ETV Bharat / state

"बुआजी मांग करते-करते चली गईं, भैया को भी कुछ नहीं मिला", मुख्यमंत्री मोहन यादव के निशाने पर कांग्रेस - MOHAN YADAV RAISED INHERITANCE TAX - MOHAN YADAV RAISED INHERITANCE TAX

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने झाबुआ में आयोजित सभा में कांग्रेस को आदिवासी विरोधी बताया. उन्होंने कहा "यहां से कांग्रेस की बुआजी (स्वर्गीय जमुना देवी) आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग करती रहीं लेकिन कांग्रेस ने नहीं सुना. इसके साथ ही भैया (कांतिलाल भूरिया) को भी कुछ नहीं दिया."

CM Mohan Yadav told Congress antitribal
मुख्यमंत्री मोहन यादव के निशाने पर कांग्रेस
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 10:29 AM IST

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने झाबुआ में आयोजित सभा में

झाबुआ। भाजपा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान की नामांकन सभा में शामिल होने झाबुआ आए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा "एक तरफ भाजपा है जिसने देश को पहला आदिवासी राष्ट्रपति दिया. दूसरी तरफ कांग्रेस की बुआजी (पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय जमुना देवी) आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग करते करते ही चली गईं. जब भी मौका आया तो कांग्रेस ने क्या किया ? कभी आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने का सोचा क्या ? न तो बुआजी को मुख्यमंत्री बनने दिया और न ही इन भैया (कांतिलाल भूरिया) को मुख्यमंत्री बनाया. उनके लिए तालियां बजाओ, जिन्होंने कांग्रेस छोड़ दी. ऐसी कांग्रेस का उठावना करना है."

CM Mohan Yadav told Congress antitribal
भाजपा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान की नामांकन सभा

कांतिलाल भूरिया ने कुछ काम नहीं किया

मोहन यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया पर निशाना साधते हुए कहा "यहां से एक और भैया चुनाव लड़ रहे हैं. कभी सांसद बने कभी प्रदेशाध्यक्ष बने लेकिन करने धरने के नाम पर जीरो. झाबुआ में कुछ काम नहीं किए, ये उनका रिकॉर्ड है. रतलाम लोकसभा के तीन जिलों के लिए बीजेपी ने तीन-तीन कैबिनेट मंत्री दे दिए." इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. प्रधानमंत्री आवास योजना, सीएम राइज स्कूल, आयुष्मान कार्ड योजना आदि का भी जिक्र किया.

CM Mohan Yadav told Congress antitribal
बीजेपी नेताओं ने विकास कार्यों को भी गिनाया

विरासत टैक्स लगाना चाहती है कांग्रेस

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा द्वारा अमेरिका के उत्तराधिकार टैक्स का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा "कांग्रेस चाहती है कि आपके पास यदि 100 बीघा जमीन है तो आपके निधन के बाद आपके बच्चों को 40 बीघा जमीन ही मिलेगी और 60 बीघा जमीन सरकार की हो जाएगी. हमारे देश में हर माता-पिता अपना पेट काटकर आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ छोड़कर जाते हैं, लेकिन कांग्रेस उनसे यह भी छीनने की बात कर रही है. रतलाम जिले का विकास बीजेपी ने किया है."

ये खबरें भी पढ़ें....

"बीजेपी को APJ अब्दुल कलाम जैसा मुसलमान चाहिए", इंदौर में बोले सीएम मोहन यादव

मुरैना में मोहन यादव को मोदी की गारंटी, कहा-4 जून के बाद स्पीड पकड़ेगा मध्यप्रदेश का विकास

बीजेपी नेताओं ने विकास कार्यों को भी गिनाया

सभा के दौरान उद्योग मंत्री चेतन कश्यप ने दिवंगत आदिवासी नेता स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया को खासतौर पर याद किया. भाजपा आंकड़े बनने में नहीं, काम करने में विश्वास रखती है. दाहोद-इंदौर रेल परियोजना के तहत धार में टनल का काम चल रहा है. इसके अलावा हम अलीराजपुर जिले में भी औद्योगिक क्षेत्र बना रहे हैं, जहां सूरत के हीरा व्यापारी अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करेंगे. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. सभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और महिला व बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, वन मंत्री नागरसिंह चौहान आदि मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने झाबुआ में आयोजित सभा में

झाबुआ। भाजपा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान की नामांकन सभा में शामिल होने झाबुआ आए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा "एक तरफ भाजपा है जिसने देश को पहला आदिवासी राष्ट्रपति दिया. दूसरी तरफ कांग्रेस की बुआजी (पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय जमुना देवी) आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग करते करते ही चली गईं. जब भी मौका आया तो कांग्रेस ने क्या किया ? कभी आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने का सोचा क्या ? न तो बुआजी को मुख्यमंत्री बनने दिया और न ही इन भैया (कांतिलाल भूरिया) को मुख्यमंत्री बनाया. उनके लिए तालियां बजाओ, जिन्होंने कांग्रेस छोड़ दी. ऐसी कांग्रेस का उठावना करना है."

CM Mohan Yadav told Congress antitribal
भाजपा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान की नामांकन सभा

कांतिलाल भूरिया ने कुछ काम नहीं किया

मोहन यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया पर निशाना साधते हुए कहा "यहां से एक और भैया चुनाव लड़ रहे हैं. कभी सांसद बने कभी प्रदेशाध्यक्ष बने लेकिन करने धरने के नाम पर जीरो. झाबुआ में कुछ काम नहीं किए, ये उनका रिकॉर्ड है. रतलाम लोकसभा के तीन जिलों के लिए बीजेपी ने तीन-तीन कैबिनेट मंत्री दे दिए." इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. प्रधानमंत्री आवास योजना, सीएम राइज स्कूल, आयुष्मान कार्ड योजना आदि का भी जिक्र किया.

CM Mohan Yadav told Congress antitribal
बीजेपी नेताओं ने विकास कार्यों को भी गिनाया

विरासत टैक्स लगाना चाहती है कांग्रेस

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा द्वारा अमेरिका के उत्तराधिकार टैक्स का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा "कांग्रेस चाहती है कि आपके पास यदि 100 बीघा जमीन है तो आपके निधन के बाद आपके बच्चों को 40 बीघा जमीन ही मिलेगी और 60 बीघा जमीन सरकार की हो जाएगी. हमारे देश में हर माता-पिता अपना पेट काटकर आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ छोड़कर जाते हैं, लेकिन कांग्रेस उनसे यह भी छीनने की बात कर रही है. रतलाम जिले का विकास बीजेपी ने किया है."

ये खबरें भी पढ़ें....

"बीजेपी को APJ अब्दुल कलाम जैसा मुसलमान चाहिए", इंदौर में बोले सीएम मोहन यादव

मुरैना में मोहन यादव को मोदी की गारंटी, कहा-4 जून के बाद स्पीड पकड़ेगा मध्यप्रदेश का विकास

बीजेपी नेताओं ने विकास कार्यों को भी गिनाया

सभा के दौरान उद्योग मंत्री चेतन कश्यप ने दिवंगत आदिवासी नेता स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया को खासतौर पर याद किया. भाजपा आंकड़े बनने में नहीं, काम करने में विश्वास रखती है. दाहोद-इंदौर रेल परियोजना के तहत धार में टनल का काम चल रहा है. इसके अलावा हम अलीराजपुर जिले में भी औद्योगिक क्षेत्र बना रहे हैं, जहां सूरत के हीरा व्यापारी अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करेंगे. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. सभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और महिला व बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, वन मंत्री नागरसिंह चौहान आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.