ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: झारखंड में अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व 9 सीटों का समीकरण, जानिए, किस पार्टी का कैसा रहा है परफॉर्मेंस

झारखंड में अनुसूचित जाति के नौ सीट काफी निर्णायक हैं. यहां मिले जीत और हार से सरकार बन और बिगड़ सकती है.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

PERFORMANCE OF PARTIES ON RESERVE SEAT FOR SC
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

रांची: झारखंड विधानसभा में अनुसूचित जाति यानी एससी के लिए कुल नौ सीटें रिजर्व हैं. इनमें उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में सबसे ज्यादा चार सीटों में चतरा, सिमरिया, जमुआ और चंदनक्यारी शामिल हैं. पलामू प्रमंडल में लातेहार और छत्तरपुर, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में कांके, संथाल परगना प्रमंडल में देवघर और कोल्हान प्रमंडल में जुगसलाई की सीट एससी के लिए रिजर्व है. किसी भी दल को सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाने में इन 09 सीटों का अहम रोल रहता है. राज्य बनने के बाद से अब तक हुए चुनाव परिणाम बताते हैं कि एससी का झुकाव सबसे ज्यादा भाजपा के प्रति दिखा है. 2019 में भाजपा ने 09 में से 06 सीटें जीती थी. झामुमो को दो सीटें मिली थी जबकि राजद के खाते में एक सीट गई है. खास बात है कि दलित के लिए रिजर्व एक भी सीट कांग्रेस को नहीं मिली.

2019 की नौ सीटों का समीकरण

2019 के विधानसभा चुनाव के वक्त रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा और आजसू गठबंधन की सरकार थी. उस चुनाव में देवघर सीट पर भाजपा के नारायण दास, सिमरिया में किशुन दास, जमुआ में केदार हाजरा, चंदनक्यारी में अमर कुमार बाउरी, कांके में समरी लाल और छत्तरपुर सीट से पुष्पा देवी की जीत हुई थी. जबकि जुगसलाई में मंगल कालिंदी और लातेहार में बैद्यनाथ राम की जीत के साथ झामुमो को दो सीटें मिली थी. चतरा सीट पर राजद के सत्यानंद भोक्ता ने जीत का लालटेन जलाया था. सत्ता में इस समाज की पैठ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्तनाम हेमंत सरकार में बैद्यनाथ राम और सत्यानंद भोक्ता मंत्री हैं. वहीं चंदनक्यारी से विधायक अमर कुमार बाउरी को भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष बनाया है.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
2019 का समीकरण (ईटीवी भारत)



2014 में किन पार्टियों को मिला दलित समाज का आशीर्वाद

इस चुनाव के नतीजों के बाद ही झारखंड की राजनीति में स्थिरता आई थी. पहली बार रघुवर दास के नेतृत्व में बहुत की सरकार बनी थी. इस चुनाव में एससी के लिए रिजर्व 09 सीटों में से 05 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों की जीत हुई थी. भाजपा नारायण दास ने देवघर, जयप्रकाश सिंह भोक्ता ने चतरा, केदार हाजरा ने जमुआ, जीतू चरण राम ने कांके और राधाकृष्ण किशोर ने छत्तरपुर में कमल खिलाया था. इस चुनाव में जेवीएम की टिकट पर गणेश गंझू ने सिमरिया, अमर कुमार बाउरी ने चंदनक्यारी और प्रकाश राम ने लातेहार सीट जीतकर सभी बड़े दलों को हैरत में डाल दिया था. वहीं आजसू के रामचंद्र सहिस ने जुगसलाई सीट पर कब्जा जमाया था. इस चुनाव में कांग्रेस, झामुमो और राजद को एक भी एससी सीट पर जीत नहीं मिली थी.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
2014 का समीकरण (ईटीवी भारत)



