झाबुआ। 3 मई को कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भगोर में नेगड़ी नदी के पास हुए महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. महिला का प्रेमी ही आरोपी निकला. दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद उसने पत्थर से सिर कुचलकर महिला की हत्या कर दी. उसके बाद चांदी के गहने और मोबाइल लेकर रवाना हो गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चांदी के गहने जब्त कर लिए हैं.
पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद
एसपी पद्म विलोचन शुक्ल ने सोमवार को पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि "ग्राम भगोर में नेगड़ी नदी के पास 3 मई को अज्ञात महिला का शव मिला था. उसकी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई थी. इसके बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि महिला का संबंध ग्राम बिजलपुर छोटी निवासी अन्नू पिता नानजी भूरिया (50) से था. आखिरी बार भी महिला को अन्नू के साथ ही देखा गया था. ऐसे में पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो अन्नू ने सच कबूल दिया.
इसलिए की महिला की हत्या
अन्नू ने उससे कुछ पैसे उधार ले रखे थे, जिसमें दो लाख रुपए अन्नू द्वारा महिला के परिचितों को दिलवाना था. जिसको लेकर महिला उस पर लगातार दबाव बना रही थी. इस बीच अन्नू ने महिला को बहला फुसलाकर उसका चांदी का समान गिरवी रखने के लिए तैयार कर लिया. गत 2 मई को वे दोनों सुनार के पास जा रहे थे, लेकिन रात हो जाने के कारण दुकान बंद हो गई. ऐसे में खाना पीना लेकर वह नेगड़ी नदी के पास खेत में सुनसान जगह पहुंच गए. जहां वे खाना खाकर सो गए. तड़के 4 बजे नींद खुलने पर अन्नू और महिला के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर फिर विवाद हो गया. जिसके बाद अन्नू ने गुस्से में आकर पत्थर से महिला की हत्या कर दी.