीजेपी के लिए सेफ मानी जाती है. मौजूदा विधायक सीपी सिंह यहां से 1996 के ही लगातार जीतते आ रहे हैं. हालांकि पिछली बार महुआ माजी ने उन्हें अच्छी चुनौती दी थी, फिर भी सीपी सिंह ने पांच हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी. यही वजह है कि इस बार बीजेपी इस सीट के लिए काफी सोच विचार कर रही है. सीपी सिंह यहां से 6 बार के विधायक हैं तो उनकी पूरे इलाके में मजबूत पकड़ है, लेकिन दूसरी तरफ ये भी माना जा रहा है कि 2024 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी को चुनौती का सामना करना पड़ेगा. इसलिए बीजेपी मौजूदा विधायक सीपी सिंह को टिकट नहीं देगी.

रांची विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम

2019 में रांची विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी के नामपार्टीप्राप्त मत
सीपी सिंहभाजपा79,646
महुआ माजीजेएमएम73,742
पवन कुमार शर्मानिर्दलीय6,479
2014 में रांची विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी के नामपार्टीप्राप्त मत
सीपी सिंहभाजपा95,760
महुआ माजीजेएमएम36,897
सुरेंद्र सिंहकांग्रेस7,635
2009 में रांची विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी के नामपार्टीप्राप्त मत
सीपी सिंहभाजपा66161
प्रदीप तुलस्यानकांग्रेस39,050
मो. शर्फुद्दीनझामुमो5,174
2005 में रांची विधानसभा चुनाव परिणाम
सीपी सिंहभाजपा74239
गोपाल साहूकांग्रेस48,119
कृष्णा यादवराजद11,370


रांची विधानसभा सीट पर कांग्रेस का भी दावा
झारखंड में फिलहाल महागठबंधन में सीटों को लेकर बात नहीं बनी है. हर पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीट पाना चाह रही है. पिछली बार कांग्रेस ने 31 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 16 पर जीत हासिल की थी. मतलब कांग्रेस का स्ट्राइक रेट 50 फीसदी से अधिक था. ऐसे में इस बार कांग्रेस कुछ और सीटों पर दावा कर सकती है. चर्चा है कि इस बार कांग्रेस रांची, खूंटी, सिसई, बिशुनपुर सहित दूसरी सीटों की भी मांग कर सकती है. एक तरफ जहां कांग्रेस खूंटी लोकसभा सीट जीत कर उत्साहित है तो वहीं दूसरी तरफ वे रांची में अपने समीकरण का हवाला देकर टिकट मांग रही है.

रांची सीट पर बीजेपी के भी कई दावेदार
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की गहमागहमी के बीच राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा भी है कि इस बार रांची से 6 बार के विधायक सीपी सिंह का पत्ता कट सकता है. ऐसे में कई ऐसे नेता हैं तो इस सीट के लिए अपनी दावेदारी कर रहे हैं. इसमें बालमुकुंद सहाय, आशा लकड़ा, पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, कृपा शंकर, राकेश भास्कर शामिल हैं. हालांकि शीर्ष नेतृत्व की तरफ से कुछ फाइनल नहीं किया गया है.

रांची विधानसभा सीट पर 1985 के बाद कभी नहीं हारी
रांची विधानसभा सीट को इसलिए बीजेपी की दबदबे वाली सीट कहा जाता है क्योंकि यहां से पार्टी 1985 के बाद कभी भी नहीं हारी. 1985 में आखिरी बार कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ जय प्रकाश ने यहां से जीत हासिल की थी. इसके बाद से बीजेपी यहां लगातार जीतती आ रही है. पिछले 6 बार से यहां से लगातार सीपी सिंह जीतते आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में इन नेताओं का टिकट फिक्स! जानें, कैसा है इनका दबदबा

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 कितने चरण में होंगे, क्या होगी मतदान की तारीख, यहां जानिए

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की घोषणा अब कभी भी हो सकती है. इससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. चुनाव प्रचार के साथ साथ टिकटों के लिए भी सरगर्मी बढ़ गई है. रांची विधानसभा सीट की बात करें तो अब तक यह बीजेपी की दबदबे वाली सीट मानी जाती है. इस सीट पर क्या किस पार्टी से कौन हो सकता है उम्मीदवार और बीजेपी-झामुमो में कितनी टक्कर होगी इस रिपोर्ट में जानिए.


