ETV Bharat / state

सांसद दुष्यंत सिंह ने जनता के बीच लगाई चौपाल, गांव चलो अभियान के तहत लाभार्थियों से किया संवाद

Dushyant Singh Public Meeting, सांसद दुष्यंत सिंह ने झालावाड़ में सोमवार को जनता के बीच चौपाललगाई और गांव चलो अभियान के तहत लाभार्थियों से संवाद किया.

सांसद दुष्यंत सिंह
सांसद दुष्यंत सिंह
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2024, 8:10 AM IST

Updated : Feb 13, 2024, 12:01 PM IST

झालावाड़. देश में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपनी स्ट्रेटजी पर काम करना शुरू कर दिया है. इसी को लेकर राजस्थान में 9 फरवरी से गांव चलो अभियान की शुरुआत की जा चुकी है. इस अभियान के तहत प्रदेश के मंत्री, संगठन के पदाधिकारी तथा विधायक ग्रामीण इलाकों का दौरा करेंगे, साथ ही गांव में ही रात्रि विश्राम कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के बीच संवाद करेंगे.

इस अभियान के तहत क्षेत्र के सांसद को भी जोड़ा गया है. इसी के चलते झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह सोमवार को झालावाड़ के एकदिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उनके झालावाड़ पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. बाद में उन्होंने स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान देर रात सांसद दुष्यंत सिंह भाजपा के गांव चलो अभियान से जुड़े और उन्होंने झालावाड़ जिले के दुर्गापुरा गांव में ग्रामीणों के बीच रात गुजारी.

पढ़ें : गांव चलो अभियान : राज्य मंत्री विजय सिंह ने कुचामनसिटी के दीपपुरा गांव में किया प्रवास, सरकारी योजनाओं पर की चर्चा

सांसद दुष्यंत सिंह ने इस दौरान गांव के बीच चौपाल भी लगाई व स्थानीय ग्रामीणों की समस्या को बारीकी से समझा. इससे पहले ग्रामीणों के बीच पहुंचने पर सांसद दुष्यंत सिंह का ग्राम वासियों की ओर से भव्य स्वागत किया गया. वहीं, सांसद को अपने बीच पाकर ग्राम वासी भी बेहद खुश नजर आए. इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह ने ग्राम वासियों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी, साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से भी संवाद किया. इस दौरान सांसद ने लाभार्थियों से योजनाओं के बाद उनके जीवन में आने वाले बदलाव की जानकारी ली.

गौरतलब है कि कि भाजपा के द्वारा प्रदेश में गांव चलो अभियान की शुरुआत की जा चुकी है. इस अभियान से भाजपा के करीब 85 हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी प्रदेश के 54 हजार स्थानों पर एक दिवसीय दौरा कर गांव में ही रात्रि विश्राम करेंगे. रात्रि विश्राम के दौरान सभी पदाधिकारियों को केंद्र द्वारा तय किए गए 19 तरह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने होंगे.

Jhalawar Baran MP Dushyant Singh
टी-डिप्लोमेसी ने जीता ग्रामवासियों का दिल

टी-डिप्लोमेसी ने जीता ग्रामवासियों का दिल : वहीं, मंगलवार को सांसद दुष्यंत सिंह सुबह जल्दी उठकर गांव की सैर करने निकले. इस दौरान उन्होंने गांव में स्थित निजी डेरी व कृषि फार्म का दौरा भी किया. सांसद ने किसानों से खेती में आने वाली समस्याओं को जाना सांसद ने फसलों के बारे में किसानों से जानकारी ली व क्षेत्र में कृषि सुधार के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी. बाद में दुष्यंत सिंह ने गांव के ही दलित बस्ती में रहने वाले देवीलाल भील के घर जाकर पूरे परिवार को चाय बनाकर पिलाई. इस दौरान ग्राम वासी सांसद दुष्यंत सिंह के इस अनोखे अंदाज को देखकर काफी प्रसन्न दिखाई दिए. दुष्यंत सिंह चाय बनाने के बाद पूरे परिवार को चाय सर्वे करते भी दिखाई दिए. इधर सांसद की टी-डिप्लोमेसी को देखकर हर कोई उनका कायल हो गया.