2009 में एससी सीटों पर हार-जीत का समीकरण

2009 के चुनाव के वक्त झारखंड की राजनीति में अस्थिरता का दौर चरम पर था. इस चुनाव में सबसे ज्यादा तीन एससी सीटें राजद के खाते में गई थी. देवघर में राजद के सुरेश पासवान, चतरा में जनार्दन पासवान और जमुआ में चंद्रिका महथा ने चुनाव जीता था. आजसू और भाजपा को 02-02 सीटें मिली थी. जबकि जेवीएम को 01 और जदयू के खाते में 01 एससी सीट गई थी. आजसू के उमाकांत रजक ने चंदनक्यारी और रामचंद्र सहित ने जुसलाई सीट पर जीत दर्ज की थी. भाजपा के रामचंद्र बैठा ने कांके और बैद्यनाथ राम ने लातेहार सीट पर कब्जा जमाया था. जेवीएम के जयप्रकाश सिंह भोक्ता ने सिमरिया और जदयू की सुधा चौधरी ने छत्तरपुर सीट जीती थी. इस चुनाव में कांग्रेस और झामुमो को एक भी एससी सीट नहीं मिली थी.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
2009 का समीकरण (ईटीवी भारत)



2005 में हुए पहले चुनाव में एससी सीटों का समीकरण

झारखंड राज्य बनने के बाद यह पहला चुनाव था. सभी पार्टियां उत्साह से भरी थीं. इस चुनाव में 09 एससी सीटों में से 03 सीटों पर भाजपा की जीत हुई थी. भाजपा के उपेंद्र नाथ दास ने सिमरिया, सत्यानंद भोक्ता ने चतरा, केदार हाजरा ने जमुआ, रामचंद्र बैठा ने कांके सीट जीती थी. जदयू ने 02, झामुमो ने 02 और राजद को 01 सीट मिली थी. जदयू के कामेश्वर नाथ दास ने देवघर और राधाकृष्ण किशोर ने छत्तरपुर सीट पर जीत हासिल की थी. झामुमो के हारु रजवार ने चंदनक्यारी और दुलाल भुईंया ने जुगसलाई सीट जबकि राजद के प्रकाश राम ने लातेहार सीट पर कब्जा जमाया था. इस चुनाव में कांग्रेस को एक भी एससी सीट नहीं मिली थी.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
2005 का समीकरण (ईटीवी भारत)

इस बार एनडीए गठबंधन की तरफ से भाजपा कुल 07 एससी सीटों पर लड़ने जा रही है. सहयोगी आजसू को जुगसलाई और लोजपा (रामविलास) को चतरा सीट मिली है. अभी तक इंडिया गठबंधन की ओर से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कौन पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: भाजपा ने रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास को बनाया उम्मीदवार, बधाई देने वालों की उमड़ी भीड़

Jharkhand Election 2024: भाजपा की ओर से पांच पूर्व सीएम की प्रतिष्ठा दांव पर, तीन सीटिंग विधायकों का कटा टिकट

रांची: झारखंड विधानसभा में अनुसूचित जाति यानी एससी के लिए कुल नौ सीटें रिजर्व हैं. इनमें उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में सबसे ज्यादा चार सीटों में चतरा, सिमरिया, जमुआ और चंदनक्यारी शामिल हैं. पलामू प्रमंडल में लातेहार और छत्तरपुर, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में कांके, संथाल परगना प्रमंडल में देवघर और कोल्हान प्रमंडल में जुगसलाई की सीट एससी के लिए रिजर्व है. किसी भी दल को सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाने में इन 09 सीटों का अहम रोल रहता है. राज्य बनने के बाद से अब तक हुए चुनाव परिणाम बताते हैं कि एससी का झुकाव सबसे ज्यादा भाजपा के प्रति दिखा है. 2019 में भाजपा ने 09 में से 06 सीटें जीती थी. झामुमो को दो सीटें मिली थी जबकि राजद के खाते में एक सीट गई है. खास बात है कि दलित के लिए रिजर्व एक भी सीट कांग्रेस को नहीं मिली.

2019 की नौ सीटों का समीकरण

2019 के विधानसभा चुनाव के वक्त रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा और आजसू गठबंधन की सरकार थी. उस चुनाव में देवघर सीट पर भाजपा के नारायण दास, सिमरिया में किशुन दास, जमुआ में केदार हाजरा, चंदनक्यारी में अमर कुमार बाउरी, कांके में समरी लाल और छत्तरपुर सीट से पुष्पा देवी की जीत हुई थी. जबकि जुगसलाई में मंगल कालिंदी और लातेहार में बैद्यनाथ राम की जीत के साथ झामुमो को दो सीटें मिली थी. चतरा सीट पर राजद के सत्यानंद भोक्ता ने जीत का लालटेन जलाया था. सत्ता में इस समाज की पैठ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्तनाम हेमंत सरकार में बैद्यनाथ राम और सत्यानंद भोक्ता मंत्री हैं. वहीं चंदनक्यारी से विधायक अमर कुमार बाउरी को भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष बनाया है.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
2019 का समीकरण (ईटीवी भारत)



