लातेहार: मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और मतदान केंद्र को पूरी तरह सुरक्षा लैस बनाने को लेकर चुनाव आयोग के द्वारा लगातार प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है. लेकिन जिले में चुनाव आयोग के इस निर्देश का कितना पालन किया जा रहा है, इसका उदाहरण चंदवा प्रखंड के रामपुर गांव में स्थित मतदान केंद्र पर देखा जा सकता है. रामपुर प्राथमिक विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र पर न तो बिजली की सुविधा है और न ही भवन की स्थिति ठीक है.
दरअसल, चंदवा प्रखंड अंतर्गत रामपुर प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया जाता है. यहां लातेहार विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदाता मतदान करते हैं. लेकिन मतदान केंद्र पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. मतदान केंद्र में न तो बिजली की व्यवस्था है और न ही सफाई की व्यवस्था है. शौचालय बनाया गया है तो उसमें पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मतदान केंद्र की स्थिति अत्यंत जर्जर है. सिर्फ चुनाव के दौरान अधिकारियों को इस बिल्डिंग की चिंता होती है. यहां न तो बिजली की सुविधा है और न ही लाइट और पंखा की सुविधा है.
मर्ज कर दिया गया है स्कूल
स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो प्राथमिक विद्यालय रामपुर को दूसरे विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है. इस कारण यहां शिक्षण कार्य भी नहीं होता है. चुनाव के दौरान सिर्फ यहां मतदान कराया जाता है. देखरेख के अभाव में स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है. अब तो यहां मवेशियों का ही जमावड़ा लगा रहता है.
लोकसभा के दौरान थे 535 मतदाता
पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भी यहां मतदान केंद्र बनाया गया था. इस मतदान केंद्र पर कुल 535 मतदाता थे. जिसमें 264 महिला और 271 पुरुष मतदाता शामिल थे. लोकसभा के दौरान ही एक शौचालय का निर्माण करवाया गया था. उसमें भी पानी की व्यवस्था नहीं कराई गई थी. इधर, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि मतदान से पहले यहां सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: चुनाव में निर्णायक की भूमिका में होंगे युवा मतदाता, पहली बार 11 लाख से अधिक यूथ करेंगे मतदान
ये भी पढ़ें: Jharkhand Assembly Election 2024: मम्मी-पापा को चिठ्ठी लिखकर बच्चों ने की मतदान की अपील