ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Election 2024: देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, तत्काल प्रभाव से हटाया

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनाव आयोग ने देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग पर कार्रवाई की है. उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया गया है.

Jharkhand Assembly Election 2024
अजीत पीटर डुंगडुंग (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में शिकायत मिलने पर चुनाव आयोग लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस बार चुनाव आयोग ने देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग पर कार्रवाई की है. बीजेपी की शिकायत के बाद आयोग ने ये कार्रवाई की है.

देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार आरोप लगा रहे थे कि उनके द्वारा चुनाव कार्य को प्रभावित किया जा सकता है. इसलिए उन्हें चुनाव कार्य के दौरान देवघर से दूर रखा जाए. दो दिन पहले गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने भी यह मांग की थी कि देवघर के एसपी को चुनाव आयोग तुरंत हटाए क्योंकि वह अप्रत्यक्ष रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस को चुनाव में मदद कर सकते हैं.

भारतीय जनता पार्टी की इस मांग के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसका खूब विरोध किया और चुनाव आयोग के आदेश के बाद भी देवघर के एसपी को नहीं हटाने के लिए पत्राचार किया, लेकिन आखिरकार सोमवार की देर शाम चुनाव आयोग के आदेश पर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर से हटा दिया. उनके हटने के बाद तत्काल प्रभाव से देवघर के एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह को देवघर एसपी का प्रभार दिया गया, लेकिन उसके कुछ देर बाद ही झारखंड के तेज-तर्रार आईपीएस अंबर लकड़ा को देवघर की जिम्मेदारी दी.

बता दें कि अंबर लकड़ा पहले भी संथाल में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वह गोड्डा और दुमका जैसे जिलों के एसपी रह चुके हैं. इसीलिए अंबर लकड़ा को देवघर की जिम्मेदारी चुनाव के दौरान दी गई है. मंगलवार से देवघर के नए एसपी अंबर लकड़ा योगदान करेंगे और अपने पदाधिकारी के साथ चुनाव के मद्देनजर कार्यभार संभालेंगे.

देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में शिकायत मिलने पर चुनाव आयोग लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस बार चुनाव आयोग ने देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग पर कार्रवाई की है. बीजेपी की शिकायत के बाद आयोग ने ये कार्रवाई की है.

देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार आरोप लगा रहे थे कि उनके द्वारा चुनाव कार्य को प्रभावित किया जा सकता है. इसलिए उन्हें चुनाव कार्य के दौरान देवघर से दूर रखा जाए. दो दिन पहले गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने भी यह मांग की थी कि देवघर के एसपी को चुनाव आयोग तुरंत हटाए क्योंकि वह अप्रत्यक्ष रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस को चुनाव में मदद कर सकते हैं.

भारतीय जनता पार्टी की इस मांग के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसका खूब विरोध किया और चुनाव आयोग के आदेश के बाद भी देवघर के एसपी को नहीं हटाने के लिए पत्राचार किया, लेकिन आखिरकार सोमवार की देर शाम चुनाव आयोग के आदेश पर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर से हटा दिया. उनके हटने के बाद तत्काल प्रभाव से देवघर के एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह को देवघर एसपी का प्रभार दिया गया, लेकिन उसके कुछ देर बाद ही झारखंड के तेज-तर्रार आईपीएस अंबर लकड़ा को देवघर की जिम्मेदारी दी.

बता दें कि अंबर लकड़ा पहले भी संथाल में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वह गोड्डा और दुमका जैसे जिलों के एसपी रह चुके हैं. इसीलिए अंबर लकड़ा को देवघर की जिम्मेदारी चुनाव के दौरान दी गई है. मंगलवार से देवघर के नए एसपी अंबर लकड़ा योगदान करेंगे और अपने पदाधिकारी के साथ चुनाव के मद्देनजर कार्यभार संभालेंगे.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Election 2024: हिमंता बिस्वा सरमा की शिकायत लेकर निर्वाचन आयोग पहुंचे इंडिया ब्लॉक के नेता, हेट स्पीच पर कार्रवाई की मांग

Jharkhand Election 2024: झामुमो का बड़ा आरोप- चुनाव में हार देख केंद्रीय एजेंसियों द्वारा भ्रामक कार्रवाई करवा रही भाजपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.