2014 में किन पार्टियों को मिला दलित समाज का आशीर्वाद

इस चुनाव के नतीजों के बाद ही झारखंड की राजनीति में स्थिरता आई थी. पहली बार रघुवर दास के नेतृत्व में बहुत की सरकार बनी थी. इस चुनाव में एससी के लिए रिजर्व 09 सीटों में से 05 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों की जीत हुई थी. भाजपा नारायण दास ने देवघर, जयप्रकाश सिंह भोक्ता ने चतरा, केदार हाजरा ने जमुआ, जीतू चरण राम ने कांके और राधाकृष्ण किशोर ने छत्तरपुर में कमल खिलाया था. इस चुनाव में जेवीएम की टिकट पर गणेश गंझू ने सिमरिया, अमर कुमार बाउरी ने चंदनक्यारी और प्रकाश राम ने लातेहार सीट जीतकर सभी बड़े दलों को हैरत में डाल दिया था. वहीं आजसू के रामचंद्र सहिस ने जुगसलाई सीट पर कब्जा जमाया था. इस चुनाव में कांग्रेस, झामुमो और राजद को एक भी एससी सीट पर जीत नहीं मिली थी.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
2014 का समीकरण (ईटीवी भारत)



2009 में एससी सीटों पर हार-जीत का समीकरण

2009 के चुनाव के वक्त झारखंड की राजनीति में अस्थिरता का दौर चरम पर था. इस चुनाव में सबसे ज्यादा तीन एससी सीटें राजद के खाते में गई थी. देवघर में राजद के सुरेश पासवान, चतरा में जनार्दन पासवान और जमुआ में चंद्रिका महथा ने चुनाव जीता था. आजसू और भाजपा को 02-02 सीटें मिली थी. जबकि जेवीएम को 01 और जदयू के खाते में 01 एससी सीट गई थी. आजसू के उमाकांत रजक ने चंदनक्यारी और रामचंद्र सहित ने जुसलाई सीट पर जीत दर्ज की थी. भाजपा के रामचंद्र बैठा ने कांके और बैद्यनाथ राम ने लातेहार सीट पर कब्जा जमाया था. जेवीएम के जयप्रकाश सिंह भोक्ता ने सिमरिया और जदयू की सुधा चौधरी ने छत्तरपुर सीट जीती थी. इस चुनाव में कांग्रेस और झामुमो को एक भी एससी सीट नहीं मिली थी.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
2009 का समीकरण (ईटीवी भारत)



2005 में हुए पहले चुनाव में एससी सीटों का समीकरण

झारखंड राज्य बनने के बाद यह पहला चुनाव था. सभी पार्टियां उत्साह से भरी थीं. इस चुनाव में 09 एससी सीटों में से 03 सीटों पर भाजपा की जीत हुई थी. भाजपा के उपेंद्र नाथ दास ने सिमरिया, सत्यानंद भोक्ता ने चतरा, केदार हाजरा ने जमुआ, रामचंद्र बैठा ने कांके सीट जीती थी. जदयू ने 02, झामुमो ने 02 और राजद को 01 सीट मिली थी. जदयू के कामेश्वर नाथ दास ने देवघर और राधाकृष्ण किशोर ने छत्तरपुर सीट पर जीत हासिल की थी. झामुमो के हारु रजवार ने चंदनक्यारी और दुलाल भुईंया ने जुगसलाई सीट जबकि राजद के प्रकाश राम ने लातेहार सीट पर कब्जा जमाया था. इस चुनाव में कांग्रेस को एक भी एससी सीट नहीं मिली थी.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
2005 का समीकरण (ईटीवी भारत)

इस बार एनडीए गठबंधन की तरफ से भाजपा कुल 07 एससी सीटों पर लड़ने जा रही है. सहयोगी आजसू को जुगसलाई और लोजपा (रामविलास) को चतरा सीट मिली है. अभी तक इंडिया गठबंधन की ओर से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कौन पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: भाजपा ने रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास को बनाया उम्मीदवार, बधाई देने वालों की उमड़ी भीड़

Jharkhand Election 2024: भाजपा की ओर से पांच पूर्व सीएम की प्रतिष्ठा दांव पर, तीन सीटिंग विधायकों का कटा टिकट

Last Updated : 4 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.