भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे के रुदावल रोड स्थित लाल दरवाजा पुरानी चुंगी के पास दिनदहाड़े दो बदमाश कट्टे की नोक पर मां बेटी से करीब 2 लाख रुपए के गहने लूट ले गए. मां बेटी अपने रिश्तेदारी में से शादी समारोह से लौट रही थी और पुराना चुंगी क्षेत्र में बस का इंतजार कर रही थी. दो बदमाश मां बेटी को बातों में लगाकर सुनसान जगह पर ले गए और कट्टे व चाकू का डर दिखाकर गहने, नकदी और मोबाइल लूट ले गए और हाथ मुंह बांध दिए. तीन दिन पुरानी इस घटना को लेकर पीड़िता ने अब बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है.
बयाना कोतवाली थाने के एसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गढ़ी बाजना थाना इलाके के गांव कोड़ापुरा निवासी सुआदेवी पत्नी पूरन गुर्जर ने मामला दर्ज कराया है. उसने रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी 11 साल की बेटी सोनम के साथ भाई की पुत्री की शादी में करौली के गुड़ला पहाड़ी कांशीराम पुरा गई थी. वहां से 24 अप्रैल को वापस ट्रेन से बयाना आई. बयाना के लाल दरवाजा पुरानी चुंगी के पास वो और उसकी बेटी दोपहर करीब 1 बजे गांव कोड़ापुरा जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ी थी. इसी दौरान वहां पर दो व्यक्ति आए और उनसे गांव का नाम पूछकर गांव में अपनी रिश्तेदारी बताई.
देखें: स्कूल से घर लौट रही शिक्षिका को बदमाश ने किया अधमरा, गहनों को लूट हुआ फरार
उन्होंने बताया कि बदमाश करीब आधा घंटे तक महिला से इधर-उधर की बातें करते रहे. बस का इंतजार करते हुए काफी टाइम हो गया तो दोनों बदमाशों ने कहा कि बस थोड़ा आगे मिलेगी. बदमाशों की बातों में आकर दोनों मां- बेटी उनके साथ पुरानी चुंगी से थोड़ा आगे चली गईं. सुनसान रास्ता देख दोनों बदमाशों ने चाकू-कट्टे निकाल लिए और पहने हुए सोने के जेवर देने को कहा. विरोध करने पर बदमाशों ने मारने की धमकी दी. महिला ने बताया कि इसके बाद बदमाश उसके पहने हुए सोने की झुमकी, दो अंगूठियां और मंगल सूत्र आदि करीब दो लाख कीमत के गहने, 2200 रुपए की नकदी और मोबाइल फोन को लूट ले गए. आरोपी मां-बेटी के हाथ व मुंह बांधकर सुनसान रास्ते में छोड़ गए.
एसआई सिंह ने बताया कि थोड़ी देर बाद वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर चालक ने दोनों मां बेटी के हाथ मुंह खोले और उन्हें उनके गांव पहुंचाया. पीड़िता और उसकी बेटी घटना से घबरा गई. उन्होंने पूरी घटना परिजनों को बताई. पीड़िता ने परिजनों के साथ शुक्रवार शाम को बयाना थाने में मामला दर्ज कराया. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. घटना की जांच और बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.