जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में चुनाव काफी रोमांचक होने वाला है. इस सीट से एक बार फिर सरयू राय और बन्ना गुप्ता आमने-सामने हैं. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक रहे सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम से NDA गठबंधन के तहत जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. सरयू राय ने चुनाव को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता से खास बातचीत की है. झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत छह विधानसभा में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से सरयू राय जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
बता दें कि सरयू राय 2005 और 2014 में भाजपा के टिकट पर जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़े थे और दोनों बार जीत दर्ज किया था. 2019 मे भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर वह जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़कर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराया और विधायक बने. इसके बाद सरयू राय 2024 में जदयू में शामिल हो गए. जहां एनडीए सीट शेयरिंग में उन्हें जमशेदपुर पश्चिम से टिकट मिला. जबकि उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह जमशेदपुर पूर्वी से ही चुनाव लड़ेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
कम समय में जनता जल्दी समझ जाती: सरयू राय
ईटीवी से बातचीत के दौरान जदयू प्रत्याशी सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम उनका पुराना घर है. पिछले कार्यकाल में मैंने क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है, जो योजना अधूरी थी उसे क्षेत्र के विधायक ने पूरा नहीं किया, जिससे समस्या और बढ़ गई है. जनता खुशहाल नहीं है. पीने के शुद्ध पानी के लिए जनता तरस रही है. अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. अगर मुझसे कोई मिलता है और साथ में फोटो खिंचवाता है तो उसके घर पुलिस पहुंच जाती है. क्षेत्र में स्थित अस्पताल का हाल बेहाल है. क्षेत्र के विधायक की मनमानी चल रही है.
सरयू राय ने भाजपा के समर्थन पर कहा कि कार्यकर्ता जुट चुके हैं, जिसका मुझे भरपूर समर्थन मिल रहा है. इस विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम में कमल की जगह चुनाव चिन्ह सिलेंडर रहेगा. कोई परेशानी नहीं होगी. जनता भी पूरा साथ दे रही हैं. उन्होंने पूर्वी विधानसभा प्रत्याशी पूर्णिमा दास के प्रचार पर कहा कि वहां मेरी कोई जरुरत नहीं है. वे लोग खुद सक्षम है. चुनाव में समय कम है और पर्व त्योहार भी है, लेकिन कम समय में जनता जल्दी समझ जाती है.
बढ़ेगी अपराधी गिरोह की सक्रियता
अक्सर यह देखा गया है कि जब क्षेत्र के विधायक बन्ना गुप्ता और सरयू राय आमने-सामने होते हैं तो बन्ना गुप्ता उनका आशीर्वाद लेते हैं के सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग नाटक करते हैं, लेकिन जनता उनके चरित्र को समझती है. सरयू राय ने ईटीवी भारत को बताया कि इस बार के चुनाव में अपराधी गिरोह की सक्रियता बढ़ेगी. इसलिए मै पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग को पत्र लिखूंगा कि अगर निष्पक्ष चुनाव कराना है तो अपराधी गिरोह पर नियंत्रण करना होगा. ईटीवी भारत भी आप सभी लोगों से अपील करता है कि मतदाता अपना मत का प्रयोग जरूर करें. वोट देना हमारा मौलिक अधिकार है.
ये भी पढ़ें: रघुवर दास के चुनाव लड़ने के कयासों पर विराम, निशिकांत बोले, सरयू राय पर नेतृत्व का फैसला होगा अंतिम
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: जमशेदपुर में नामांकन की गहमागहमी, बन्ना गुप्ता, सरयू राय, मीरा मुंडा ने किया नामांकन