ETV Bharat / state

'बिना JDU झारखंड में किसी की सरकार नहीं बन सकती' खीरू महतो की BJP को दो टूक

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि भाजपा से बातचीत अभी चल रही है. सीट फाइनल नहीं हुई है.

KHIRU MAHTO BIHAR VISIT
जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 15, 2024, 2:34 PM IST

Updated : Oct 15, 2024, 2:40 PM IST

पटना: झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाने वाला है. एनडीए में अभी तक सीटों को लेकर फैसला नहीं हुआ है. जदयू में सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने जदयू को दो सीट देने की बात कही है, लेकिन झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो और झारखंड जदयू के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी का साफ करना है कि अभी सीटों को लेकर फाइनल नहीं हुआ है. जेडीयू ने लगभग एक दर्जन सीटों की मांग की है और इसको लेकर लिस्ट भी सौंप दी है. अब खीरू महतो को नीतीश कुमार के निर्णय का इंतजार है.

बिहार दौरे पर खीरू महतो: झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो पिछले दो दिनों से बिहार दौरे पर हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जदयू के सीट को लेकर अंतिम रूप देने आए हैं. झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद खीरू महतो ने बातचीत में कहा कि हम लोग एनडीए में हैं. जितना जल्दी हो हम लोग की कोशिश है कि बातचीत फाइनल हो जाए.

जेडीयू झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो (ETV Bharat)

"अभी दो-तीन राउंड की बातचीत हुई है. अभी सीटों के तालमेल को लेकर फाइनल नहीं हुआ है. झारखंड में जदयू की मजबूत स्थिति है 24 जिला में हमारा संगठन काफी मजबूत हुआ है प्रखंड से लेकर पंचायत और बूथ तक हमने संगठन खड़ा किया है."- खीरू महतो, झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष

'मुख्यमंत्री से मिलने का मांगा है समय': क्या मुख्यमंत्री से मुलाकात आपकी होगी? इस पर खीरू महतो ने कहा कि नीतीश कुमार से हमने समय मांगा है. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा से भी बातचीत करेंगे. संजय झा आज देर शाम तक पटना पहुंचेंगे नहीं तो कल सुबह पटना पहुंच जाएंगे.

'लगातार चलाएंगे कार्यक्रम': झारखंड में जदयू की क्या स्थिति है, इसपर खीरू महतो ने कहा अभी हम लोगों ने पांच विधानसभा में सम्मेलन किया है. 10000 से 15000 लोग पहुंचे थे और आगे भी कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. एनडीए गठबंधन की मजबूती के लिए हम लोगों का लगातार कार्यक्रम चलेगा.

झारखंड में प्रचार कर सकते हैं नीतीश: क्या नीतीश कुमार प्रचार करने जाएंगे? इसपर खीरू महतो ने कहा कि जब हम लोगों का तालमेल हो जाएगा तो नीतीश कुमार भी जरूर जाएंगे. झारखंड में जदयू पिछले दो विधानसभा चुनाव अकेले लड़ा था लेकिन अच्छा नहीं रहा है. खीरू महतो ने कहा उस समय संगठन मजबूत नहीं था. जब से मुझे वहां प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिली है, राज्यसभा का सांसद बनाया गया, तब से लगातार पार्टी को मजबूत करने का काम किया है.

जेडीयू ने सौंपी लिस्ट: उन्होंने आगे कहा कि आज जदयू की स्थिति काफी मजबूत हुई है. एक समय तो जदयू का नाम लेने वाला कोई नहीं था. आज सबसे ऊपर चल रहा है. बिना जेडीयू के किसी की सरकार नहीं बन सकती है, लेकिन अभी तक तालमेल नहीं हुआ है. खीरू महतो ने कहा कि जब बड़ा परिवार है तो समय लगता है ही. सीटों को लेकर खीरू महतो ने कहा कि बातचीत हो रही है और चर्चा जारी है. कितने सीटों पर समझौता होने की उम्मीद है, इस पर खीरू महतो ने कहा अब तो राष्ट्रीय नेतृत्व ही तय करेगा. हम लोगों ने सूची सौंपी है.

