ETV Bharat / state

पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों की कार पलटी, महिला समेत तीन की मौत - road accident in Jhansi - ROAD ACCIDENT IN JHANSI

झांसी के बबीना थाना क्षेत्र में ललितपुर हाइवे पर हुई दुर्घटना (Road Accident in Jhansi) में कार सवार पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे दो परीक्षार्थियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई.

Three Died in Road Accident.
Three Died in Road Accident. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 11:54 AM IST

झांसी : थाना बबीना क्षेत्र के झरझर घाट के पास ललितपुर हाइवे पर हुई दुर्घटना में कार सवार पुलिस भर्ती के परीक्षार्थी समेत तीन लोगों की मौत हो गई. कार में महिला अभ्यर्थी अपने रिश्तेदार और दोस्त के साथ ललितपुर से परीक्षा देकर वापस लौट रही थी. इसी दौरान कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. कार सवार लोगों की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने लोगों को बाहर निकालने के साथ पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू करके सभी को अस्पताल पहुंचाया.

झांसी के एसएसपी राजेश एस. ने बताया कि मोंठ निवासी विवेक यादव (22) पुत्र श्रीकांत यादव अपनी मौसी ऋतु यादव (28) और रमाकांत यादव निवासी जालौन को ललितपुर में पुलिस भर्ती की परीक्षा दिलाने के लिए बस से लेकर आया था. मौसी को दूसरी पाली की परीक्षा दिलाने के बाद वह ललितपुर से घर जाने के लिए निकला. बस का इंतजार करते समय विवेक को पूंछ थाना निवासी उसका दोस्त आशीष तिवारी मिल गया और घर जाने के लिए विवेक अपनी मौसी ऋतु के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में बैठ गया.

एसएसपी के मुताबिक झांसी ललितपुर बॉर्डर पर झांसी के बबीना थाना इलाके में तेज बारिश के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें कार चालक आशीष तिवारी की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आननफानन हादसे में घायल ऋतु और विवेक को एंबुलेंस से झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां डाॅक्टरों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया. वहीं ऋतु ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

झांसी : थाना बबीना क्षेत्र के झरझर घाट के पास ललितपुर हाइवे पर हुई दुर्घटना में कार सवार पुलिस भर्ती के परीक्षार्थी समेत तीन लोगों की मौत हो गई. कार में महिला अभ्यर्थी अपने रिश्तेदार और दोस्त के साथ ललितपुर से परीक्षा देकर वापस लौट रही थी. इसी दौरान कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. कार सवार लोगों की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने लोगों को बाहर निकालने के साथ पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू करके सभी को अस्पताल पहुंचाया.

झांसी के एसएसपी राजेश एस. ने बताया कि मोंठ निवासी विवेक यादव (22) पुत्र श्रीकांत यादव अपनी मौसी ऋतु यादव (28) और रमाकांत यादव निवासी जालौन को ललितपुर में पुलिस भर्ती की परीक्षा दिलाने के लिए बस से लेकर आया था. मौसी को दूसरी पाली की परीक्षा दिलाने के बाद वह ललितपुर से घर जाने के लिए निकला. बस का इंतजार करते समय विवेक को पूंछ थाना निवासी उसका दोस्त आशीष तिवारी मिल गया और घर जाने के लिए विवेक अपनी मौसी ऋतु के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में बैठ गया.

एसएसपी के मुताबिक झांसी ललितपुर बॉर्डर पर झांसी के बबीना थाना इलाके में तेज बारिश के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें कार चालक आशीष तिवारी की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आननफानन हादसे में घायल ऋतु और विवेक को एंबुलेंस से झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां डाॅक्टरों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया. वहीं ऋतु ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें : केदारेश्वर दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ऑटो खाई में गिरी, एक की मौत

यह भी पढ़ें : झांसी के सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, दस बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.