गिरिडीह: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 9 सीटों के उम्मीदवार की घोषणा की है. मंगलवार की देर रात को सूची जारी की गई है.
मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा जारी की गई सूची में गिरिडीह से नवीन आनंद चौरसिया को प्रत्याशी बनाया गया है. इसी तरह बगोदर (गिरिडीह) से डॉ सलीम अंसारी, चतरा से अशोक भारती, तोरपा (खूंटी) से विल्सन भेंगरा, कोलेबिरा (सिमडेगा) से पुनित कुमार, जमशेदपुर पश्चिमी से तपन कुमार, बाघमारा (धनबाद) से दीपक कुमार रवानी, गुमला से निशा कुमारी भगत, लोहरदगा से किसकोर उरांव को उम्मीदवार बनाया गया है. प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद गिरिडीह के उम्मीदवार नवीन आनंद चौरसिया के समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही इनके आवास पर समर्थकों का तांता लगा हुआ है.
क्या कहते हैं नवीन
नवीन आनंद चौरसिया ने बताया कि संगठन ने उन पर विश्वास जताया है और वे विश्वास पर खरे उतरेंगे. उन्होंने कहा कि यहां की जनता बदलाव चाहती है. जनता चाहती है कि उन्हें उनका हक मिले. उन्हें विश्वास है कि इस बार जनता का पूरा समर्थन नवीन को मिलेगा. हाल के दिनों में समर्थन दिख भी रहा है. जनता पूरी तरह गिरिडीह में परिवर्तन के मूड में है.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Election 2024: राजद ने जारी की लिस्ट, जानें, किसको-किसको मिला टिकट