झंझारपुरः लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. वोटिंग को लेकर वैसे तो मतदाताओं में खासा उत्साह दिख रहा है लेकिन कई जगहों से वोट बहिष्कार की खबरें भी आ रही हैं. झंझारपुर लोकसभा सीट के तीन बूथों पर भी लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया.
'पुल नहीं तो वोट नहीं': जानकारी के मुताबिक झंझारपुर अनुमंडल अंतर्गत मधेपुर प्रखंड के करहारा पंचायत के बूथ नंबर 13, 14 और 27 पर मतदाताओं ने वोटिंग का बहिष्कार किया. लोगों ने कहा कि "पुल नहीं तो वोट नहीं". स्थानीय लोगों के मुताबिक "चुनाव के समय कई नेता आते हैं और पुल बनाने का वादा करते हैं लेकिन अभी तक पुल नहीं बन पाया है. इसलिए हमने वोटिंग नहीं करने का फैसला किया है."
बरसात में चचरी पुल भी बह जाता हैः लोगों ने बताया कि "इलाके में 6 महीने बाढ़ और 6 महीने सुखाड़ की स्थिति बनी रहती है. इस दौरान नदी पार करने का एक मात्र सहारा चचरी पुल ही रहता है. लेकिन ज्यादा बारिश और बाढ़ में तो चचरी पुल भी बह जाता है जिसके बाद नाव के सहारे ही लोग आवाजाही करते हैं."
मतदाताओं को मनाने में जुटे अधिकारीः तीन बूथों पर वोट बहिष्कार की खबर मिलते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये. खबर मिलते ही मधेपुर के बीडीओ मतदान केंद्र पहुंचे और मतदाताओं को मनाने की कोशिश की. इसके अलावा थानाध्यक्ष सूरज कुमार भी मौके पर मौजूद हैं और मतदाताओं को मनाने में जुटे हुए हैं. फिलहाल तीनों बूथों पर वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है.
झंझारपुर में त्रिकोणीय मुकाबलाः बता दें कि झंझारपुल लोकसभा सीट पर भी इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. NDA की ओर से जेडीयू के रामप्रीत मंडल एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं तो महागठबंधन ने उनसे मुकाबले के लिए वीआईपी के सुमन महासेठ को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा बीएसपी के गुलाब यादव भी दमदार कैंडिडेट माने जा रहे हैं.