रांची विधानसभा सीट बीजेपी के दबदबे वाली सीट मानी जाती है. हालांकि पिछली बार झामुमो ने कड़ी चुनौती दी थी. 2024 विधानसभा चुनाव के लिए भी दोनों पार्टियों ने तैयारी की है. एक तरफ जहां चर्चा चल रही है कि झामुमो रांची विधानसभा सीट से अपने राज्यसभा सांसद महुआ माजी को उतार सकता है. हालांकि इस सीट पर कांग्रेस भी दावा कर रही है और महागठबंधन में अभी ये भी तय नहीं हुआ है कि रांची सीट झामुमो को मिलेगी या फिर फिर कांग्रेस के खाते में.

बीजेपी की सेफ सीट मानी जाती है रांची
रांची विधानसभा सीट बीजेपी के लिए सेफ मानी जाती है. मौजूदा विधायक सीपी सिंह यहां से 1996 के ही लगातार जीतते आ रहे हैं. हालांकि पिछली बार महुआ माजी ने उन्हें अच्छी चुनौती दी थी, फिर भी सीपी सिंह ने पांच हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी. यही वजह है कि इस बार बीजेपी इस सीट के लिए काफी सोच विचार कर रही है. सीपी सिंह यहां से 6 बार के विधायक हैं तो उनकी पूरे इलाके में मजबूत पकड़ है, लेकिन दूसरी तरफ ये भी माना जा रहा है कि 2024 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी को चुनौती का सामना करना पड़ेगा. इसलिए बीजेपी मौजूदा विधायक सीपी सिंह को टिकट नहीं देगी.

रांची विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम

2019 में रांची विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी के नामपार्टीप्राप्त मत
सीपी सिंहभाजपा79,646
महुआ माजीजेएमएम73,742
पवन कुमार शर्मानिर्दलीय6,479
2014 में रांची विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी के नामपार्टीप्राप्त मत
सीपी सिंहभाजपा95,760
महुआ माजीजेएमएम36,897
सुरेंद्र सिंहकांग्रेस7,635
2009 में रांची विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी के नामपार्टीप्राप्त मत
सीपी सिंहभाजपा66161
प्रदीप तुलस्यानकांग्रेस39,050
मो. शर्फुद्दीनझामुमो5,174
2005 में रांची विधानसभा चुनाव परिणाम
सीपी सिंहभाजपा74239
गोपाल साहूकांग्रेस48,119
कृष्णा यादवराजद11,370


रांची विधानसभा सीट पर कांग्रेस का भी दावा
झारखंड में फिलहाल महागठबंधन में सीटों को लेकर बात नहीं बनी है. हर पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीट पाना चाह रही है. पिछली बार कांग्रेस ने 31 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 16 पर जीत हासिल की थी. मतलब कांग्रेस का स्ट्राइक रेट 50 फीसदी से अधिक था. ऐसे में इस बार कांग्रेस कुछ और सीटों पर दावा कर सकती है. चर्चा है कि इस बार कांग्रेस रांची, खूंटी, सिसई, बिशुनपुर सहित दूसरी सीटों की भी मांग कर सकती है. एक तरफ जहां कांग्रेस खूंटी लोकसभा सीट जीत कर उत्साहित है तो वहीं दूसरी तरफ वे रांची में अपने समीकरण का हवाला देकर टिकट मांग रही है.

रांची सीट पर बीजेपी के भी कई दावेदार
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की गहमागहमी के बीच राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा भी है कि इस बार रांची से 6 बार के विधायक सीपी सिंह का पत्ता कट सकता है. ऐसे में कई ऐसे नेता हैं तो इस सीट के लिए अपनी दावेदारी कर रहे हैं. इसमें बालमुकुंद सहाय, आशा लकड़ा, पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, कृपा शंकर, राकेश भास्कर शामिल हैं. हालांकि शीर्ष नेतृत्व की तरफ से कुछ फाइनल नहीं किया गया है.

रांची विधानसभा सीट पर 1985 के बाद कभी नहीं हारी
रांची विधानसभा सीट को इसलिए बीजेपी की दबदबे वाली सीट कहा जाता है क्योंकि यहां से पार्टी 1985 के बाद कभी भी नहीं हारी. 1985 में आखिरी बार कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ जय प्रकाश ने यहां से जीत हासिल की थी. इसके बाद से बीजेपी यहां लगातार जीतती आ रही है. पिछले 6 बार से यहां से लगातार सीपी सिंह जीतते आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में इन नेताओं का टिकट फिक्स! जानें, कैसा है इनका दबदबा

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 कितने चरण में होंगे, क्या होगी मतदान की तारीख, यहां जानिए

Last Updated : Oct 10, 2024, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.