'अलग-अलग चुनाव लड़ने के कारण हुआ नुकसान': सरयू राय और राजा पीटर के जदयू में शामिल होने को लेकर खीरू महतो ने कहा कि उससे पार्टी को मजबूती मिली है. खीरू महतो ने कहा कि जदयू मजबूत हुआ तभी तो दोनों आए हैं. सरयू राय तो सिटिंग ही हैं तो चुनाव तो लड़ेंगे ही. इस बार झारखंड में मुकाबला कड़ा होगा. खीरु महतो ने कहा कि यदि पिछले बार चुनाव सब साथ मिलकर लड़े रहते तो सरकार बन जाती, लेकिन हम लोग सब अलग-अलग चुनाव लड़े. इसके कारण नुकसान हुआ.

'सीट फाइनल करने को लेकर बातचीत': चिराग पासवान और जीतन राम मांझी भी कह रहे हैं कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. खीरू महतो ने कहा सबको लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार है. उनके राष्ट्रीय नेता बातचीत करेंगे. बिहार आए हैं तो क्या सीटों को फाइनल करके जाएंगे, इसपर खीरू महतो ने कहा हमारी तो कोशिश यही है.

दो सीट देना चाहती है बीजेपी: 2004 और 2009 में जदयू गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ा था. जदयू के कई विधायक चुनाव दोनों विधानसभा चुनाव में जीते थे, लेकिन 2014 और 2019 में अकेले 40 -40 सीटों पर चुनाव लड़ा. लेकिन किसी की जमानत तक नहीं बची. इस बार जदयू पूरी कोशिश कर रहा है कि बीजेपी के साथ तालमेल हो जाए. जदयू की तरफ से आधा दर्जन सीटों पर तालमेल के लिए दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन बीजेपी ने दो सीट देने की बात कही है. अब देखना है कि जदयू में इस पर सहमति बनती है या नहीं.

ये भी पढ़ें

झारखंड से आएगी NDA की गुड न्यूज ! जेडीयू-बीजेपी साथ लड़ेगी चुनाव, नीतीश के खास मंत्री ने दिये संकेत

पटना: झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाने वाला है. एनडीए में अभी तक सीटों को लेकर फैसला नहीं हुआ है. जदयू में सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने जदयू को दो सीट देने की बात कही है, लेकिन झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो और झारखंड जदयू के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी का साफ करना है कि अभी सीटों को लेकर फाइनल नहीं हुआ है. जेडीयू ने लगभग एक दर्जन सीटों की मांग की है और इसको लेकर लिस्ट भी सौंप दी है. अब खीरू महतो को नीतीश कुमार के निर्णय का इंतजार है.

बिहार दौरे पर खीरू महतो: झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो पिछले दो दिनों से बिहार दौरे पर हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जदयू के सीट को लेकर अंतिम रूप देने आए हैं. झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद खीरू महतो ने बातचीत में कहा कि हम लोग एनडीए में हैं. जितना जल्दी हो हम लोग की कोशिश है कि बातचीत फाइनल हो जाए.

जेडीयू झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो (ETV Bharat)

"अभी दो-तीन राउंड की बातचीत हुई है. अभी सीटों के तालमेल को लेकर फाइनल नहीं हुआ है. झारखंड में जदयू की मजबूत स्थिति है 24 जिला में हमारा संगठन काफी मजबूत हुआ है प्रखंड से लेकर पंचायत और बूथ तक हमने संगठन खड़ा किया है."- खीरू महतो, झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष

'मुख्यमंत्री से मिलने का मांगा है समय': क्या मुख्यमंत्री से मुलाकात आपकी होगी? इस पर खीरू महतो ने कहा कि नीतीश कुमार से हमने समय मांगा है. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा से भी बातचीत करेंगे. संजय झा आज देर शाम तक पटना पहुंचेंगे नहीं तो कल सुबह पटना पहुंच जाएंगे.

