बहरोड़: जिले के मांडण थाना इलाके के महतावास गांव में हथियार बंद बदमाश ज्वेलर से लाखों का माल लूटकर कर फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश हत्थे नहीं चढ़े. पुलिस इस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है.
मांडण थाना प्रभारी रामकिशोर ने बताया कि कस्बे के अनिल सोनी अपनी दुकान के लिए महतावास गांव जा रहे थे. वे जैसे ही गांव में घुसे, पीछे से आए बदमाशों ने पिस्टल लगाकर गहनों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कराई. इधर, पीड़ित ने मांडण थाने में पहुंच कर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पीड़ित अनिल ने बताया कि वह सुबह 11 बजे अपने गांव से दुकान पर जा रहा था, जैसे ही गांव के पास पहुंचा तो अचानक से गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल लगा दी और सोने चांदी से भरा बैग लूट ले गए.
पढ़ें: मालिक ने नौकरी से निकाला तो मालकिन पर हमला कर लूटे 25 लाख, मास्टरमाइंड सहित दो गिरफ्तार
बदमाश भागे हरियाणा की ओर: पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है. आपको बता दें कि चार साल पहले भी बदमाशों ने मांडण कस्बे में ज्वेलर से लूट की वारदात को अंजाम दिया था.