रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में टिकट कटते ही हर दल में नेताओं का बगावत का दौर जारी है. ऐसे में लंबे समय से कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता नेता के रूप में काम कर रहे मानस सिन्हा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. मानस सिन्हा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बाद प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी निभा चुके हैं. सोमवार को बीजेपी कार्यालय में उन्होंने पार्टी का दामन थामा. उन्हें झारखंड भाजपा के सह चुनाव प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी मौजूद थे.
मौके पर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस में समर्पित कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा में बंटी बबली का सम्मान होता है और शहीद के वंशजों का अपमान किया जाता है. सरकारी पदाधिकारी भी अब झामुमो सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहे हैं. हेमंत सोरेन तब तक पदाधिकारी का उपयोग करते रहे, जब तक उन्होंने साथ दिया. आज पदाधिकारी जब उनके गलत चीजों का विरोध कर रहे हैं, तब वे पदाधिकारी के खिलाफ खड़े हो गए हैं. ऐसा कहीं नहीं देखा गया कि मुख्यमंत्री अफसर के खिलाफ खड़े हुए हो.
भाजपा में सभी वर्गों को सम्मान-अधिकार मिलेगा: रविंद्र राय
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने मानस सिन्हा का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा ने झारखंड राज्य गठन की प्रसव पीड़ा सही है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में राज्य का गठन हुआ था, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही राज्य के सर्वांगीण विकास संभव है. भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर भरोसा करती है. भाजपा और एनडीए सरकार में सभी वर्गों को सम्मान और अधिकार मिलेगा.
इस अवसर पर मानस सिन्हा ने कहा कि पिछले 27 वर्षों से वह कांग्रेस में थे. कांग्रेस पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं को अब कोई पूछता नहीं है. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देती है. भारतीय जनता पार्टी की नीति सिद्धांत, कार्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं. झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने के लिए रांची सहित पूरे राज्य की विधानसभा में तन-मन से समर्पित होकर काम करेंगे. पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसका निर्वहन करेंगे.
ये भी पढ़ें: झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची भाजपा! जानिए क्या है वजह
ये भी पढ़ें: विरोध के बावजूद विधायक कमलेश सिंह की बीजेपी में एंट्री - MLA Kamlesh Singh