'लगातार चलाएंगे कार्यक्रम': झारखंड में जदयू की क्या स्थिति है, इसपर खीरू महतो ने कहा अभी हम लोगों ने पांच विधानसभा में सम्मेलन किया है. 10000 से 15000 लोग पहुंचे थे और आगे भी कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. एनडीए गठबंधन की मजबूती के लिए हम लोगों का लगातार कार्यक्रम चलेगा.

झारखंड में प्रचार कर सकते हैं नीतीश: क्या नीतीश कुमार प्रचार करने जाएंगे? इसपर खीरू महतो ने कहा कि जब हम लोगों का तालमेल हो जाएगा तो नीतीश कुमार भी जरूर जाएंगे. झारखंड में जदयू पिछले दो विधानसभा चुनाव अकेले लड़ा था लेकिन अच्छा नहीं रहा है. खीरू महतो ने कहा उस समय संगठन मजबूत नहीं था. जब से मुझे वहां प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिली है, राज्यसभा का सांसद बनाया गया, तब से लगातार पार्टी को मजबूत करने का काम किया है.

जेडीयू ने सौंपी लिस्ट: उन्होंने आगे कहा कि आज जदयू की स्थिति काफी मजबूत हुई है. एक समय तो जदयू का नाम लेने वाला कोई नहीं था. आज सबसे ऊपर चल रहा है. बिना जेडीयू के किसी की सरकार नहीं बन सकती है, लेकिन अभी तक तालमेल नहीं हुआ है. खीरू महतो ने कहा कि जब बड़ा परिवार है तो समय लगता है ही. सीटों को लेकर खीरू महतो ने कहा कि बातचीत हो रही है और चर्चा जारी है. कितने सीटों पर समझौता होने की उम्मीद है, इस पर खीरू महतो ने कहा अब तो राष्ट्रीय नेतृत्व ही तय करेगा. हम लोगों ने सूची सौंपी है.

'अलग-अलग चुनाव लड़ने के कारण हुआ नुकसान': सरयू राय और राजा पीटर के जदयू में शामिल होने को लेकर खीरू महतो ने कहा कि उससे पार्टी को मजबूती मिली है. खीरू महतो ने कहा कि जदयू मजबूत हुआ तभी तो दोनों आए हैं. सरयू राय तो सिटिंग ही हैं तो चुनाव तो लड़ेंगे ही. इस बार झारखंड में मुकाबला कड़ा होगा. खीरु महतो ने कहा कि यदि पिछले बार चुनाव सब साथ मिलकर लड़े रहते तो सरकार बन जाती, लेकिन हम लोग सब अलग-अलग चुनाव लड़े. इसके कारण नुकसान हुआ.

'सीट फाइनल करने को लेकर बातचीत': चिराग पासवान और जीतन राम मांझी भी कह रहे हैं कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. खीरू महतो ने कहा सबको लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार है. उनके राष्ट्रीय नेता बातचीत करेंगे. बिहार आए हैं तो क्या सीटों को फाइनल करके जाएंगे, इसपर खीरू महतो ने कहा हमारी तो कोशिश यही है.

दो सीट देना चाहती है बीजेपी: 2004 और 2009 में जदयू गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ा था. जदयू के कई विधायक चुनाव दोनों विधानसभा चुनाव में जीते थे, लेकिन 2014 और 2019 में अकेले 40 -40 सीटों पर चुनाव लड़ा. लेकिन किसी की जमानत तक नहीं बची. इस बार जदयू पूरी कोशिश कर रहा है कि बीजेपी के साथ तालमेल हो जाए. जदयू की तरफ से आधा दर्जन सीटों पर तालमेल के लिए दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन बीजेपी ने दो सीट देने की बात कही है. अब देखना है कि जदयू में इस पर सहमति बनती है या नहीं.

ये भी पढ़ें

झारखंड से आएगी NDA की गुड न्यूज ! जेडीयू-बीजेपी साथ लड़ेगी चुनाव, नीतीश के खास मंत्री ने दिये संकेत

Last Updated : Oct 15, 2024, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.