ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: जामताड़ा में कल्पना सोरेन ने इरफान अंसारी के पक्ष में मांगा वोट, बोलीं- एक ही नारा हेमंत सोरेन दोबारा - KALPANA SOREN RALLY IN JAMTARA

जामताड़ा में इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के पक्ष में कल्पना सोरेन ने जनसभा की.

jharkhand-assembly-election-2024-kalpana-soren-rally-irfan-ansari-support-in-jamtara
जनसभा को संबोधित करतीं कल्पना सोरेन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 14, 2024, 11:52 AM IST

जामताड़ा: संथाल परगना में इंडिया एलायंस के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए कल्पना सोरेन ने कमान संभाल ली है. वह लगातार संथाल में अपनी पार्टी और इंडिया एलायंस के उम्मीदवार के लिए चुनावी सभाएं कर वोट मांग रही हैं. इसी कड़ी में जामताड़ा विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी के पक्ष में वोट मांगने के लिए रानीडीह गांव में चुनावी सभा की गई. सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने लोगों से इरफान अंसारी को वोट देकर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की.

कल्पना सोरेन ने लगाए नारे

चुनावी सभा में कल्पना सोरेन ने झारखंड में फिर से महागठबंधन की सरकार बनाने और हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए नारे लगाए. उन्होंने नारा दिया कि एक ही नारा, हेमंत सोरेन दोबारा. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से झारखंड के हित के लिए महागठबंधन की सरकार बनाने और हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट करने की अपील की.

जनसभा को संबोधित करतीं कल्पना सोरेन (ETV BHARAT)

भाजपा पर साधा निशाना

सभा के दौरान कल्पना सोरेन ने भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब झारखंड में भाजपा की सरकार थी, तब उसने पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण को 27% से घटाकर 14% कर दिया था. उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि यहां के आदिवासी, पिछड़े अल्पसंख्यक शक्तिशाली और आर्थिक रूप से समृद्ध बनें. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार ने यहां के दलितों और पिछड़े आदिवासियों को ताकत देने का काम किया है.

महागठबंधन सरकार ने सरना धर्मकोड को पारित कराया

कल्पना सोरेन ने सभा में महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां और योजनाएं गिनाईं. उन्होंने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन यहां की माताओं-बहनों के सम्मान के लिए मुख्यमंत्री सम्मान योजना लेकर आए. उनकी महागठबंधन सरकार ने सरना धर्म कोड को विधानसभा से पारित करवाया.

कल्पना सोरेन ने कहा कि आज की सभा में उपस्थित भीड़ से साफ पता चलता है कि उनकी जीत हो रही है. उनकी जीत तय है. अब 23 तारीख का चुनाव परिणाम बताएगा कि यहां भाजपा का अंत हो चुका है. आपको बता दें कि जामताड़ा विधानसभा चुनाव में ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं, जबकि दूसरी ओर सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: जिनको आदिवासियों की चिंता है, वे अपने राज्य में आदिवासियों की स्थिति देखें- कल्पना सोरेन

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन की हुंकार, कहा- बीजेपी झारखंडवासियों को बरगला रहे हैं

जामताड़ा: संथाल परगना में इंडिया एलायंस के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए कल्पना सोरेन ने कमान संभाल ली है. वह लगातार संथाल में अपनी पार्टी और इंडिया एलायंस के उम्मीदवार के लिए चुनावी सभाएं कर वोट मांग रही हैं. इसी कड़ी में जामताड़ा विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी के पक्ष में वोट मांगने के लिए रानीडीह गांव में चुनावी सभा की गई. सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने लोगों से इरफान अंसारी को वोट देकर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की.

कल्पना सोरेन ने लगाए नारे

चुनावी सभा में कल्पना सोरेन ने झारखंड में फिर से महागठबंधन की सरकार बनाने और हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए नारे लगाए. उन्होंने नारा दिया कि एक ही नारा, हेमंत सोरेन दोबारा. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से झारखंड के हित के लिए महागठबंधन की सरकार बनाने और हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट करने की अपील की.

जनसभा को संबोधित करतीं कल्पना सोरेन (ETV BHARAT)

भाजपा पर साधा निशाना

सभा के दौरान कल्पना सोरेन ने भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब झारखंड में भाजपा की सरकार थी, तब उसने पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण को 27% से घटाकर 14% कर दिया था. उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि यहां के आदिवासी, पिछड़े अल्पसंख्यक शक्तिशाली और आर्थिक रूप से समृद्ध बनें. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार ने यहां के दलितों और पिछड़े आदिवासियों को ताकत देने का काम किया है.

महागठबंधन सरकार ने सरना धर्मकोड को पारित कराया

कल्पना सोरेन ने सभा में महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां और योजनाएं गिनाईं. उन्होंने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन यहां की माताओं-बहनों के सम्मान के लिए मुख्यमंत्री सम्मान योजना लेकर आए. उनकी महागठबंधन सरकार ने सरना धर्म कोड को विधानसभा से पारित करवाया.

कल्पना सोरेन ने कहा कि आज की सभा में उपस्थित भीड़ से साफ पता चलता है कि उनकी जीत हो रही है. उनकी जीत तय है. अब 23 तारीख का चुनाव परिणाम बताएगा कि यहां भाजपा का अंत हो चुका है. आपको बता दें कि जामताड़ा विधानसभा चुनाव में ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं, जबकि दूसरी ओर सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: जिनको आदिवासियों की चिंता है, वे अपने राज्य में आदिवासियों की स्थिति देखें- कल्पना सोरेन

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन की हुंकार, कहा- बीजेपी झारखंडवासियों को बरगला रहे हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.