झालावाड़. देश में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपनी स्ट्रेटजी पर काम करना शुरू कर दिया है. इसी को लेकर राजस्थान में 9 फरवरी से गांव चलो अभियान की शुरुआत की जा चुकी है. इस अभियान के तहत प्रदेश के मंत्री, संगठन के पदाधिकारी तथा विधायक ग्रामीण इलाकों का दौरा करेंगे, साथ ही गांव में ही रात्रि विश्राम कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के बीच संवाद करेंगे.

इस अभियान के तहत क्षेत्र के सांसद को भी जोड़ा गया है. इसी के चलते झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह सोमवार को झालावाड़ के एकदिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उनके झालावाड़ पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. बाद में उन्होंने स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान देर रात सांसद दुष्यंत सिंह भाजपा के गांव चलो अभियान से जुड़े और उन्होंने झालावाड़ जिले के दुर्गापुरा गांव में ग्रामीणों के बीच रात गुजारी.

पढ़ें : गांव चलो अभियान : राज्य मंत्री विजय सिंह ने कुचामनसिटी के दीपपुरा गांव में किया प्रवास, सरकारी योजनाओं पर की चर्चा

सांसद दुष्यंत सिंह ने इस दौरान गांव के बीच चौपाल भी लगाई व स्थानीय ग्रामीणों की समस्या को बारीकी से समझा. इससे पहले ग्रामीणों के बीच पहुंचने पर सांसद दुष्यंत सिंह का ग्राम वासियों की ओर से भव्य स्वागत किया गया. वहीं, सांसद को अपने बीच पाकर ग्राम वासी भी बेहद खुश नजर आए. इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह ने ग्राम वासियों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी, साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से भी संवाद किया. इस दौरान सांसद ने लाभार्थियों से योजनाओं के बाद उनके जीवन में आने वाले बदलाव की जानकारी ली.

गौरतलब है कि कि भाजपा के द्वारा प्रदेश में गांव चलो अभियान की शुरुआत की जा चुकी है. इस अभियान से भाजपा के करीब 85 हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी प्रदेश के 54 हजार स्थानों पर एक दिवसीय दौरा कर गांव में ही रात्रि विश्राम करेंगे. रात्रि विश्राम के दौरान सभी पदाधिकारियों को केंद्र द्वारा तय किए गए 19 तरह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने होंगे.

Jhalawar Baran MP Dushyant Singh
टी-डिप्लोमेसी ने जीता ग्रामवासियों का दिल

टी-डिप्लोमेसी ने जीता ग्रामवासियों का दिल : वहीं, मंगलवार को सांसद दुष्यंत सिंह सुबह जल्दी उठकर गांव की सैर करने निकले. इस दौरान उन्होंने गांव में स्थित निजी डेरी व कृषि फार्म का दौरा भी किया. सांसद ने किसानों से खेती में आने वाली समस्याओं को जाना सांसद ने फसलों के बारे में किसानों से जानकारी ली व क्षेत्र में कृषि सुधार के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी. बाद में दुष्यंत सिंह ने गांव के ही दलित बस्ती में रहने वाले देवीलाल भील के घर जाकर पूरे परिवार को चाय बनाकर पिलाई. इस दौरान ग्राम वासी सांसद दुष्यंत सिंह के इस अनोखे अंदाज को देखकर काफी प्रसन्न दिखाई दिए. दुष्यंत सिंह चाय बनाने के बाद पूरे परिवार को चाय सर्वे करते भी दिखाई दिए. इधर सांसद की टी-डिप्लोमेसी को देखकर हर कोई उनका कायल हो गया.

Last Updated : Feb 13, 2024, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.